" गुजरात मे शुरू होने जा रहा है " नमो टीवी " चेनल "
" मतदाता से सीधा संवाद होगा | "
" गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम से भाजपा शुरू करेगा " नमो चेनल "
" कॉंग्रेस द्वारा फैलाये झूठ को करारा जवाब देने के लिए नरेंद्र मोदी शुरू कर रहे है " नमो टीवी" जिसका फिलहाल टेस्टिंग चालू है औरअगले सप्ताह मे वो सम्पूर्ण रूप से चालू भी हो जाएगा भाजपा ने बताया की ये चेनल के द्वारा आप नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यो ,विकास ,एवम उनके द्वारा दिये गए भाषण और भाजपा की पत्रकार परिषद का प्रसारण किया जाएगा ताकि जनता से मोदी जी का सीधा संपर्क रहे सके सूत्रो ने बताया की इस चेनलमे भाजपा के राष्ट्रीय नेता के भाषण और मतदाता ( जनता )के आवाज़ को भी बताया जाएगा | "
" चेनल के लिए दो कंपनियो के साथ करार हुवे है और 4 बड़े अखबारो के साथ करार हुवे है जिसमे साउथ टेलीविज़न ग्रुप एशियानेट और साधना टीवी इस प्रोजेक्ट को टेक्निकल सपोर्ट दे रहे है जब की इस प्रोजेक्ट के इंचाज है "सौरभ दलाल " और अगर इस प्रोजेक्ट को सफलता मिलती है और जनता से सीधा संवाद होता है तो ये चेनल 24 घंटे का किया जाएगा और इलेक्सन के खत्म होने के बाद ये चेनल को बंद किया जाएगा क्यू की 2007 मे जब मोदी जी ने एक चेनल शुरू किया था "आईपी टीवी वंदे " कॉंग्रेस ने चुनाव पंच मे एक फरियाद की थी और चुनाव पंच ने कुछ नियंत्रण रख दिये थे चेनल पर | "
" पुष्कर बिल्डिंग ,प्रहलाद गार्डन के सामने एक बड़ा ही विशाल स्टुडियो भी बन गया है हलकी भाजपा ने ये नहीं बताया की ये चेनल 18 घंटे प्रशारीत होगा या 24 घंटे क्यू की इस चेनल का आयोजक भाजपा ही हैअगले दो दिन मे चुनाव पंच कोभी इस चेनल से अवगत किया जाएगा | "
" ये चेनल आपकोगुजरात के सबसे बड़े केबल टीवी नेटवर्क " जीटीपीएल " और " इन केबल पर देखने को भी मिलेगा | "
" जनता से सीधा संवाद ...मतदाता से सीधा संवाद भारत मे पहली बार होने जा रहा है एक ऐसा संवाद जहां से जनता आवाज़ उठा सकेगी और मोदी जी तक अपनी बात पहुंचा सकेगी और कॉंग्रेस जो झूठ फैला रही है उसका करारा जवाब इस चेनल के द्वारा जनता को सच बताकर किया जाएगा की ये देखो विकास ...| "
"नमो चेनल "को हमारी हार्दिक शुभकामनाए
" मतदाता से सीधा संवाद होगा | "
" गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम से भाजपा शुरू करेगा " नमो चेनल "
" कॉंग्रेस द्वारा फैलाये झूठ को करारा जवाब देने के लिए नरेंद्र मोदी शुरू कर रहे है " नमो टीवी" जिसका फिलहाल टेस्टिंग चालू है औरअगले सप्ताह मे वो सम्पूर्ण रूप से चालू भी हो जाएगा भाजपा ने बताया की ये चेनल के द्वारा आप नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यो ,विकास ,एवम उनके द्वारा दिये गए भाषण और भाजपा की पत्रकार परिषद का प्रसारण किया जाएगा ताकि जनता से मोदी जी का सीधा संपर्क रहे सके सूत्रो ने बताया की इस चेनलमे भाजपा के राष्ट्रीय नेता के भाषण और मतदाता ( जनता )के आवाज़ को भी बताया जाएगा | "
" चेनल के लिए दो कंपनियो के साथ करार हुवे है और 4 बड़े अखबारो के साथ करार हुवे है जिसमे साउथ टेलीविज़न ग्रुप एशियानेट और साधना टीवी इस प्रोजेक्ट को टेक्निकल सपोर्ट दे रहे है जब की इस प्रोजेक्ट के इंचाज है "सौरभ दलाल " और अगर इस प्रोजेक्ट को सफलता मिलती है और जनता से सीधा संवाद होता है तो ये चेनल 24 घंटे का किया जाएगा और इलेक्सन के खत्म होने के बाद ये चेनल को बंद किया जाएगा क्यू की 2007 मे जब मोदी जी ने एक चेनल शुरू किया था "आईपी टीवी वंदे " कॉंग्रेस ने चुनाव पंच मे एक फरियाद की थी और चुनाव पंच ने कुछ नियंत्रण रख दिये थे चेनल पर | "
" पुष्कर बिल्डिंग ,प्रहलाद गार्डन के सामने एक बड़ा ही विशाल स्टुडियो भी बन गया है हलकी भाजपा ने ये नहीं बताया की ये चेनल 18 घंटे प्रशारीत होगा या 24 घंटे क्यू की इस चेनल का आयोजक भाजपा ही हैअगले दो दिन मे चुनाव पंच कोभी इस चेनल से अवगत किया जाएगा | "
" ये चेनल आपकोगुजरात के सबसे बड़े केबल टीवी नेटवर्क " जीटीपीएल " और " इन केबल पर देखने को भी मिलेगा | "
" जनता से सीधा संवाद ...मतदाता से सीधा संवाद भारत मे पहली बार होने जा रहा है एक ऐसा संवाद जहां से जनता आवाज़ उठा सकेगी और मोदी जी तक अपनी बात पहुंचा सकेगी और कॉंग्रेस जो झूठ फैला रही है उसका करारा जवाब इस चेनल के द्वारा जनता को सच बताकर किया जाएगा की ये देखो विकास ...| "
"नमो चेनल "को हमारी हार्दिक शुभकामनाए
Dhanyawad......Good step, Ab congress kya karegi.Vidhawa vilaap shuru karegi.....National media kya karegi..........chhati kutegi or Marshiya gayegi ...congress ka hi marashiya gayegi.
ReplyDelete