" पाकिस्तान द्वारा सीमा पर बार-२ फायरिंग किये जाने के बाद भी मोदी जी उसे इसराइल की तरह जवाब क्यों नहीं दे रहे , हमारे जवान उन पर सिर्फ उल्टा फायरिंग कर रहे हैं इसराइल की तरह टैंक,मिसाइल आदि से हमला क्यों नहीं बोल देते ………… "
तो दोस्तों अगर आप सच में इसका कारण जानना चाहते
हैं तो आपको इन लिंक्स को पढ़ना पड़ेगा -
" इन लिंक्स को पढ़ने के बाद आपको मालुम पड़ेगा
की हमारी सेना के अधिकतर हथियार बेकार हो चुके हैं और उनमें जंग लग चुका है
, इस खान्ग्रेस की सरकार ने पिछले 10 साल से उन्हें update करने के लिए कुछ भी नहीं किया और इसलिए मोदी जी को पहले उन्हें update
करना होगा और इसके लिए कम से कम 2-3 साल का वक्त चाहिए ……अगर हमने इन
बेकार हो चुके हथियारों से युद्ध लड़ा तो हमारी हार निश्चित है और जीत भी गए तो ऐसी जीत का क्या मतलब जीसमे हम अपने बेसूमार कीमती जवानो को खो दे | "
पीछली काँग्रेस सरकार ने सीर्फ एक काम कीया है और वो है ....घोटाले कभी ये कीताब पढ़ी आपने ?
इस कीताब को यहाँ पढे जो भारत मे प्रतीबंधीत है
" ये ऐसा ही है की एक व्यक्ति ने पहले तो एक मोटरसाइकल की पूरी तरह से बैंड बजा दी और उसके बाद वो दूसरे व्यक्ति को देकर बोलता है की चल अब इस खटारा मोटरसाइकिल से अभी की अभी तू मेरे दुश्मन को रेस में हराकर दिखा ……… वो शायद ये भूल जाता है ( या जानबूझकर भूलना चाहता है ) की पहले उसके द्वारा बेकार कर दी गयी मोटरसाइकल की Repairing यानी मरम्मत करवानी पड़ेगी और उसमें समय लगता है जिसके बाद ही उससे रेस लगाई जा सकती है और रेस जीती जा सकती है "
इस कीताब को यहाँ पढे जो भारत मे प्रतीबंधीत है
क्या आप इसे भूल गए ?
" ये ऐसा ही है की एक व्यक्ति ने पहले तो एक मोटरसाइकल की पूरी तरह से बैंड बजा दी और उसके बाद वो दूसरे व्यक्ति को देकर बोलता है की चल अब इस खटारा मोटरसाइकिल से अभी की अभी तू मेरे दुश्मन को रेस में हराकर दिखा ……… वो शायद ये भूल जाता है ( या जानबूझकर भूलना चाहता है ) की पहले उसके द्वारा बेकार कर दी गयी मोटरसाइकल की Repairing यानी मरम्मत करवानी पड़ेगी और उसमें समय लगता है जिसके बाद ही उससे रेस लगाई जा सकती है और रेस जीती जा सकती है "
आचार्य चाणक्य भी कहते हैं की बुद्धिमान सही
समय पर ही वार करता है जबकि मुर्ख बिना सोचे-समझे और बिना तैयारी के वार करता है और
फिर बाद में पछताता है।
* ये कैसे मुमकीन है ?
* लोग भी कहते है और ये सपना सच भी हुवा
जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से लगातार पेट्रोल के दाम कम हो रहे है ये कोई मामूली बात नही है क्यू की कॉंग्रेस की सरकार ने अपने हर भारी भरखम घोटाले के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ाये थे ये झूठ फैलाकर की पेट्रोल कंपनीया घाटे मे चल रही है और ये सीलसीला लगभग हर महीने देखने को मीलता था ..... सही ना ?
थोड़ा सब्र रखो आगे आगे देखो होता है क्या ? क्यू की ये " मनमोहन " नही मगर " नरेंद्र मोदी " है
चलो अब जरा इसे भी पढ़ो और गांधीस्तान का सफर करो यार क्लिक तो करो
::::::
::::
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDeleteअष्टमी-नवमी और गाऩ्धी-लालबहादुर जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
--मान्यवर,
दिनांक 18-19 अक्टूबर को खटीमा (उत्तराखण्ड) में बाल साहित्य संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एक सत्र बाल साहित्य लिखने वाले ब्लॉगर्स का रखा गया है।
हिन्दी में बाल साहित्य का सृजन करने वाले इसमें प्रतिभाग करने के लिए 10 ब्लॉगर्स को आमन्त्रित करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है।
कृपया मेरे ई-मेल
roopchandrashastri@gmail.com
पर अपने आने की स्वीकृति से अनुग्रहीत करने की कृपा करें।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
सम्पर्क- 07417619828, 9997996437
कृपया सहायता करें।
बाल साहित्य के ब्लॉगरों के नाम-पते मुझे बताने में।