* मेन्यूफ़ेक्चरिंग डेट का घोटाला
* बच्चो के स्वास्थ से खिलवाड़
* फरवरी महिना चालू है मगर “अवध फूड “के
पेकिंग पर बता रहे है मार्च महिना
* 2 -2013 की जगह 3- 2013 कैसे ?
* क्या इस देश मे मेन्यूफ़ेक्चरिंग डेट एक महिना पूर्व डाली जाती है ?
* दुनिया का कोई भी देश इस बात की मंजूरी नहीं देता है
* क्या सरकार सो रही है ?
* क्या सरकार इस बात की इजाज़त देती है ?
* बच्चे देश का आनेवाला भविष्य है और हो रहा है उनही के साथ खिलवाड़
“ एक तरफ
सरकार विज्ञापन दे रही है की कोई भी चीज खरीदते वक़्त उसकी एक्स्पायरी डेट देख कर
खरीदे मगर यहाँ घोटाला हो रहा है “ पेकिंग डेट “ मे ,इस बात को लेकर जब “अवध
फूड “के कस्टमर केर मे बात की गई तो उन्होने बेफिकरे अंदाज़
मे बताया की “ हम तो 26 तारीख से ही महिना बदल देते है “ राजुभाई जिनहोने फोन उठाया था उन्होने आगे बाते की “ऐसा तो सभी करते है ,बालाजी वेफ़र्स भी ऐसा ही करता
है ,जिस नंबर पर बात हुई थी वो ये नंबर था 09426222130 | “
“ 2 रा
महिना खत्म ही नहीं हुवा है अभी, तो 3 रे महीने का प्रोडक्सन
आप बाजार मे कैसे डाल सकते है ? क्या सरकार इस बात की इजाजत
देती है ? ये मामला गंभीर है क्यू की ये food है खासकर बच्चे ही ज्यादा खाते है ओर ये घोटाला हुवा है बच्चो के लिए
बनते ABCD फ्राइम्स मे |”
“ दुनिया
के किसी भी देश मे ऐसा कानून नहीं है की एक महिना पूर्व ही आप मेन्यूफ़ेक्चरिंग डेट
अपने प्रोडक्ट पर डाल कर वो माल बाजार मे बेचे क्या कोई देश इस बात की मंजूरी देता
है की 2 रा महिना चालू है और आप अपने प्रोडक्ट पर 3 रे महीने का पेकिंग है ऐसा
लिखकर बाजार मे उस माल को बेच सके ? ”
“ गंभीर
इस लिए माना जाए क्यू की एक तो 2 रा महिना चालू है और 3 रे महीने का आप पेकिंग
मार्क लगाकर बाजार मे बेचते है जब की उसकी एक्स्पायरी डेट होती है “ best before 3 months from date of packing “ अगर ऐसे मे 2 रा
महिना डाला जाए तो व्यापारियो को एक महिना अधिक मिलता है याने जो चीज 6 ठे महीने से पूर्व ही खाने के लायक नहीं रहेती है
वो चीज के लिए व्यापारियो को एवं कंपनी को 6 ठे महीने का अंत तक बाजार मे आराम से
बेच सकते है जो की एक्स्पायरी माल होता है मगर जनता तो यही देखती है की 3 रे महीने
से 6 ठे महीने तक ये अच्छा है |”
“ क्या इस
देश मे मेन्यूफ़ेक्चरिंग डेट एक महिना पूर्व डाली जाती है ?
ये सवाल आज यहाँ इस मसले पर उभरता है और अगर सरकार इस बात की इजाजत देती है तो
सरकार भी कर रही है इस देश के आनेवाले भविष्य के साथ खिलवाड़ |”
ये रहा उस कंपनी का अड्रेस
अवध फूड प्रोडक्ट्स
मोटेल ध विलेज होटल के सामने
प्लॉट नमबर 4
कलावाड रोड
हरीपर (पाल )
ता : लोधीका
जिला : राजकोट
कस्टमर केर नंबर : 09426222130
ईमेल : avadhfoods@gmail.com
:::
::
:
are yah to wakai gajab hai...
ReplyDeleteजी हाँ भारतीय नागरिक जी ...ऐसा है हमारा देश जहां जन्म से पहले हो जाता है नामकरण
Deleteसभी पाठको से नम्र निवेदन
ReplyDeleteइस पोस्ट की तारीख देखिये ये पोस्ट मैंने 28 फरवरी 2013, 9:54 pm को याने मार्च शुरू होने से पहले लगाई है
जागो आपके वहाँ भी काही ऐसा नहीं हो रहा है ना ?