Friday, September 30, 2011
" ध एंकर " .. एक इतिहास { विडियो देखिये }
" ध एंकर "
" सड रहा है इतिहास आज एक कोलोनी के गेट पर सरेआम जिसका इस्तेमाल बच्चे खेल कूद के लिए कर रहे है जिसके जतन के लिए सायद सरकार के पास वक़्त नहीं है | "
" बड़े बड़े जहाज को रोकनेवाला एंकर आज खुद पड़ा है ,ये एंकर को बनाया गया था सन १८४८ में एक विदेशी कम्पनी के द्वारा जो आज भी बिना अपनी चमक खोये पड़ा है ..जिस पर कही कोई गंज का दाग नहीं है चमकीला ये एंकर बड़ा ही खुबसूरत लग रहा है , तीसरी मंजिल से लिए गया ये विडियो देखिये ..मजा आएगा और उतनी ही नफ़रत सरकार के गैरजिम्मेदारी पर आएगी , कुछ भी हो मगर आज अहमदाबाद की एक कोलोनी की शान बन गया है ये एंकर | "
" विशाल एंकर का विडियो देखिये तो सही | "
Wednesday, September 21, 2011
अफज़ल और कसाब को फांसी मिलनी ही चाहिए : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट
"अफज़ल और कसाब को फांसी मिलनी ही चाहिए : नासिर असलम
" आज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के "रिटायर जज नासिर असलम" ने राजकोट में कहा की "अफ़ज़ल और कसाब" जैसे आतंकियों को फांसी मिलनी ही चाहिए ये बयां उन्होंने उस वक़्त दिया जब उनके साथ जुडिशियल कमिटी ऑफ़ भारत एंड पाकिस्तान के मेंबर "इकबाल हैदर" साथ में थे ..याद रहे उनका ये दौरा मानव अधिकार मुंबई के "जतिन भाई देसाई" और "ऍम क पाल" की बिनती से हुवा है | "
" मानव अधिकार पंच के जतिन देसाई ने मुद्दे को साफ़ करते हुवे कहा की भारत और पाकिस्तान के बिच तीन बार करार हुवे है मग़र फिर भी दोनों ही देश की सेना एक दुसरे के खिलाफ करोड़ों रुपये का धन शस्त्र में बर्बाद कर रही है अगर यही धन गरीब लोगों के पीछे खर्च किया जाये तो दोनों ही देश में खुशहाली आएगी १९६५ में हुवा था जो युद्ध तो अंत में एक करार हुवा था जिसे ताशकंद करार कहते है ..और उसके बाद में फिर से १९७१ में शिमला करार हुवा और तीसरी बार १९९९ में भी एक करार हुवा था मग़र फिर भी दोनों देश अपनी मिलिटरी ताकत के पीछे ही अपना धन बर्बाद कर रहे है ..आखिर ऐसा क्यु ? क्यु ये दोनों देश " जियो और जीने दो " की नीति नहीं अपना रहे है |"
" जब एक पत्रकार ने कसाब के बारे में सवाल पुछा तो पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज ने कहा की " अफज़ल और कसाब को फांसी होनी ही चाहिए और उसमे कोई भी दया नहीं रखनी चाहिए और ये भी कहा की जैसे भारत के सम्बन्ध बंगलादेश और श्रीलंका के साथ अच्छे है वैसे ही सम्बन्ध दोनों ही दशों ने एक दुसरे के साथ रखने चाहिए और साथ में ये भी कहा की वो पाकिस्तानी कोर्ट से गुजारिश करेंगे की भारत के जो मछुआरे पाकिस्तान की कैद में है उनको रिहा किया जाये |"
" जब पाकिस्तान के जज भी कहे रहे है की "कसाब" को फांसी मिलनी ही चाहिए तब भारत सरकार का "कसाब और अफज़ल" के प्रति दयाजनक रवैया क्यु ? यही बात समज नहीं आ रही है की आखिर "अफज़ल और कसाब" सरकार के लिए खाश क्यु है? की उनकी तरफ इतनी नर्माइश रख रही है ये सरकार ..बात चाहे जो भी हो मग़र ये तो साफ़ होता है की जब पडोसी देश के जज भी कहते है की " अफज़ल और कसाब " को फांसी मिलनी ही चाहिए तब भारत सरकार का अफज़ल और कसाब के प्रति ढीला रवैया लोगों के मन में शंका पैदा कर सकता है |"
" आज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के "रिटायर जज नासिर असलम" ने राजकोट में कहा की "अफ़ज़ल और कसाब" जैसे आतंकियों को फांसी मिलनी ही चाहिए ये बयां उन्होंने उस वक़्त दिया जब उनके साथ जुडिशियल कमिटी ऑफ़ भारत एंड पाकिस्तान के मेंबर "इकबाल हैदर" साथ में थे ..याद रहे उनका ये दौरा मानव अधिकार मुंबई के "जतिन भाई देसाई" और "ऍम क पाल" की बिनती से हुवा है | "
" मानव अधिकार पंच के जतिन देसाई ने मुद्दे को साफ़ करते हुवे कहा की भारत और पाकिस्तान के बिच तीन बार करार हुवे है मग़र फिर भी दोनों ही देश की सेना एक दुसरे के खिलाफ करोड़ों रुपये का धन शस्त्र में बर्बाद कर रही है अगर यही धन गरीब लोगों के पीछे खर्च किया जाये तो दोनों ही देश में खुशहाली आएगी १९६५ में हुवा था जो युद्ध तो अंत में एक करार हुवा था जिसे ताशकंद करार कहते है ..और उसके बाद में फिर से १९७१ में शिमला करार हुवा और तीसरी बार १९९९ में भी एक करार हुवा था मग़र फिर भी दोनों देश अपनी मिलिटरी ताकत के पीछे ही अपना धन बर्बाद कर रहे है ..आखिर ऐसा क्यु ? क्यु ये दोनों देश " जियो और जीने दो " की नीति नहीं अपना रहे है |"
" जब एक पत्रकार ने कसाब के बारे में सवाल पुछा तो पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज ने कहा की " अफज़ल और कसाब को फांसी होनी ही चाहिए और उसमे कोई भी दया नहीं रखनी चाहिए और ये भी कहा की जैसे भारत के सम्बन्ध बंगलादेश और श्रीलंका के साथ अच्छे है वैसे ही सम्बन्ध दोनों ही दशों ने एक दुसरे के साथ रखने चाहिए और साथ में ये भी कहा की वो पाकिस्तानी कोर्ट से गुजारिश करेंगे की भारत के जो मछुआरे पाकिस्तान की कैद में है उनको रिहा किया जाये |"
" जब पाकिस्तान के जज भी कहे रहे है की "कसाब" को फांसी मिलनी ही चाहिए तब भारत सरकार का "कसाब और अफज़ल" के प्रति दयाजनक रवैया क्यु ? यही बात समज नहीं आ रही है की आखिर "अफज़ल और कसाब" सरकार के लिए खाश क्यु है? की उनकी तरफ इतनी नर्माइश रख रही है ये सरकार ..बात चाहे जो भी हो मग़र ये तो साफ़ होता है की जब पडोसी देश के जज भी कहते है की " अफज़ल और कसाब " को फांसी मिलनी ही चाहिए तब भारत सरकार का अफज़ल और कसाब के प्रति ढीला रवैया लोगों के मन में शंका पैदा कर सकता है |"
व्यंग -"पप्पु हजारे और सरकार"(विडियो देखिएगा )
" अबे ,ये नन्हा " पप्पु हजारे" हमारी बेन्ड बजाएगा एक दिन ..एक अन्ना हजारे क्या कम था जो ये अब " पप्पु हजारे "आ गया है | " एक कांग्रेसी के कहने पर दूसरा कांग्रेसी भड़क गया " ये है कौन पप्पु हजारे ? और तेरी मनहूस जबान को लगाम दे हमारी बेन्ड आज तक भारत वर्ष में कोई बजा नहीं सका है, अरे जिसने मेरी शादी में बेन्ड बजायी थी आज वो भी रो रहा है |" .. " ऐसा कैसे हो सकता है | "..." आसान है ..आज तक हमने किसी को कुछ दिया है जो मै उसको पैसा देता | "..."अरे ओ ,मुली के पराठे मै यहाँ वो बेन्ड की बात नहीं कर रहा ..मै बात कर रहा हु आखरी वक़्त पर निकलते हुवे जनाजे की | "अपना सर खुजलाते हुवे कांग्रेसी ने कहा | "
"मुझे ये समज में नहीं आ रहा की जब लोगो ने "गाँधी" का साथ दिया तो "स्वतंत्र वीर" कहेलाये ..मग़र जब हमने "गाँधी" का साथ दिया तो लोग हमे ..... | " ...." आगे मत बोल ...आगे मत बोल ..बड़ा ही आसान जवाब है वो गाँधी देशी था ,मग़र ये बात छोड़ो और पप्पु हजारे के बारे में सोचो ..ये अब "अन्ना हजारे" से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है क्यु की अन्ना हजारे कभी सोनिया गाँधी और जहाँ पर कांग्रेस की सरकार है वहां पर दौरा नहीं करते है मग़र ये पप्पु हजारे ..हमारी लुटिया डुबोने चला है | " ..."सही कहा ..अरे जब गधे का बच्चा जन्म लेता है तो वो भी बड़ा खुबसूरत होता है ..मग़र जैसे जैसे वो बड़ा होता है ...उतना ही बदसूरत बन जाता है ..जैसे हमारी सरकार का हुवा है ...जब लोगों ने चुनकर दी सरकार तो खुबसूरत थी ..आज उतनी ही बदसूरत बन गई है | "..."एय गधे से तु तो हमारी तुलना मत कर |" ..." तेरी ही कहा मै मेरी भी गिनती इसी में कर रहा हु | "कांग्रेसी ने कहा " हां ... माँ कहा करती थी ..जैसी करनी वैसी भरनी | "
" पप्पु हजारे ने सिर्फ ००:४४ सेकण्ड ही भाषण किया मग़र भाषण सुनकर लोग हमे पीटने के लिए ढूंढ़ रहे है |"... "अरे अगर ऐसा ही हाल रहा तो पता है एक दिन दूसरी "तिहाड़ जेल "बनानी पड़ेगी | "..."वो भला क्यु ? "..."एक दिन हमे भी तो वही पर जाना है |"कांग्रेसी ने कहा " ये पप्पु हजारे कहेता है की " हाथी के आगे ...गधे के पीछे ..और इस सरकार के आगे पीछे कभी मत चलना ... हाथी सुंढह से उठाकर फेंक देगा ...गधा कभी भी लात मारेगा ..और ये सरकार कभी भी कही से भी आपके ऊपर हमला बोल देगी |"..."वाह ! सच तो कहा है ".... सभी कांग्रेसी चुप बैठ गए ..."ये तो बताओ की उसने अपने छोटे से भाषण में आखिर क्या कहा ऐसा भाई ..की लोग हमे पीटने के लिए ढूंढ़ रहे है .."सुनना है..तो ये ले सुन "...कहेकर ..एक विडियो प्ले किया .....
ये रहा "पप्पु हजारे" का भाषण
आप सब का बहुत बहुत सुक्रिया दोस्तों की आप सब ने मेरे व्यंग पात्र "पप्पु " को सफलता दिलाई ..आज "पप्पु "ये पात्र इतना लोकप्रिय बन गया है की दुसरे लेखक भी अपनी पोस्ट में " पप्पु " का सहारा लेने लगे है |
सुक्रिया दोस्तों
Monday, September 19, 2011
अनसुनी टेप : २ जी घोटाले के हीरो "राजा "को सुनिए ( नीरा राडिया और राजा की बातचीत )
" पिछली पोस्ट में आप सबने कुछ अनसुनी बाते सुनी इनके बिच हुई थी जो ....
१ ) नीरा राडिया और रतन टाटा |
२ ) नीरा राडिया और कनिमोजी |
३ ) नीरा राडिया और पत्रकार वीर संघवी
" इनके बिच हुई बातचीत को आपने सुना और आपको कुछ अंदाज़ा भी आया होगा की देश को किस तरह से लुट रहे है ये लोग और खासकर इन लोगो ने कैसे लुटा ..और फिर भी अगर आपको अंदाज़ा नहीं आया होतो लीजिये आज लगा लीजिये अंदाज़ा ...क्यु की आज जो टेप प्रस्तुत करने जा रहा हु वो किसी और की नहीं मग़र वो टेप है इस २ जी घोटाले के महानायक " राजा " की ... | "
" इस कदर लुटा मेरे देश को की इस देश का "जज" भी कहने लगा था की मैंने मेरी जिन्दगी में एक अंक के पीछे इतने जीरो लगते हुवे कभी नहीं देखे ..... | "
* "नीरा राडिया" और " राजा " की बातचीत को सुनिए |
" और भी आगे की पोस्ट में आएँगी कुछ और भी बातचीते .... जैसे की
* रंजन भटाचार्य
* इकोनोमिक्स टाइम्स के एडिटर
१ ) नीरा राडिया और रतन टाटा |
२ ) नीरा राडिया और कनिमोजी |
३ ) नीरा राडिया और पत्रकार वीर संघवी
" इनके बिच हुई बातचीत को आपने सुना और आपको कुछ अंदाज़ा भी आया होगा की देश को किस तरह से लुट रहे है ये लोग और खासकर इन लोगो ने कैसे लुटा ..और फिर भी अगर आपको अंदाज़ा नहीं आया होतो लीजिये आज लगा लीजिये अंदाज़ा ...क्यु की आज जो टेप प्रस्तुत करने जा रहा हु वो किसी और की नहीं मग़र वो टेप है इस २ जी घोटाले के महानायक " राजा " की ... | "
" इस कदर लुटा मेरे देश को की इस देश का "जज" भी कहने लगा था की मैंने मेरी जिन्दगी में एक अंक के पीछे इतने जीरो लगते हुवे कभी नहीं देखे ..... | "
* "नीरा राडिया" और " राजा " की बातचीत को सुनिए |
" और भी आगे की पोस्ट में आएँगी कुछ और भी बातचीते .... जैसे की
* रंजन भटाचार्य
* इकोनोमिक्स टाइम्स के एडिटर