""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Saturday, March 26, 2011

" कुछ अच्छे ब्लॉग, मेरी नजर से - भाग २ "


" अच्छे ब्लॉग की सूचि,  आपने भाग १ में पढ़ी ..तो लीजिये अब इस का भाग २ लेकर हम आ गये है , दमदार ब्लॉग ..अच्छी रचना ...गजल ... और बहुत कुछ |"

" भाग १ को आप सभी ने बहुत ही पसंद किया इस बात के लिए आप सभी का मै सुक्र्गुजार हु ...तो क्या आप भाग २ के लिए तैयार है ...? ..तो ये रहे कुछ अच्छे ब्लॉग ,मेरी नजर से |"

" शुरुवात करते है हंसी के धमाकों से ..क्यों की ये महासय है ही बड़े निराले ..ये खुद ही कहते है की हस्ते रहो ..और ये हसंते भी है और हँसाते भी है ..और इनका नाम है "राजीव तनेजा " ये नामी हस्ती को आप  पढ़ सकते है उनके इस ब्लॉग पर ...|"

                                         http://hansteraho.blogspot.com/  पर ..अगर हँसते  रहेना ही है, तो पढ़ना जरूर |

  *  नज़्म, शेर ..शायरी के लिए :

                  " अच्छी शायरी अच्छी रचना ...किसको अच्छी नहीं लगती ? अरे कुछ अलग अंदाज़ है इनका ..एक से एक बेहतरीन रचना ..आप खुद ही पढ़े " रानी विशाल जी " के ब्लॉग पर ... उनके ब्लॉग की लिंक है ....|

                                        http://kavyamanjusha.blogspot.com/

                   " सोनल रस्तोगी जी " इनको आप पढ़ सकते है उनके इस ब्लॉग पर ...
                                        http://sonal-rastogi.blogspot.com/
                  " श्यामल सुमन सर " इनको पढ़ना एक अलग सा आनद है .. और खास बात ये है की ये एक अच्छे कवी तो है ही ..मगर उभरते कवियों को ...रचनाकार को हर दम सही सलाह भी देते है ...मुझे याद है एक बार इन्होने मुझे भी सही दिशा दिखाई थी ..और समजाया था की अल्फाज़ क्या है ? उसकी अहेमियत क्या है ? ..आज भी मुझे याद है उनके साथ हुवा मेरा वार्तालाभ ... |"
                 " इस महान हस्ती को ...और उनकी गहेराई  को आप पढ़े उनके इस ब्लॉग पर ...|"
   
                       http://manoramsuman.blogspot.com/ ..इन्हें जरूर से पढ़ना

                                      " अलग अंदाज़ के साथ पढ़ना है तो " श्याम उदय कोरी" जी को भी पढ़े ..इनका अंदाज़ निराला है ..और उस अंदाज़ को पढने आप यहाँ जाये |"

उनके ब्लॉग पर लिखा है जो दिल जीत लेता है आप खुद ही देखो और पढो "चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए / तुम झुकते नहीं, और मैं चौखटें ऊंची कर नही पाता !"


 " इनके ब्लॉग का लिंक है : http://kaduvasach.blogspot.com/

* कुछ हटके :

       लोकेन्द्र सिंह   :  http://apanapanchoo.blogspot.com/

      अख्तर खान " अकेला " :  http://yaadoankaaaina.blogspot.com/

             चन्द्र मौलेश्वर        : http://cmpershad.blogspot.com/

            डॉ. टी.एश.दराल   :  http://tsdaral.blogspot.com/


       * अंग्रजी फटके कुछ हटके :

          राम सिंह : http://maibolunga.blogspot.com/

संदीप शर्मा : http://mythsinindia.blogspot.कॉम/

स्वप्नील सिंह : http://behindsouls.blogspot.com/


                        " इन सभी को पढ़ना जरूर ..और ये भी देखना की अल्फाज़ को कितनी खूबसूरती से पेश करते है .. और हाँ बहुत ही जल्द लेकर आ रहे है पार्ट ३ जिसमे हम ब्लॉग को ३ विभाग में बांटेन्गे ... १) सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग ...२) चर्चित पोस्ट  ...३) ब्लॉग ऑफ़ ध  मन्थ .... तो क्या आप तैयार है ?
...फिर मिलेंगे पार्ट ३ में तब तक के लिए अलविदा दोस्तों |"

"कुछ अच्छे ब्लॉग मेरी नजर से - ब्लॉग सूचि " पार्ट १ को आप इस लिंक पर पढ़ सकते है...

             http://eksacchai.blogspot.com/2011/03/blog-post_04.html 

अगली बार १) सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग

                    २) चर्चित  पोस्ट

                    ३) ब्लॉग ऑफ़ ध मन्थ ...... देखते है कौन ये ख़िताब लेकर जाता है ...किसकी पोस्ट चर्चित होती है ...और किसका ब्लॉग बनता है ब्लॉग ऑफ़ ध मन्थ .... :)))))
     
  

Wednesday, March 16, 2011

रिश्वत ..रिश्वत और बस्स रिश्वत |


 " इस रिश्वत की दुनिया मे, बच्चे का जन्म होते ही रिश्वत की शुरुवात होती है, और जब वो बच्चा बुजुर्ग होकर मरता है तब भी रिश्वत का साथ तो होता ही है ,इस रिश्वत की दुनिया मे आप कोई भी काम करने जाओ आप से पहले रिश्वत वहां पहुँच जाती है ,है न कमाल की बीमारी जो हर जगह फैली हुई है यहाँ तक की जन्म के प्रमाण पत्र मे भी रिश्वत और मृत्यु के प्रमाण पत्र मे भी रिश्वत|"

* रिश्वत ने कर दिया " प्रजा तंत्र को खोखला | 
                                                      " रिश्वत नामकी गंदगी से आप जितना भी भागना चाहो भागो मगर ये
बीमारी आपका पीछा नहीं छोडती है क्यों की हम भारतवासीयोने रिश्वत की बीमारी को अपनी जिन्दगी मे  बुन लिया है और इस बीमारी के हम लोग आधीन हो गए है ..रिश्वत प्रथा ..आपको ऐसे भी लोग मिलेंगे जो रिश्वत के बारे मे यही कहेंगे की भाई प्रजातंत्र मे ऐसा होता ही है , मगर सच्चाई ये है की इस रिश्वत ने दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र को ही खोखला कर दिया है और ये बात को दुनिया के सामने साबित कर दिखाया की अगर "आप मे इस देश के अधिकारीयों को रिश्वत देने की क्षमता  है तो आप ... भारत देश मे कुछ भी कर सकते हो ..आपका नामुमकिन काम भी, मुमकिन हो जायेगा क्यों की इस देश मे इमान से भी कई ज्यादा बड़ी है रिश्वत |"

* दिखावा बंध करो |
          " लगे रहो मुन्नाभाई " फिल्म मे एक बुजुर्ग जब रजिस्टार के सामने रिश्वत के खिलाफ अपने एक एक कपडे उतारता है तो उस बुजुर्ग के समर्थन मे हर कोई सीटी और तालियाँ बजाता है और ये दिखावा करता है की हम भी यार रिश्वत के खिलाफ है मगर वही इन्सान फिल्म पूरी होने के बाद वापस खुद रिश्वत की दुनिया मे " रिश्वत " लेता और देता है ,क्यों की जिंदगी का हिस्सा है रिश्वत जब हम लोगों के दिमाग मे यही है की बस्स रिश्वत देने से ही काम होगा तो फिर रिश्वत का विरोध करने की बात तो दूर रही | हम सिर्फ उस हारते हुवे रजिस्टार को देखकर खुश होने वालो मे से एक है ..क्यों की हम मे वो बुजुर्ग बनने की हिमत नहीं है और यही आज की सच्चाई है |"

"रिश्वत लेना और देना कोईअपनी माँ के पेट से सीखकर नहीं आते ...मगर हम लोग ही सिखाते है  उन्हें रिश्वत " लेना " और "देना " ..हर कोई अपने बच्चो को सिखाता है की सच बोलना चाहिए ..झूठ का विरोध करना चाहिए ..सच का साथ देना चाहिए तो फिर अगर आप सच्चे है तो ये रिश्वत क्यों देते है ? या बच्चो के सामने सिर्फ दिखावा है हमारा ,हमारे ही बच्चे कल बड़े हो जायेंगे और जब हम से इ पूछेंगे की " आपने तो हमे सच का साथ देना सिखाया था ...झूठ का विरोध करना सिखाया था ..फिर आप खुद क्यों झूठ की बुनियाद पैर खड़े है ? ...तो सायद इस बात का जवाब हमारे पास नहीं होगा ..क्यों की आनेवाली पीढ़ी बहुत ही तेज़ है ,अगर आपके पास जवाब है और आप अपने बच्चो को गलत सिखा रहे हो तो फिर सायद मेरा कहेना आपको उचित भी न लगे |"

   " इस रिश्वत की प्रथा को अगर रोकना है और हमारे बच्चे हमे ही अपना आदर्श माने ऐसा करना है तो हम पहले खुद इस बात का विरोध करे और इस रिश्वत की बीमारी से दूर रहेकर इस के खिलाफ खुद से ही जंग की सुरुवात करे |"

" इस रिश्वत ने देश का ...आपका ...और आपके बच्चो का भविष्य ही बिगाड़ दिया है ..सो जागो .और रिश्वत के खिलाफ हो जाओ ..अगर अपने आप में विस्वास है की आप सच्चे है ..|"

कृपया  :

       " ये पोस्ट "जनजाग्रति अभियानतले" प्रकाशित की है |"


Friday, March 4, 2011

"कुछ अच्छे ब्लॉग- मेरी नज़र से |"... ब्लॉगसुची |

                                                 " समंदर जैसी ब्लॉग की दुनिया में हम क्या पढ़े और क्या नहीं ?... और इसी परेशानी को हल करने के लिए हमने ये प्रयास किया है... ऐसे ब्लॉग की सुची को आपके सामने रखते है जिसमे आपको रचना ..ग़ज़ल ...व्यंग ..और अच्छी लेखनीवाले ब्लॉग पढने मिलेंगे |"

       " सबसे पहले कुछ ऐसे ब्लॉग जिनसे आप सीख सखेंगे की लेखनी कैसी होनी चाहिए |"

* समीर लाल 


* अविनाश वाचस्पति मुन्नाभाई 


* शरद कोकास


* अजयकुमार झा


               # ग़ज़ल ...नज़्म ..शायरी के लिए इन्हें पढ़िए |"

                                    * लता हया
                                       http://latahaya.blogspot.com/

                                   * नासवा साहब
                                      http://swapnmere.blogspot.com/ 

                            * हरकीरत " हीर" 
                             http://harkirathaqeer.blogspot.com

                            * शास्त्रीजी

                             http://uchcharan.blogspot.com/   

:::: इन सभी से कुछ हटके चाहिए तो यहाँ जाइये ..समाज ...पोलिटिक्स ... पर करार प्रहार

* मिथिलेश दुबे
  http://mithileshdubey.in/

* सिद्धार्थ मुरारका
  http://themissionjustice.blogspot.com/

* प्रतिभा बाजपाई
  http://pratibhaba-bhgwanbharose.blogspot.com/

* अनिल पुसदकर
  http://anilpusadker.blogspot.com/

                             कंप्यूटर की जानकारी चाहिए तो यहाँ जाइये

                                 * http://hindi2tech.com/

             " अगली बार आपको मिलेंगे और भी ऐसे अनेक ब्लॉग की लिंक ...जो जानकारी भरे हो .. इंतज़ार कीजियेगा ... कुछ काबिल ब्लॉग ..कुछ अच्छे ब्लॉग ..कुछ पढ़ने जैसे ब्लॉग ... तब तक के लिए अलविदा ....|"  

Tuesday, March 1, 2011

" फेसबुक के बादशाह और उनके स्टेटस - बक बक नामा |"


"फेसबुक के बादशाहों  का स्टेटस क्या कहेता है ? अरे काफी मजेदार है, जिनमे कही दर्द तो कही ख़ुशी ..तो कही ज्ञान भरा है कुछ स्टेटस पढकर लगता है की इनके पास से हंसी की फैक्ट्री है, जिनमे से सिर्फ हंसी का ही प्रोडकशन हो रहा हो,कोई भी दर्द को मामूली बना देते है और गम भुलाकर हसने को मजबूर कर देते है |"

               " आईये देखते है क्या कहते है ये बादशाह लोग |"

    " सबसे पहले आते है "जोगीरा बाबा " |ये हर दम "सा रा रा रा " ही बोलते है ,आज कल बहुत ही खुश है, अरे यार होली आ रही है ..इनसे आजकल मांगो वो मिलता है | आजकल उनके कंप्यूटर में एक ही गाना १०८ बार बज रहा है ,वही गाना यार " नदियाँ के पार " फिल्म का ..मैंने भी इनसे कुछ माँगा था ..बड़े दिलवाले है,मैंने कहा था न की जो भी मांगोगे मिल जाता है... मैंने कहा 
की मै आपके इस गाने के साथ और एक गाना भी बजाऊंगा फिल्म " शोले "का ..तो डांटकर बोले "अरे 
तुलशीभाई ,आप को तो मै मना कर ही देता मगर ..ये बसंती को मै मना नहीं कर सकता"..और मेरी बसंती अपना टाँगा लेकर निकल पड़ी है आजकल सिर्फ और सिर्फ "जोगीरा बाबा " का आशीर्वाद लेकर आप भी जाओ उनके दर्शन कर लो ...अरे मैंने उनका असली नाम बताया की नहीं ." अजय कुमार झा "उर्फे  
"बाबा जोगीरा " बोलो ........ सा रा रा रा | वो क्या कहते है देखो |"

• अजय कुमार झा



केकर है इश्टाईल रे जुलमी , केकर रे इश्माईल ,
और कौन है दुनु के जालिम नज़र से घाईल ...
जोगीरा सारारारारारा , जोगीरा सारारारारारारा ,
इश्टाईल रे इश्टाईल , इश्माईल रे इशमाईल ...

• अजय कुमार झा


लडकपन जाने को है , जवानी आने को है ,
जो तेरा प्रेम है सच्चा , जोगनिया मिलेगी बच्चा .
जोगीजी बाह जोगी जी , जोगी जी बाह जोगी जी ..
और कहते है चिपक के बैठो ....बोलो सा रा रा रा |"


इनको और अधिक पढ़ना हो तो  http://ajaykumarjha1973.blogspot.com/ 

    " इस लिंक पर जाना हाँ ...क्यों की इनके पास हँसाने का iso सर्टिफिकेट है |"

                           " अब देखते है "गौतम जी" के स्टेटस को , काफी दिलचस्प लिखा है इन्होने देखो और पढो उनको स्टेटस .. आप का भी इसे कॉपी करने का मन हो जायेगा जनाब |"

 • Gautam Rajrishi



एक मुद्दaत से हुए हैं वो हमारे यूँ तो चांद के साथ ही रहते हैं सितारे, यूँ तो तू नहीं तो न शिकायत कोई, सच कहता हूँ बिन तेरे वक़्त ये गुज़रे न गुज़ारे यूँ तो राह में संग चलूँ ये न गवारा उसको दूर रहकर वो करे ख़ूब इशारे यूँ तो नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर हाँ, तेरे ज़िक्र से कुछ शेर सँवारे यूँ तो |"

                             " है न बढ़िया स्टेटस .........अब देखते है "विशाल तिवारी" जी का स्टेटस ..ये भी एक JOURNALIST  ही है ..मगर जुड़े हुवे है शिक्षण जगत से |"

• Vishal Tiwari



  शिक्षक वह होता है, जो कभी भी सही जवाब नहीं देता है, लेकिन हमेशा सही प्रश्न पूछता है।

                    " क्या है आपके पास इस स्टेटस का जवाब ? अगर आपको और भी इनको पढ़ना है तो
http://indiapolicyfoundation.com/ पर क्लीक करो |"

          अच्छा, "शेखर" की बारी है अब ..ये जिन्दा दिल इंसान की जिन्दा दिली देखो ..बहुत ही साफ़ साफ़ लिखनेवाला है ये लड़का ..देखो वो क्या कहेता है |"

 • Shekhar Suman



तुम को देखा तो नहीं है लेकिन
मेरी तन्हाई में
ये रंग-बिरंगे मंज़र
जो भी तस्वीर बनाते हैं
वह तुम जैसी है |"

                                       " इनको आप http://nayabasera.blogspot.com/  पर पढ़ सकते है |"

   " रेडिओ और आयपोड के जरिये जिंदगी को बखूबी पेश करनेवाली "श्रीमती शुषमा अगरवाल" ..न जाने क्यों मगर ये स्टेटस मुझे बहुत ही उम्दा लगा ..आप भी देखिये और पढ़िए इस स्टेटस को देखिये आईपोड और रेडिओ में फर्क क्या है ?"

• Sushma K K Agrawal



"जिन्दगी कोई आईपाड नहीं है जिसमें अपनी पसंद के हिसाब से गाने सैट हो जाएँ. बल्कि यह रेडियो की तरह है जिसमें हमें उसकी फ्रीक्वनसी के हिसाब से सामंजस्य बैठाना होता है|"

     " अब पढ़ते है "अंजुल "को ....... बहुत कुछ कहेता है इनका स्टेटस हम इंसानों को |".

• Anjule Elujna



इनसान की परिभाषा- ऐसा बुद्धिमान जीव जो पहले पेड़ों को काटता है , फिर उससे कागज बनाता है और उन्हीं कागजों पर लिखता है ' सेव द ट्री '- मधुर भंडारकर

      " और ये " श्रीमती प्रतिभा जी" की पोस्ट ..आंख खोल देती है ..इसे पढो तो जरा ....पूरी पोस्ट नहीं है मगर अंश है |"

 • प्रतिभा वाजपेयी   



महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध


पिछले दिनों मैं कानपुर में थी। हफ्तों गुजर जाते थे और वहां के पेपर के मुखपृष्ठ पर कोई राष्ट्रीय समाचार नहीं आता था। सभी मुख्य समाचार अपराधों और खासकर महिला अपराधों से जुड़े होते थे। कई बार ऐसा होता था कि चाय पीते समय पेपर परे सरका देती क्योंकि समाचार पढ़कर और समाचार के ऊपर छपी फोटो देखकर मन क...

         " आप इन्हें पढ़ सकते है यहाँ http://pratibha-bhagwanbharose.blogspot.com/  पर ..इस को तो पढ़ना ही ...|"

        " आखिर में मुझे मिली एक कमेन्ट जो दी गयी है .......

श्याम कोरी 'उदय' ‎...



                         सच ! मुर्दों के शहर में, भूतों की हुकूमत है
                          न जीने की चिंता है, न मरने ठिकाना है !

              " चलो दोस्तों, अब मुझे बताओ की कैसी लगी ये मेरी पोस्ट ?...अगली बार आपको मिलेंगे और भी मजेदार स्टेटस ....तब तक आप तय करो की इन में से कौनसा स्टेटस अच्छा है |"

अच्छी पोस्ट लगी हो तो , हम कुछ कहे ..........

      " भैयाजी इश्माइल ....बोलो  " सा रा रा रा  "

            


" ऐसे ही मजेदार स्टेटस आपको कुछ कुछ दिनों के अंतराल में पढने को मिलेंगे ..और आप ही तय करना की कौन है फेसबुक का बादशाह तब तक के लिए अलविदा दोस्तों .....|"