* गुजरात फिर से नंबर १
* ध असोसिअट चेंबर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडसट्रीज इन इण्डिया के सर्वे के मुताबिक |
* देश में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट में गुजरात के बाद कर्णाटक |
* यूनाइटेड नेशन २३ जून २०१० के अवार्ड के बाद ये है दूसरी सफलता : " नरेन्द्र मोदी के गुजरात आने से गुजरात को वाकई में बहुत ही फायदा हुवा है जिस तेजी से गुजरात प्रगति कर रहा है वो काबिले तारीफ है ,आज गुजरात देश में हर बात में अव्वल है उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही है क्यों की नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने से पहले कोई गुजरात को जानता तक नहीं था आज गुजरात के चर्चे हो रहे है देश विदेश में फिल हाल ही एक अवार्ड गुजरात को मिला था और अब देश में सभी राज्यों में इन्वेस्टमेंट में नम्बर १ बना गुजरात |"
" ये सर्वे की जानकारी के मुताबिक ये जानने को मिला है की " फिल हाल गुजरात १३.३५ लाख करोड़ के १४५५ प्रोजेक्ट के साथ देश में सबसे आगे है और वही पर कर्णाटक दुसरे नंबर पर याने ९.१ लाख करोड़ के १५२८ प्रोजेक्ट के साथ है यहाँ पर गौर किया जाये की गुजरात अब ऑटो इंडसट्रीज हब बनता जा रहा है जैसे की नेनो के बाद मारुती,अतुल ऑटो ,फोर्ड जैसी कम्पनियां आ रही है वो भी करोड़ों के इन्वेस्टमेंट के साथ ..|"
* यूनाइटेड नेशन २३ जून २०१० के अवार्ड के बाद ये है दूसरी सफलता :
" गुजरात को फिल हाल ही में मिला है " यूनाईटेड नेशन का " improving transparency ,accountability and responsive " के तले अवार्ड यहाँ गुजरात २ पायदान पर था और ये अवार्ड भारत देश में सिर्फ और सिर्फ गुजरात राज्य को ही मिला है " better manangment और better public service के लिए , और आज गुजरात इन्वेस्टमेंट भी नंबर १ बना पुरे देश में | "
" नरेन्द्र मोदी ने वाकई में आते ही गुजरात की शकल ही बदल दी है और यही है आज का सबसे चर्चा का विषय जहाँ तक गुजरात की जनता कहे रही है की ये नरेन्द्र मोदी और गुजरात के बारे में गलत अफवाए फ़ैलाने वालों के लिए एक सनसनित जवाब है की देखो ये है गुजरात ..और ये है नरेन्द्र मोदी का काम |"
बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है.
ReplyDeleteSahmat
ReplyDeleteसवाल-जवाब की सिलसिला बहुत अच्छा रहा।
ReplyDelete--
पितृ-दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
Commendable job done by Honble Modi CM, Gujrat. Best wishes to keep it up.
ReplyDeleteUKSrivastava
वाह! बहुत बढ़िया लगा ! उम्दा पोस्ट!
ReplyDeletetah dil se dhanyawad aa sab ka
ReplyDelete