Wednesday, September 21, 2011
व्यंग -"पप्पु हजारे और सरकार"(विडियो देखिएगा )
" अबे ,ये नन्हा " पप्पु हजारे" हमारी बेन्ड बजाएगा एक दिन ..एक अन्ना हजारे क्या कम था जो ये अब " पप्पु हजारे "आ गया है | " एक कांग्रेसी के कहने पर दूसरा कांग्रेसी भड़क गया " ये है कौन पप्पु हजारे ? और तेरी मनहूस जबान को लगाम दे हमारी बेन्ड आज तक भारत वर्ष में कोई बजा नहीं सका है, अरे जिसने मेरी शादी में बेन्ड बजायी थी आज वो भी रो रहा है |" .. " ऐसा कैसे हो सकता है | "..." आसान है ..आज तक हमने किसी को कुछ दिया है जो मै उसको पैसा देता | "..."अरे ओ ,मुली के पराठे मै यहाँ वो बेन्ड की बात नहीं कर रहा ..मै बात कर रहा हु आखरी वक़्त पर निकलते हुवे जनाजे की | "अपना सर खुजलाते हुवे कांग्रेसी ने कहा | "
"मुझे ये समज में नहीं आ रहा की जब लोगो ने "गाँधी" का साथ दिया तो "स्वतंत्र वीर" कहेलाये ..मग़र जब हमने "गाँधी" का साथ दिया तो लोग हमे ..... | " ...." आगे मत बोल ...आगे मत बोल ..बड़ा ही आसान जवाब है वो गाँधी देशी था ,मग़र ये बात छोड़ो और पप्पु हजारे के बारे में सोचो ..ये अब "अन्ना हजारे" से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है क्यु की अन्ना हजारे कभी सोनिया गाँधी और जहाँ पर कांग्रेस की सरकार है वहां पर दौरा नहीं करते है मग़र ये पप्पु हजारे ..हमारी लुटिया डुबोने चला है | " ..."सही कहा ..अरे जब गधे का बच्चा जन्म लेता है तो वो भी बड़ा खुबसूरत होता है ..मग़र जैसे जैसे वो बड़ा होता है ...उतना ही बदसूरत बन जाता है ..जैसे हमारी सरकार का हुवा है ...जब लोगों ने चुनकर दी सरकार तो खुबसूरत थी ..आज उतनी ही बदसूरत बन गई है | "..."एय गधे से तु तो हमारी तुलना मत कर |" ..." तेरी ही कहा मै मेरी भी गिनती इसी में कर रहा हु | "कांग्रेसी ने कहा " हां ... माँ कहा करती थी ..जैसी करनी वैसी भरनी | "
" पप्पु हजारे ने सिर्फ ००:४४ सेकण्ड ही भाषण किया मग़र भाषण सुनकर लोग हमे पीटने के लिए ढूंढ़ रहे है |"... "अरे अगर ऐसा ही हाल रहा तो पता है एक दिन दूसरी "तिहाड़ जेल "बनानी पड़ेगी | "..."वो भला क्यु ? "..."एक दिन हमे भी तो वही पर जाना है |"कांग्रेसी ने कहा " ये पप्पु हजारे कहेता है की " हाथी के आगे ...गधे के पीछे ..और इस सरकार के आगे पीछे कभी मत चलना ... हाथी सुंढह से उठाकर फेंक देगा ...गधा कभी भी लात मारेगा ..और ये सरकार कभी भी कही से भी आपके ऊपर हमला बोल देगी |"..."वाह ! सच तो कहा है ".... सभी कांग्रेसी चुप बैठ गए ..."ये तो बताओ की उसने अपने छोटे से भाषण में आखिर क्या कहा ऐसा भाई ..की लोग हमे पीटने के लिए ढूंढ़ रहे है .."सुनना है..तो ये ले सुन "...कहेकर ..एक विडियो प्ले किया .....
ये रहा "पप्पु हजारे" का भाषण
आप सब का बहुत बहुत सुक्रिया दोस्तों की आप सब ने मेरे व्यंग पात्र "पप्पु " को सफलता दिलाई ..आज "पप्पु "ये पात्र इतना लोकप्रिय बन गया है की दुसरे लेखक भी अपनी पोस्ट में " पप्पु " का सहारा लेने लगे है |
सुक्रिया दोस्तों
Labels:
अन्ना हजारे,
तिहाड़ जेल,
पप्पु,
राहुल गाँधी,
व्यंग,
सरकार,
सोनिया गाँधी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Stop Terrorism and be a human