मनमोहन सिंह तो
जोकर है ( वीडीओ अवश्य देखे )
देश की मीडीया और काँग्रेस जिसे सफल बताने की कोशिश कर रही है उसे दुनिया की मीडीया क्या कहेती है ये तो आप जानते ही है मगर क्या आप जानते है मैंने उसे जोकर क्यू कहा ? ,आइये देखते है ......
* मनमोहन सिंह एक जोकर ही थे
“ मनमोहन ओर जोकर ? चौंक गए ना आप भी ... मनमोहन को जोकर मै नहीं कहेता हु मगर
कॉंग्रेस जिस व्यक्ति को आदरणीय कहेती है उस व्यक्ति की नजर मे मनमोहन की कीमत
सिर्फ ओर सिर्फ एक जोकर की ही थी ...ओर वो व्यक्ति था “ राजीव गांधी “| “
* राजीव गांधी
जानते थे की ये एक जोकर ही है
“ मै,झूठ नहीं बोलता हु ...क्यू की मुझे पता है की झूठ बोले कौवा काटे मगर मनमोहन
गांधी परिवार के लिए सिर्फ एक जोकर ही है ये तो साबित ही हो गया जब राजीव गांधी ने
पब्लिक मे उनको जोकर कहेकर बुलाया था .....ओर वही जोकर भारत देश पर 10 साल राज कर रहा था |”
*बात कुछ ऐसी थी
बात 1985 की है जब राजीव गांधी के शासन काल में मनमोहन
सिंह को भारतीय योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस पद पर उन्होंने
निरन्तर 5 सालों तक कार्य किया,
जबकि 1990 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बनाए गए
थे ,मगर राजीव गांधी जल्द ही
जान गए कि उन्होंने एक जोकर के हाथ मे चाबुक पकड़ा दिया है ।
*जोकर का राज ओर
लूट
“ जोकर जब भारत देश पर राज करेगा तो क्या हाल
होगा देश का भाई ? ...तो वही जो आज आप
देख रहे थे ...पसीने से लथपथ आमआदमी जो महेनत करके अपने परिवार का पेट भर्ता है ओर
जोकर के मंत्री उसी आमआदमी को एयरकंडीशन रूम मे बैठकर आराम से लूटता था... यही
होगा एक जोकर के राज मे भाई ओर यही तो हो रहा था | “
*मै “रिंग मास्टर” का ही सुनता हु आप सब तेल लेने जाओ
“ आपको ताजा सब्जी ... ताजी हवा मिले ना मिले मगर हर वक़्त ...
हर पल .... हर रोज नया तरोताजा घोटाला जरूर मिलता था क्यू की एक जोकर को बीठाया था
आपके राजा के रूप मे ... देश जिसे सर्वश्रेस्ठ अर्थशास्त्री कहेता था वो तो गांधी
परिवार का जोकर ही था .... ओर आज भी मनमोहन अपने जोकर के मुखौटे के पीछे से
सिर्फ एक ही व्यक्ति की बात सुनता है ...ओर वो है सोनिया गांधी ...क्यू की एक जोकर
अपने “रिंग मास्टर “ का ही सुनेगा भाई ..... आपका ओर मेरा नहीं |
*जोकरो का नाम
मिट्टी मे मिला दिया
“ मगर दर्द वहाँ हो रहा है की “ एक जोकर दुनिया को ...लोगो को खुशिया बांटता है
....मगर मनमोहन नामक जोकर ने दर्द ही बांटा है .... उसके शासन में आमआदमी दवाई के
लिए तड़प रहा था ...पानी के लिए तड़प रहा था....अपने बच्चो को अच्छी शीक्षा देने के
लिए तड़प रहा था ....क्यू की ये सब जीवन जरूरी चीजो को मनमोहन जोकर ने दी हुई
महेंगाइ ने मार दिया था ,तभी तो कहेता हु
की ये जोकर बड़ा ही अजीब है, इसने तो जोकरो
का नाम ही मिट्टी मे मिला दिया | “
*एक जोकर बना
प्रधानमंत्री ,गरीबो की हमदर्द
कॉंग्रेस
“ कॉंग्रेस को देश का कितना खयाल है ओर आम आदमी का कितना खयाल
है ये तो इसी बात से साबित होता है की उसने अपने महान प्रधानमंत्री राजीव गांधी
की नजर मे जो सिर्फ एक जोकर था उसको ही प्रधानमंत्री बना दिया ओर देश को बर्बाद
कर दिया ओर खुद घोटाले करके आबाद हो गए ....वाह रे मनमोहन जोकर तेरा जवाब नहीं ”
*तोतो ने ये खबर
नहीं दिखाई
“ खुद ही पढ़िये की राजीव गांधी ने मनमोहन को जोकर
कहा था ...मगर इस खबर को देश की पालतू तोता जैसी मीडिया ने आजतक नहीं दिखाया ...
ओर दिखानेवाले बहुत ही कम थे आज उनको दिल से कहेता हु धन्यवाद | “
📌 अगली पोस्ट आये तब तक आओ आनंद ले
इन वीडीओ का
🏀 *लास्ट बोल :
वो मौन था मगर
उसके मौन की ताकत का कमाल था कि रोज नए घोटाले निकल रहे थे उसकी नजर तले
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
https://eksacchai.blogspot.com
Youtube : enoxo
multimedia
Instagram :
@eksacchai
Twitter :
@eksacchai
03/07/2018
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
भारत माता की जय
वंदेमातरम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment
Stop Terrorism and be a human