" दोस्तों ऐसे न जाने कितने रुपये होगे जो हमारे बिच है मगर हम लोग उसे पहेचान नही पा रहे की वो असली है या नकली | इतिहास गवाह है की नकली चलन की वजह से राजा महाराजा का राज भी डूब गया है ,जरा इतिहास में जान्ककर देखना ...."मोअर्य " साम्राज्य इसका गवाह है |हमारी पुलिश सब कुछ जानती है मगर कुछ करती नही अगर करती तो क्या मजाल है इन नापकियो की ...वो अपने देश में नकली नोट गुसा ही नही पाते , मगर इसे अपना नसीब संजो की बदकिस्मती की हमारे देश में सब कुछ चलता है बस रिश्वत देते रहो ...अपने देश में जो गुनाह हो रहे है उसके जिम्मेदार ९९ प्रतिशत ये पुलिश्वाले ही है |"
" राजस्थान बॉर्डर , गुजरात बॉर्डर ऐसे नापा की तत्वों के लिए फेवोरित है |इसमे मर रहा है " आम आदमी " याने हम |सायद सरकार है इस की जिम्मेदार क्यों की कोई ठोस कदम नही उठा रही है सरकार और हो रहा है सफल पाकिस्तान अपनी गन्दी मुराद में की चलो तोड़ दे भारत की आर्थिक स्थिति को ,मई तो कहेता हु की महेरबानी करके अपनी अपनी जेब देखो कही ये आप तक पहुँच न गई हो ? ..... ये अगर ऐसा ही चलता रहा न तो, बैंक तो क्या आपकी ...,मेरी ,.......हम सब की .....जेब में होगी एक ..एक नकली नोट |"
" क्या आप तैयार है इसके लिए ?..अगर नही तो सोचो की हम सब ब्लॉगर भाई मिलकर ऐसा क्या कर सकते है,जिस से हम लोगो को जागृत कर सके |आओ दोस्तों हाथ से हाथ मिलाये ये हमारे देश का सवाल है |"
----- दोस्तों अगली पोस्ट में हम आपके सामने रखेंगे की नकली चलन की वजह से कैसे टूटी थी राजा महाराजा ओ की सल्तनत |
{ धन्यवाद गुजरात समाचार }
ladna to hoga hi...
ReplyDeleteआपको भाषायी शुद्धता का थोड़ा तो खयाल रखना ही चाहिये.
ReplyDeleteबहुत ही गंभीर मुद्दा है.
ReplyDeleteहर भारतीय को चाहिए की वो इन नापाक इरादों केरे ख़ात्मे के लिए स्वस्फूर्त अभियान चलाएँ.
- विजय
कल रायपुर में भी बंगलादेशी पकडाये नकली नोट के साथ . यह एक बहुत बड़ा षडयंत्र है . इसे क्षद्म युद्ध कहते हैं . जब आमने सामने नहीं लड़ सकते तो पीछे से वार करो
ReplyDeleteआपने सही मुद्दे को लेकर बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है! आजकल तो चारों और जालसाज़ी का काम होता है और इसी वजह से सभी को एतियात बरखनी पढ़ती है और आँखें खुली रखनी होती है ताकि हम मुश्किल में न पर जाए! नकली नोट बाज़ार में जिस तरह से फ़ैल रहे हैं हमें चौकन्या रहना पड़ेगा!
ReplyDeleteaapke nek iradon aur sarahniya koshishon ke liye badhai.
ReplyDeleteक्या कहें कुछ गद्दार अपने देश मे भी बैठे हैं इनका साथ देने जब तक हर नागरिक सतर्क नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा पोलीस भी इनके साथ ही है जब हर कोई भ्रष्ट है तो कैसे होगा ये सब?बहुत चिन्ताजनक स्थिती बनी हुई है आभार सचेत करने के लिये।
ReplyDeleteहर बार की तरह एक बार और आपने एक ऐसे मुद्दे को रखा जो की हमारे समाज और देश से जुडी़ हुई है। अगर देखा जाये तो इसका सफल होने का सबसे बडा़ राज हमारे यहाँ के लोगो की मिलीभगत है। नहीं ऐसा होना मुश्किल होता।
ReplyDelete" mere hosle ko buland karne ke liye aap sabka dil se sukriya ...ummid hai ki aap sab mere is kary me sahyog denge "
ReplyDeletedhanyawad,
----- eksacchai { AAWAZ }
http://eksacchai.blogspot.com
http://hindimasti4u.blogspot.com
हमें आगाह करने के लिए आभार। सही कहा आपने हमें सतर्क तो रहना ही चाहिए। अगर हम इतना भी करें तो इस लडाई में हम देश के गद्दारों के नापाक इरादों को कामयाब होने से रोक सकते है ।
ReplyDelete