""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Thursday, September 19, 2013

नरेंद्र मोदी या कोंग्रेसी मोढ़वाढ़िया कौन झूठा ? ( सबूत देखिये तय कीजिये )


काँग्रेस के अर्जुन मोढ़वाढ़िया ने खो दिया है मानसिक संतुलन ? ... शायद भाजपा के बाबूभाई बोखिरिया से मिली करारी हार से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है ..

ये वही गुजरात कॉंग्रेस का नेता अर्जुन मोड़वाधिया है जो जिंदा लोगो को श्रद्धांजलि दे देता है आपको याद है रुस्तम ए हिन्द " दारासिंह " 

·        *  नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे है ऐसा मोढ़वाढ़िया ने कहा
·        * मोढ़वाढ़िया ने कहा जामनगर सैनिक स्कूल का उदघाटन 1964 मे हुवा था
·        *  रेवाड़ी मे सैनिक रेली मे मोदी जी के द्वारा कहा गया था की जामनगर सैनिक स्कूल मे वो पढ़ना चाहते थे मगर उनके पास फीस के 2 रुपये नहीं थे
                   
              *** पढ़िये इसके एक ओर झूठ को सबूत के साथ 

**अब देखिये “काँग्रेस के अर्जुन मोढ़वाडिया ने क्या कहा है ?

काँग्रेस के अर्जुन मोढ़वाडिया ने आज कहा की मोदी के जन्मदिवस १७ सितम्बर को "फेकू दिवस" के तौर पर मनाना चाहिए क्योकि मोदी ने रेवाड़ी में पूर्व सैनिको की रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था की मै जामनगर जिले के बालाचढ़ी सैनिक स्कुल में सिर्फ इसलिए दाखिला नही ले सका क्योकि मेरे पास प्रास्पेक्टस के लिए २ रूपये नही थे ..ये सैनिक स्कुल कांग्रेस की भारत सरकार के पीएम लालबहादुर शाश्त्री के समय में 1964 में बनी थी और इसमें प्रवेश फ्री में मेरिट के आधार पर होता था और इसके कोई फ़ीस भी नही है | मोदी का इस सैनिक स्कुल में प्रवेश की उम्र 1961 में ही पूरी हो गयी थी जबकि इस स्कुल का उद्घाटन 1964 में हुआ था ..मोदी का इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है "

अब सच्चाई पर आते है :-
*****************

मित्रो, आप सैनिक स्कुल बालाचढ़ी की बेबसाईट पर वीजीट करेंगे तो देखंगे की साईट पर साफ़ साफ़ लिखा है की इस स्कुल की स्थापना 1961 में हुई है ये रहा साईट


 [अर्जुन झूठवाडिया अब ये मत कहना की मोदी ने केंद्र सरकार से कहकर साईट में स्थापना का वर्ष की चेंज करवा दिया ]


*** अब दुसरे मुद्दे की बात करते है ...

मोदी जी की उम्र १ जुलाई 1961 के दिन १० साल 7 महिना 14 दिन थी और सैनिक स्कुल की साईट के अनुसार कोई भी बच्चा क्लास 6 में १० से ११ साल के बीच और क्लास ९ में १३ से १४ साल का होना चाहिए |




 किस आधार पर कह रहे हो की मोदी जी की उम्र १९६१ में पूरी हो चुकी थी ??

*** अब तीसरे मुद्दे की बात करते है


ये मानसिक विछिप्त और सत्ता के लिए तडपता कोंग्रेसी झूठवाडिया ने कहा की सैनिक स्कुल में प्रवेश फ्री में होता है ...

ये रहा फीस स्ट्रक्चर  : सैनिक स्कूल बालाचड़ी ,जामनगर , गुजरात 


          जब मैंने सैनिक स्कुल में फोन करके पूछा की क्या कभी भी इस स्कुल में प्रवेश और प्रास्पेक्टस मुफ्त में दिया जाता था तो उन्होंने कहा की स्थापना के बाद कभी भी इस स्कुल में मुफ्त में प्रवेश नही दिया गया है ..साईट पर दिए गये नम्बर पर आप खुद फोन करके पूछ सकते है |

* * ये रहा लिंक जिसमे फ़ीस स्ट्रक्चर दिया गया है

क्लिक करे फीस स्ट्रक्चर देखे 

***  कोंग्रेसी अर्जुन मोढ़वाढ़िया इस से पहले भी झूठ बोल चूका है
ये रहे इस बात सबूत जिसे पूरे विश्व ने देखा था
चलो ये भी देख लो





[पोस्ट की विषय वस्तु मित्र मुकुल जानी के गुजराती पोस्ट से ली गयी है .. ]

::: 
:: 

7 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - शुक्रवार - 20/09/2013 को
    अमर शहीद मदनलाल ढींगरा जी की १३० वीं जयंती - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः20 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra





    ReplyDelete
    Replies
    1. दर्शन भाई दिल से आपका बहुत बहुत आभार

      Delete
  2. बहुत अच्छे
    वाकई यह पोस्ट सच्चाई द्वारा लगाई गई है

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया सरिता जी

      Delete
  3. Replies
    1. ही ही ही अलबेला जी
      जय हिन्द
      वंदे मातरम

      Delete
  4. bahut badhiya jawab hai ye congressiyo ko....

    ReplyDelete

Stop Terrorism and be a human