१ लाख ८५ हजार ५९१ लाख करोड़ का चुना देश को लगाया और इस घोटाले की ओडिट करनेवाली केग, क्या आप जानते है ये "केग" क्या है ?
क्या आपने पढ़ा " केग " का रिपोर्ट ? आखिर क्या है केग के रिपोर्ट में ? यही उत्सुकता आज देशवासियों में फैली है ..तो आओ जाने केग के रिपोर्ट में क्या है और केग का असली रिपोर्ट क्या कहेता है ?
कोयले से चुना लगा दिया
" १ लाख ८५ हजार ५९१ लाख करोड़ का चुना लग गया भारत देश को वैसे कांग्रेस ऐसे काम में माहिर है भाई मगर देश को इस बार चुना लगाया वो भी कोयले से ...केग के रिपोर्ट ने साफ़ कर दिया की कांग्रेस सरकार ने अम्बानी ,टाटा ,जिंदाल जैसे उद्योगपतियो को ही फायदा करवाया है ..आखिर बिचारे गरीब जो है टाटा ,जिंदाल "
* केग का रिपोर्ट कभी झूठा नहीं होता है :
" केग के रिपोर्ट को कभी भी ठुकराया नहीं जाता है और देश के इस बड़े से बड़े घोटाले में फसे है बड़े पद पर याने प्रधानमंत्री मनमोहन जैसे जिम्मेदार लोग और उनकी ही गैर जिम्मेदारी की वजह से देश को लगा कोयले से चुना ....मगर कांग्रेस सरकार के कोयला मंत्री "केग" के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है ..क्यों भाई संतुष्ट क्यों नहीं हो ? वैसे भी अगर किसी को घोटाले पर " पी एच डी" करनी होतो कृपया कांग्रेस का संपर्क करे ..क्यों की उनको पता है घोटाले किस तरह और कैसे किये जाते है और घोटाले करने के बाद सबूत को मिटाना जरूरी है जो कांग्रेस सरकार जानती है की कैसे उन सबूतों को आग में नस्ट किये जाये | "
* हो रहा भारत निर्माण ..क्या इसी को कहते है ?
" केग के इस रिपोर्ट से सबसे ज्यादा परेशान होंगे हमारे प्रधान मंत्री मनमोहन क्यों की इस घोटाले पर सफाई देने के लिए फिर से उनको मुंह खोलना पड़ेगा ...ओह कितनी तकलीफ भरा काम है की मुंह खोलना पड़े खैर इतने पैसे खाए है तो थोडा बहुत मुंह खोलना तो पड़ेगा ना ...आज तक दुसरे भ्रस्टाचारी को बचा रहे थे अब खुद को बचाना है भाई वाकई में ये सरकार बहुत ही प्रगति कर रही है भाई ..पहले छोटा "सी डब्ल्यू जी " फिर धीरे धीरे बढ़ते बढ़ते कोयला घोटाला ...देश तरक्की कर रहा है भाई ....हर कदम पर उठते बुलंद कदम ...हो रहा भारत निर्माण | "
* केग को जानो : ये रहा केग का रिपोर्ट
http://saiindia.gov.in/english/home/Our_Products/Audit_Report/Government_Wise/union_audit/recent_reports/union_performance/12_13/Commercial/Report_No_7/Report_No_7.html
क्या आपने पढ़ा " केग " का रिपोर्ट ? आखिर क्या है केग के रिपोर्ट में ? यही उत्सुकता आज देशवासियों में फैली है ..तो आओ जाने केग के रिपोर्ट में क्या है और केग का असली रिपोर्ट क्या कहेता है ?
कोयले से चुना लगा दिया
" १ लाख ८५ हजार ५९१ लाख करोड़ का चुना लग गया भारत देश को वैसे कांग्रेस ऐसे काम में माहिर है भाई मगर देश को इस बार चुना लगाया वो भी कोयले से ...केग के रिपोर्ट ने साफ़ कर दिया की कांग्रेस सरकार ने अम्बानी ,टाटा ,जिंदाल जैसे उद्योगपतियो को ही फायदा करवाया है ..आखिर बिचारे गरीब जो है टाटा ,जिंदाल "
* केग का रिपोर्ट कभी झूठा नहीं होता है :
" केग के रिपोर्ट को कभी भी ठुकराया नहीं जाता है और देश के इस बड़े से बड़े घोटाले में फसे है बड़े पद पर याने प्रधानमंत्री मनमोहन जैसे जिम्मेदार लोग और उनकी ही गैर जिम्मेदारी की वजह से देश को लगा कोयले से चुना ....मगर कांग्रेस सरकार के कोयला मंत्री "केग" के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है ..क्यों भाई संतुष्ट क्यों नहीं हो ? वैसे भी अगर किसी को घोटाले पर " पी एच डी" करनी होतो कृपया कांग्रेस का संपर्क करे ..क्यों की उनको पता है घोटाले किस तरह और कैसे किये जाते है और घोटाले करने के बाद सबूत को मिटाना जरूरी है जो कांग्रेस सरकार जानती है की कैसे उन सबूतों को आग में नस्ट किये जाये | "
* हो रहा भारत निर्माण ..क्या इसी को कहते है ?
" केग के इस रिपोर्ट से सबसे ज्यादा परेशान होंगे हमारे प्रधान मंत्री मनमोहन क्यों की इस घोटाले पर सफाई देने के लिए फिर से उनको मुंह खोलना पड़ेगा ...ओह कितनी तकलीफ भरा काम है की मुंह खोलना पड़े खैर इतने पैसे खाए है तो थोडा बहुत मुंह खोलना तो पड़ेगा ना ...आज तक दुसरे भ्रस्टाचारी को बचा रहे थे अब खुद को बचाना है भाई वाकई में ये सरकार बहुत ही प्रगति कर रही है भाई ..पहले छोटा "सी डब्ल्यू जी " फिर धीरे धीरे बढ़ते बढ़ते कोयला घोटाला ...देश तरक्की कर रहा है भाई ....हर कदम पर उठते बुलंद कदम ...हो रहा भारत निर्माण | "
* केग को जानो : ये रहा केग का रिपोर्ट
http://saiindia.gov.in/english/home/Our_Products/Audit_Report/Government_Wise/union_audit/recent_reports/union_performance/12_13/Commercial/Report_No_7/Report_No_7.html
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाये और जानिए पूरी हकीकत को
http://saiindia.gov.in/english/home/Our_Products/Audit_Report/Government_Wise/union_audit/recent_reports/union_performance/12_13/Commercial/Report_No_7/chap_4.pdf
ये लिंक खोलो और जानो केग का रिपोर्ट क्या कहेता है ? हैरान हो जायेंगे आप ...
******* ** माफ़ करना दोस्तों हिंदी में भी ये रिपोर्ट उपलब्ध था मगर कल देर रात से वो गायब हो गया है वेब साईट से ..सायद कांग्रेस सरकार ने किया हो इसे गायब दबाव बनाकर क्यों की इस देश में ज्यादातर लोग हिंदी जानते है ..आपको वो देखना हो और पढ़ना हो तो वो भी है मेरे पास जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे की " चोर है मनमोहन सरकार "
और अगर आप पूछना चाहते है की आखिर हिंदी में ये रिपोर्ट क्यों हटाया गया वेब साईट से तो केग का पता और ईमेल पता ये रहा ...पूछो दोस्तों क्यों की इस देश की राष्ट्र भाषा हिंदी है अंग्रेजी नहीं ....
प्रधान निदेशक (आईएस एंड आईटी आडिट)
भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का कार्यालय
पाकेट-9, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,
नई दिल्ली - 110124
ईमेलः pdis@cag.gov.in
इस ब्लॉग में पढने लायक और भी है :
सलमान खुर्शीद गद्दार है क्या ? ( विडिओ के साथ सबूत )
फोटो साभार : कुरील जी
::;
::
:
:
tahe dil se shukriya " charcha manch " par sthan dene ke liye
ReplyDelete
ReplyDeleteभाई साहब कैग रिपोर्ट तो अब आई है हमारे डॉ .वागीश मेहता जी ने इसे पहले ही भांप लिया था एक लम्बी कविता लिखी थी साथ ही प्रधान मंत्री के इस वक्तव्य से सहानुभूति जतलाई थी -मेरे से हाथ मिलाने से किसी के हाथ काले हो जाएं तो मैं क्या कर सकता हूँ .मैं तो प्रधान मंत्री हूँ बेटरी चालित ,चार्जर इटली वाली मम्मी जी के पास रहता है .
मजबूरी साझी सरकार ,
हाथ में कोयले ,ऊखल में सिर ,
करेंगे मिलकर भ्रष्टाचार ,
चारा तो हम ही खायेंगे ,
करनी अपनी भुगतो यार केग का रिपोर्ट पढ़िए
( कोयला घोटाला )
ram ram bhai
रविवार, 19 अगस्त 2012
मीग्रैन और क्लस्टर हेडेक का भी इलाज़ है काइरोप्रेक्टिक में
sahi kaha aapne virendra bhai
ReplyDelete