"अपने पहले ही स्थापना वर्ष में दीवाना बना डाला "राजकोट की जनता " को ,जी हाँ , दोस्तों मै उसी "उमा वंशीय क्लब युवी" की बात कर रहा हु जिनके चर्चे आज राजकोट की जनता कर रही है ,अपनी अदभूत व्यवस्था के साथ शानदार पेशकश की है "क्लब यु वि " ने |"
*** " नवरात्री महोत्सव " क्लब यु वि "
** " क्लब यु वि " की विशेषता |
* " कुलदेवी माँ उमा वंशीय " ने बनाया ये क्लब |
पहेली बार एक साथ ३००० खेलैया खेल सके ऐसा मैदान |
१०००० लोग एक साथ बैठकर ले सके " नवरात्री "का आनंद |
फ़ूड ज़ोन ,....केंटिन ,....इन्टरनल पार्किंग ...और कड़क सिक्यूरिटी |
६०००० वाल्ट लाइन अरे साउंड सिस्टम |
**** मशहुर" सा रे गा मा " टी वी प्रोग्राम की "याशिका शर्मा " क्लब यु वी में |
" क्लब यु वि " के नवरात्री महोत्सव में जूनून दिलाया " सा रे गा मा " टी वि स्टार ,यसिका शर्मा ने ...ये वही टी वि स्टार है जिसके आवाज़ के दीवाने न जाने कितने लोग है |याशिका शर्मा ...ये नाम और उसकी आवाज़ दीवाना कर गई राजकोट के गरबा खिलाड़ी यो को ....इन के हकदार है " क्लब यु वि " ..... मशुर ऑर्केस्ट्रा ....और याशिका शर्मा की आवाज़ फ़िर क्या कहेना ? थिरकते पैरो को रोकना मुश्किल ...."याशिका "की सुरीली आवाज़ और" मशहूर ऑर्केस्ट्रा "....और उनको साथ दे रही थी "६०००० वाल्ट की साउंड सिस्टम " जो झूम ने को मजबूर करती थी सभी खेलैया को ...और दर्शक मज़ा लूट रहे थे ,और ....मन में अपने आप को कोस रहे थे की काश वो भी उन ३००० खेलैया में शामिल हो पाते |भांगडा ,...पंजाबी ,....हिन्दी,....गुजराती , गीतों की मानो " याशिका शर्मा " ने बारिश की राजकोट के गरबा प्रेमियों पर अपने सुरीली आवाज़ के साथ |
"** लो आ गई लोकप्रिय टी वि स्टार " उर्वशी धोलकीया " क्लब यु वि " में |**
" जी हाँ ! सबके दिल जितने वालो में से एक थी " उर्वशी ", राजकोट की जनता और खास तौर से" क्लब यु वि" से प्रभावित हुई थी " उर्वशी " ...जिन्हों ने कहा की " क्लब यु वि " जैसी शानदार व्यवस्था उन्हों ने देखि नही है कही |वो यहाँ आई थी , सिर्फ़ "गरबा" खेलने ....|" " दोस्तों सबसे प्रभावशाली रहा " मैदान पर बनाया गया कुलदेवी माँ उमा का मन्दिर "|जिसकी पूजा अर्चना का सामूहिक अधिकार था |नवरात्री ८ के दिन को भला कौन भूल सकता है ......सुंदर सजाई थाली में पूजा का सामान लेकर हर कोई " क्लब यु वि "की ओर बढ़ता जा रहा था सबके सफ़ेद ड्रेस से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे धरती पर पुरा आसमान चाँद के साथ .....चांदनी बिखेरकर " माँ उमा " की आरती उतरने आ गया हो ....वो पल ...वो लम्हा भला कौन भूल सकता है , एक साथ २०००० से अधिक लोग उतार रहे थे "माँ उमा की आरती " ....दोस्तों ये ऐसा माहोल था जहाँ तय था माँ उमा का आना ...|"
" इस " क्लब यु वि " का इरादा नेक है ...की समाज के लोग एक दुसरे से मिल सके | क्लब के कुछ नाम यहाँ पर दिए है पर ये बहुत ही कम नाम है ...कुछ नाम ऐसे है जो किताबो में बंद है ...मगर उनकी और उनके कार्य की तारीफ जितनी भी करे कम है दोस्तों |"
इस प्रोग्राम को चार चाँद लगानेवाले उन सभी मेंबर को सलाम करने को जी चाहता है ,बहुत ही उम्दा आशय के साथ आए "क्लब यु वि " को सलाम ..............|"
" दोस्तों , " योगेश भुवा" भी यही" क्लब यु वि "से है जिसने ..न दिन देखा , न रात देखि ..देखा तो सिर्फ़ इस उम्दा कार्य को सफल करने का ही ख्वाब देखा था .......आज मै उसे उसकी और क्लब यु वि की कामयाबी पर बधाई देता हु ,और दुवा करता हु " माँ उमा " से की " हे माँ हम ऐसे ही कार्य करे जिस से उन गरीब लोगो के बच्चो का भी फायदा हो ..जैसा की "क्लब यु वि " ने भेदभाव नही रखा था ....चाहे वो अमीर हो या गरीब ....इस क्लब में सब एक समान |"
"दोस्तों क्या आप बधाई देना चाहते है " क्लब यु वि " को ?...जानिए उन मेंबर को आइये .....
** बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर :
श्री अरविन्दभाई कन्सागारा
श्री मौलेशभाई उकानी
श्री महेंद्रभाई फडदु
श्री भूपतभाई पान्चानी
श्री शैलेशभाई माकडिया
श्री जीवनभाई पटेल
श्री जवाहर मोरी
श्री m.m पटेल
श्री मनसुख भाई टिलावा
श्री स्मित कनेरिया
श्री कान्तिभाई घेटिया
------------------------------------ ------------------------------------------------------------
" क्या आप सब " माँ उमा वंशीय " के इस " क्लब यु वी " को बधाई देना चाहते है ?
plz note the number :
०९८२५० ७५२४१ श्री योगेश भाई
०९८२४२ ३७०१४ श्री कान्ति भाई
0९८२४० २८७२४ श्री सुरेश भाई
०९८२४२ १०८९८ श्री महेंद्र भाई
" राजकोट की जनता को रहेगा इंतज़ार अगले साल का.....और इंतज़ार रहेगा दूर से आनेवाले खेलैया ओ को भी "क्लब यु वी " के २०१० के नवरात्री महोत्सव का |"
धन्यवाद् "क्लब यु वी " के आपने हमे दिया ....भक्ति से भरपूर और संस्कारी ,सुरक्षा भरा ...."नवरात्री महोत्सव "तमाम मेंबर और ओर्ग्नैसेर का भी धन्यवाद "