" एय टुटे हुवे तम्बुरे के तार ..अगर मै ये कदम नहीं उठाता तो जनता हमे राजस्थान के रेगिस्तान में दौड़ा दौड़ा कर मारती |"महामहिम चिल्लाकर बोले " और ऊपर से ये अन्ना हजारे का लोकपाल | "...उस पर एक कांग्रेसी ने कहा " क्या है ये अन्ना हजारे उसको भी हम बाबारामदेव की तरह निपट लेते मग़र तुम झुके क्यों ? "..उस बात पर महामहिम मुस्कुराकर बोले " अरे आज जब बच्चा जन्म लेता है तो वो बच्चा " माँ " नहीं कहेता है मग़र यही कहेता है की " कांग्रेस हटाओ देश बचाओ ..भ्रस्टाचारी कांग्रेस हटाओ और यही नहीं बल्कि जोरो से कहेता है की " मै भी अन्ना हजारे हु और रही बात ये जन लोकपाल की तो एक बात साफ़ कर दु की ये जन लोकपाल कानून के जरिये जनता कभी भी हमारे पायजामे का नाडा खिंच सकती है ..समजा के नहीं ? "
"इतना सब पता था तो पहले अन्ना को समजाना चाहिए था ना ? " एक कांग्रेसी बोला " मैंने बहुत समजाया था उनको और मेट ने भी समजाया था उनको ...मग़र उनका जवाब ही ऐसा आया की आज तक माता बीमारी के बहाने विदेश में बैठी है ..और ऊपर से " अन्ना हमारे " ये फेसबुक का ग्रुप ..कमाल का ग्रुप है ये बड़ा ही जबरदस्त सपोर्ट करते है अन्ना हजारे जी को ..बोलो ऐसे में हम क्या करे ?..विश्वाश नहीं आता है ना मुझ पर की मैंने अन्ना हजारे जी को मनाया था की नहीं ..रुको थोड़ी ही देर में वो रिपोर्ट भी आ जाएगी |" ..तभी ...
" पप्पु ने दरवाजा खोला " अरे वाह ! यहाँ तो सब हाजिर है ..चलो अच्छा हुवा ..और " पप्पु ने महामहिम की और देखकर कहा " आपने जो काम "एफ बी आई, सी बी आई , और मिडियावालों को सोपा था उनकी रिपोर्ट आये ना आये तब तक ये रिपोर्ट तो देख लो बहुत ही अच्छा प्रयाश था आपका " अन्ना हजारे जी " को मनाने का मग़र क्या करे उनका जवाब ही इतना जबरदस्त था की पुछो ना ? " कहेकर एक "सी डी"..महामहिम के हाथ में थमा दी " एक दम झक्कास तरीके से और खुफिये तरीके से बनाया है इसे वो क्या कहते है "स्टिंग ओपरेशन "..मस्त हां | "कहेकर पप्पु अपनी चड्डी सँभालते हुवे निकल गया मग़र एक अखबार देता गया जिसमे थी खबर " अन्ना हमारे" ग्रुप की ...जिसकी तस्वीर आप अखबार "दैनिक जनसंदेश" में २७/०८/२०११ के अंक पेज नंबर ६ पर देख सकते है |"
" बनानेवाले ने भी क्या मस्त विडियो बनाया है जो नहीं देखेगा वो पछतायेगा और देखेगा वो ठहाके लगायेगा |"
तो आप क्या सोच रहे है भाई ..तनिक यहाँ जाके इस ग्रुप को भी देखिये ..और आप भी कहिये हमारे साथ ...पुरे देश के साथ ... देश की जनता के साथ
" अन्ना हमारे "
जरा देखिये हुजुर ..लिंक पर क्लिक करके ..यक़ीनन आप भी इस ग्रुप से जुड़ना चाहेंगे ही ....
सुक्रिया : tv9