* कसाब का जन्मदिन और बोम्ब ब्लास्ट
" सरकार ने जिसे सबसे महँगा महेमान बनाकर देश वासियों के सर पे बिठाया है ..उसी " अजमल कसब " के जन्म दिन पर आतंकियों ने दिया है पुरे देश को एक तोहफा .. क्या अब भी सरकार जागेगी या नहीं ..? या फिर यूँही जेलना पड़ेगा अपनो को खो कर .. अपनो को खोने का दर्द क्या होता है ये उनसे पुचो जिन्होंने आज तक के आतंकी हमले में अपने कलेजे के टूकड़ो को खोया है ... | " * ना मर्द सरकार के मुंह पर आतंकियों का तमाचा
" मुंबई में आज शाम ६:४५ को हुवे हादसे ने आज पुरे देश को हिला दिया है ..वो दर्द नाक तस्वीरे ..आह ! , सरकार क्यों अभी भी " अजमल कसाब और अफजल गुरु "जैसे आतंकियों पर रहें कर रही है ये जनता में चर्चा का विषय आज भी रहा है ..क्या सरकार की ख़ामोशी का मतलब जनता ये समजे की सरकार भी यही चाहती है की जनता दर्द नाक मौत से मरे और " कसाब "आतंकी जनता के पैसों पर मजे करे ..या फिर इस सरकार का अजमल कसाब दामाद है ? " * १३ तारीख और आतंकी हमले का संजोग देखिये
तारीख हमले का स्थल जाने गवाई जखमी
१३ मई २००८ जयपुर ( ९ जगह विस्फोट ) ६४ २१६
१३ दिसम्बर २००८ दिल्ली ( संसद भवन ) ७
१३ फरवरी २०१० पुणे ( जर्मन बेकरी ) १७ ६०
" क्या अजीब तरह का संजोग है देखिये हर बार भारत पर हमले १३ तारीख को ही होते आ रहे है ..फिर भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा सकती है ..भारत सरकार को सायद अब भी इन आतंकीयों से लगाव है ..जनता चाहे कितनी भी खून से नहाये ..या मरे .. | "
* काश ! कोई मिनिस्टर का बेटा या बेटी इन हमले में मरता
" ये सरकार उसी वक़्त कोई ठोस कदम उठाएगी जब उनके मंत्री दल के किसी मिनिस्टर का बेटा या बेटी या फिर कोई अपना आतंकी हमले में जान गंवाता ...फिर उनको पता चलता की अपनो को खोने का दर्द क्या होता है ..और अगर ऐसे हमले में उनके अपने छोड़ कर चले जाते तो कसाब तो क्या उनके आका को भी ये लोग फांसी पर लटका देते ...यूंह इस तरह मेरे मुंबईवासी भाईयोँ और बहेनो को सहेना नहीं पड़ता | "* मुंबईवासियों को सन्देश
" ये सरकार चाँद अल्फाज़ बोलकर आपके दर्द पर नमक छिडकेगी मगर याद रहे पुरे देश की जनता आपके साथ है और आपके साथ ही रहेगी ... क्यों की अपनो को खोये आपने है और दर्द हर भारतवासी के सिने में हो रहा है ..हम सब साथ है मुंबई ................ | "* इस ब्लॉग में और भी पढने लायक :
कांग्रेस तो कब की खून से नहा रही है - एक सत्य ( सबूत के साथ )
व्यंग - संसद ..तिहाड़ जेल और सोनिया गाँधी |"