Friday, September 30, 2011
" ध एंकर " .. एक इतिहास { विडियो देखिये }
" ध एंकर "
" सड रहा है इतिहास आज एक कोलोनी के गेट पर सरेआम जिसका इस्तेमाल बच्चे खेल कूद के लिए कर रहे है जिसके जतन के लिए सायद सरकार के पास वक़्त नहीं है | "
" बड़े बड़े जहाज को रोकनेवाला एंकर आज खुद पड़ा है ,ये एंकर को बनाया गया था सन १८४८ में एक विदेशी कम्पनी के द्वारा जो आज भी बिना अपनी चमक खोये पड़ा है ..जिस पर कही कोई गंज का दाग नहीं है चमकीला ये एंकर बड़ा ही खुबसूरत लग रहा है , तीसरी मंजिल से लिए गया ये विडियो देखिये ..मजा आएगा और उतनी ही नफ़रत सरकार के गैरजिम्मेदारी पर आएगी , कुछ भी हो मगर आज अहमदाबाद की एक कोलोनी की शान बन गया है ये एंकर | "
" विशाल एंकर का विडियो देखिये तो सही | "
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर ! शानदार प्रस्तुती!
ReplyDeleteदुर्गा पूजा पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/