नरेंद्र मोदी देंगे कॉंग्रेस को एक ओर झटका या झटका कॉंग्रेस का गुजरात से कर देगा सफाया
“
कॉंग्रेस को गुजरात मे लगेगा करारा झटका ,मूल भाजपा के मगर
हाल मे कोंग्रेसी क़दावर नेता “ विठल रादड़िया ” वापिस “भाजपा” मे आने की
तैयारी कर रहे है जिनके वापिस भाजपा मे आने से भाजपा को बहुत ही बड़ा फायदा होगा
वहीं पर कॉंग्रेस की हालत गुजरात मे नहीं समान हो जाएगी क्यू की विठल रादड़िया वही
है जिन्होने सोनिया गांधी के राजकोट दौरे के वक़्त अभूतपूर्व भीड़ ईकट्ठा की थी |”
“ सूत्रो
के मुताबिक अगर विठल रादड़िया इस वक़्त भाजपा मे वापिस चले जाते है तो कॉंग्रेस के
लिए ये कमरतोड़ झटका होगा और कॉंग्रेस के लिए सौराष्ट्र महज एक सपना बन जाएगा यहाँ
पर एक बात और है जो इस बात का प्रमाण देती है और वो है विठल रादड़िया का “लेऊवा पटेल समाज” पर जबर्दस्त प्रभुत्व | “
“ बैंक ,डेरी उध्योग पर जहां पर भी रादड़िया ( कॉंग्रेस ) का राज है वहाँ पर अपने
आप भाजपा छा जाएगा गौर करे की रादड़िया अपने सुपुत्र “ जयेश “ के साथ भाजपा मे वापिस आनेवाले है ,”जयेश “ भी कॉंग्रेस की टिकिट पर से हाल ही मे चुनाव जीते है सूत्र बता रहे है की
जब रादड़िया ने अपने कार्यकारों से पूछा “मै भाजप मे वापीस
जाऊ तो आप सबको आपत्ती तो नहीं है ?” तब कार्यकारों ने कहा “ हमे पक्ष के साथ लेना देना नहीं है जहां आप वहाँ पर हम “ |
“ गुजरात
के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदीजी से समभावता सोमवार को मिलने के बाद अपने हजारो
कार्यकारों के साथ विठलभाई भाजपा मे शामिल होंगे तब सवाल उठता है की क्या गुजरात
मे से कॉंग्रेस सम्पूर्ण साफ हो जाएगी ? क्यू की कॉंग्रेस
जिनको शक्तिशाली मानती थी वो अर्जुन मोढ़वाडिया और शक्तिसिंह गोहील हाल मे हुवे
चुनाव मे बहुत ही बुरी तरहा हार गए है ,एक विठलभाई ही है जो
कॉंग्रेस को सजीवित कर सकते थे मगर उन्होने भी पकड़ा है “
भाजपा “ का मार्ग |”
“ 2014 के
लोकसभा की ये एक जबर्दस्त तैयारी के रूप मे लोग इस घटना को मान रहे है ,विठलभाई रादड़िया मूल भाजप के थे और कॉंग्रेस से लोकसभा का चुनाव जीते भी
थे मगर इस्तीफा देकर कॉंग्रेस की तरफ से उन्होने लड़ा था हाल ही समपन्न विधानसभा का
चुनाव और जीत कर भी दिखाया था |”
विठल रादड़िया के कार्यकाल पर एक नजर
1990 से 1994 – MLA – 8 वी
विधानसभा
1994 से 1997 – MLA – 9 वी
विधानसभा
1997 से 2002 – MLA – 10 वी
विधानसभा
2002 से 2007 – MLA – 11 वी
विधानसभा
2007 से 2009 – MLA – 12 वी
विधानसभा
2009 मे वो 15 वी लोकसभा के लिए चुने गए
2012 मे वो 13 वी विधानसभा के लिए चुने गए
“ सूत्रो
के मुताबिक विठल भाई अपने चुस्त कार्यकारों के साथ रविवार या सोमवार को भाजपा मे
शामिल हो सकते है | “
ये पोस्ट यहाँ पर भी उपलब्ध है
::::
::::
देखिये!
ReplyDelete