#EVM था या वॉशिंग मशीन ? व्यंग
जनता ने मानो बिना वॉशिंग पावडर के ही मोदी जी की योजना स्वच्छ भारत को सफल बना दिया और चमक उठा अपना भारत वर्ष
अपनी जागीर समझते थे अमेठी को काँग्रेस अध्यक्ष मगर अमेठीवालो ने भी इस अधेड़ बालक को अपनी उंगली की ताकत दिखा दी कि ये तेरे बाप का नही है, कमाल है ना ? यहाँ तक कि .......
खामोश कहनेवाला खामोश हो गया ?
जी हाँ , बात कर रहा हु भाजपा के शत्रु और काँग्रेस का दामन थामनेवाले शत्रुघ्न सिन्हा की , जनता ने 2019 के चुनाव में कर दिया आखरी हिसाब
भगवान श्री कृष्ण की उँगलियों में बहुत बड़ी ताकत थी उनमे से एक उंगली से उन्होंने गोवर्धन पर्बत उठा लिया था मगर लोकशाही में जनता ने भी अपनी एक उंगली की ताकत उन लोगो को बताई जो भारतीय सैनिकों पर सवाल उठाते थे , और उन लोगो को भी बता दी जो लोकप्रिय प्रधान सेवक मोदी को बात बात में संविधान पर खतरा बता रहे थे हालांकि ये वो लोग है जिनको बंगाल में हो रही हिंसा में कोई खतरा नजर नही आता मानो बंगाल में संविधान सुरक्षित है
शक्तिशाली राफेल पर झूठ फैला रहे थे यहां तक कि #सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी फिर भी नही माने और राफेल का झूठ आखिर में विपक्ष को फिर से महँगा पड़ा और जनता ने मानो शक्तिशाली राफेल से अपने एक वोट से भरा मिसाइल दाग दिया और तहसनहस हो गया पूरा विपक्ष , कहते है कुत्ते की दुम कभी सीधी नही होती ये विपक्ष भी कुछ ऐसा ही था जो खुद संविधान को संविधान कहाँ मानता था ? आपको याद है बंगाल , आसाम के दंगे ? तब क्या संविधान सुरक्षित था ? या तब संविधान था ही नही ?
खैर , जनता ने तो हवा ही निकाल दी जिस #EVM का रोना वो बारबार रोते थे वो #EVM #अमेठी में गलत निकलता है तो #वायनाड में सही ऐसा क्यों ? मगर जनता सब जानती थी कि चोर कौन है और जनता ने EVM को मानो वॉशिंग मशीन बना डाला और नतीजे आये तो सफेदी की चमकार जैसे ही
लोकसभा चुनाव में एक तरफ दिग्विजय हारे तो दूसरी तरफ सिंधिया , तो कर्नाटक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे भी हारे जहाँ काँग्रेस की सरकार है भाई , 5 रुपये में खाना मिलता है कहनेवाले राजबब्बर भी खामोश हो गए ,बहुत सारे जम्बुरे जो 10 जनपथ के इशारे नाचते थे वो अब जनता की एक उंगली से घर मे बैठ गए बोला था जनता से पंगा नही लेने का .....
संविधान ने ही जनता को सबसे बड़ी ताकत दी है और जनता ही भारत वर्ष की असली मालिक है ना कि जमानत पर रहा गांधी परिवार
चलो अब इस वीडियो को देखो और अपना मूड फ्रेश करो और हाँ इस वीडियो को शेयर जरूर करना भाई
फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए मुस्कुराते रहे , वतन से प्यार करते रहे
Subscribe : enoxo multimedia
Press bell icon
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
जनता ने मानो बिना वॉशिंग पावडर के ही मोदी जी की योजना स्वच्छ भारत को सफल बना दिया और चमक उठा अपना भारत वर्ष
अपनी जागीर समझते थे अमेठी को काँग्रेस अध्यक्ष मगर अमेठीवालो ने भी इस अधेड़ बालक को अपनी उंगली की ताकत दिखा दी कि ये तेरे बाप का नही है, कमाल है ना ? यहाँ तक कि .......
खामोश कहनेवाला खामोश हो गया ?
जी हाँ , बात कर रहा हु भाजपा के शत्रु और काँग्रेस का दामन थामनेवाले शत्रुघ्न सिन्हा की , जनता ने 2019 के चुनाव में कर दिया आखरी हिसाब
भगवान श्री कृष्ण की उँगलियों में बहुत बड़ी ताकत थी उनमे से एक उंगली से उन्होंने गोवर्धन पर्बत उठा लिया था मगर लोकशाही में जनता ने भी अपनी एक उंगली की ताकत उन लोगो को बताई जो भारतीय सैनिकों पर सवाल उठाते थे , और उन लोगो को भी बता दी जो लोकप्रिय प्रधान सेवक मोदी को बात बात में संविधान पर खतरा बता रहे थे हालांकि ये वो लोग है जिनको बंगाल में हो रही हिंसा में कोई खतरा नजर नही आता मानो बंगाल में संविधान सुरक्षित है
शक्तिशाली राफेल पर झूठ फैला रहे थे यहां तक कि #सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी फिर भी नही माने और राफेल का झूठ आखिर में विपक्ष को फिर से महँगा पड़ा और जनता ने मानो शक्तिशाली राफेल से अपने एक वोट से भरा मिसाइल दाग दिया और तहसनहस हो गया पूरा विपक्ष , कहते है कुत्ते की दुम कभी सीधी नही होती ये विपक्ष भी कुछ ऐसा ही था जो खुद संविधान को संविधान कहाँ मानता था ? आपको याद है बंगाल , आसाम के दंगे ? तब क्या संविधान सुरक्षित था ? या तब संविधान था ही नही ?
खैर , जनता ने तो हवा ही निकाल दी जिस #EVM का रोना वो बारबार रोते थे वो #EVM #अमेठी में गलत निकलता है तो #वायनाड में सही ऐसा क्यों ? मगर जनता सब जानती थी कि चोर कौन है और जनता ने EVM को मानो वॉशिंग मशीन बना डाला और नतीजे आये तो सफेदी की चमकार जैसे ही
लोकसभा चुनाव में एक तरफ दिग्विजय हारे तो दूसरी तरफ सिंधिया , तो कर्नाटक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे भी हारे जहाँ काँग्रेस की सरकार है भाई , 5 रुपये में खाना मिलता है कहनेवाले राजबब्बर भी खामोश हो गए ,बहुत सारे जम्बुरे जो 10 जनपथ के इशारे नाचते थे वो अब जनता की एक उंगली से घर मे बैठ गए बोला था जनता से पंगा नही लेने का .....
संविधान ने ही जनता को सबसे बड़ी ताकत दी है और जनता ही भारत वर्ष की असली मालिक है ना कि जमानत पर रहा गांधी परिवार
चलो अब इस वीडियो को देखो और अपना मूड फ्रेश करो और हाँ इस वीडियो को शेयर जरूर करना भाई
फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए मुस्कुराते रहे , वतन से प्यार करते रहे
Subscribe : enoxo multimedia
Press bell icon
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
जनता की उंगली में ताकत होती है , शानदार पोस्ट भाई जी सटीक बात
ReplyDelete