""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Thursday, December 27, 2018

सरकारी योजनाओं को जाने ( बड़ा बदलाव )

सरकारी योजनाओं को जाने भारत सरकार आपके लिए लाई है कई जबरदस्त योजनाए

सबसे पहले आज बात करते है आधार कार्ड के लेटेस्ट अपडेट के बारे में जिसे बहुत सारे लोग नही जानते है , आधार कार्ड याने यूनिक आईडी है जो हमारी भारतीयता की पहचान है जिससे लगभग सभी जगह आधार कार्ड जोड़ना आवश्यक हो गया था और हमने सभी जगह लिंकअप कर भी दिया था ऐसे में कई लोगो को दिक्कत आई तो कई लोगो के लिए आसानी हुई क्यों कि बैंक से लेकर राशनकार्ड सभी जगह इसे जोड़ने का आदेश जो दिया था

मगर अब इस नियम में एक जबरदस्त मोड़ आया है अब आप जब भी नया सिमकार्ड लेंगे या बैंक में नया खाता खुलवाएंगे तो आपसे कोई आधारकार्ड मांग नही सकता और अगर वो माँगता है तो उसे 10 साल की जेल और 1 करोड़ का जुर्माना होगा और जिस एम्प्लॉई ने आपसे आधारकार्ड मांगा है उसे 3 साल की कैद और 50 लाख का जुर्माना होगा

कैबिनेट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट और भारतीय टेलिग्राफ ऐक्ट में संशोधन को दी मंजूरी

इस खबर को पूरा यहां देखे


::::::::::::::::::

Wednesday, December 19, 2018

kinemaster- fire effect video full tutorial

विडीओ मे आग की लपेटो मे दिखाई दे रहा है एक चहेरा ..... जी हाँ आप भी editing कर सकते है अपने एक फोटो से ऐसे विडीओ वो भी अपने एंडरोइड फोन से जो बहुत ही आसान है

https://youtu.be/6hj_emEtvbo

इस विडीओ को बनाने के लीये सबसे पहले आपको अपने एंडरोइड फोन मे तीन application की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले आपको जरूरत पड़ेगी #Picsart की उसके बाद मे आपको जरूरत पड़ेगी #PixelLab की और आखिर मे #kinemaster की

तो आइये देखते है कैसे बनाते है ऐसे fire effect वाले  विडीओ

इस विडीओ मे पूरा तरीका बताया है 

आप यहाँ देख सकते है और अपना विडीओ बना सकते है 

plz subscribe enoxo multimedia on youtube and press bell icone  

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Tuesday, December 18, 2018

3 सिंग और 3 आंखे अदभूत नंदी के दर्शन करे (जीवित)

3 सिंग और 3 आँख वो भी जीवित ? ,चौंकिए मत ये सच है महादेव के वाहन नंदी को सब जानते है मगर ३ सींग वाला नंदी ? ये तो अजूबा के समान है, आइये आज इस विडीओ में करते है साक्षात ३ आँख ए ३ सींग वाले नंदी के दर्शन
https://youtu.be/Ck2gLsLHunA
महादेव की कृपा हम सब जीवो पर रहती ही है क्यों की देवा धी देव महादेव है और उनके वाहन नंदी को भला कौन नहीं जानता ? जहां महादेव वहां नंदी और जहां नंदी वहां महादेव , कहते है की महादेव से मिलने से पहले हमें नंदी से मिलना आवश्यक होता है और नंदी के बगैर इस दुनिया का पालन पोषण हो ही नहीं सकता , दो सींग वाले नंदी को तो सबने देखा ही होगा मगर आज करते है ३ सींग वाले जीवित नंदी के दर्शन 

भाग्यशाली को मिलते है ऐसे अदभुत दर्शन

तो चलिए यहां चलते है 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Friday, December 14, 2018

इस भाषण से जीता मध्यप्रदेश : Rahul gandhi का दमदार भाषण

राहुल गांधी के इस भाषण से जीता मध्यप्रदेश , जी हाँ यही वजह है की कॉंग्रेस मध्यप्रदेश को जीत सकी है आज यही भाषण आपके लीये लाया हु ताकि इस भाषण को आप याद रख सके की कैसे वादे किए जाते है और कैसे चुनाव का रीजल्ट आते ही उसे तोड़े जाते है बाकी कॉंग्रेस के कमलनाथ का वायरल विडीओ आपको याद ही होगा जिसमे वो स्पष्ट रूप से कहे रहे है की एक बार सत्ता मे आने दो फ़ीर देख लेंगे हिन्दुओ को
https://youtu.be/J_qJvSyBh2A
ये तो जनता का फैसला था की उन्हे भारत माता की जय बोलना पसंद है या फ़ीर पाकिस्तान झिंदाबाद बोलना क्यू की जैसे ही कॉंग्रेस जीती कई जगह पर जुलूस निकले पाकिस्तान के झंडो के साथ जिसमे नारे भी बहुत ही भयानक लग रहे थे ऐसे मे एक सवाल आता है जनता के सामने की क्या कॉंग्रेस इस देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहती है ?

खैर जो समजदार मुस्लिम भाई है वो तो हमारे वतन हमारे प्यारे देश से प्यार ही करेंगे बाकी का छोड़ो

Rahul gandhi का दमदार भाषण तो सुनो

चलो भाई इस भाषण को तो देखो 

यहाँ क्लिक करे 


:::::::



Friday, December 7, 2018

कुदरत और इंसान : एक करिश्मा ( विडीओ देखे )

करिश्मों से भरी इस दुनियाँ मे हम आज पानी का प्रेसर , हवा का प्रेसर और पानी और आग का अनोखा संगम इस पोस्ट मे हम देखेंगे जिसे देखकर आप कहेंगे की oh my god ! , कुदरत के करिश्मे को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता है और अजूबो से भरी इस दुनिया मे कुछ अजूबो का रहस्य जान नहीं सकते है

इंसान ने बनाए अजूबो को हम जानते है मगर कुदरत ने बनाए कुछ अजूबे अनसुलजे और रहस्यमय होते है जो कुदरत की ताकत बताते है और काफी अनमोल होते है और हाँ ये पूरी दुनियाँ भी खुद एक अजूबा ही है इस बात मे कोई संदेह नहीं है ,आज सायन्स तरक्की कर रहा है और हर बात पर वो मानो कुदरत को चुनौती दे रहा है फ़ीर चाहे बात हवामान की हो या फ़ीर बारिश की या फ़ीर आनेवाले तूफान की हो सायन्स उसे बता ही देता है की आनेवाले कुछ घंटो मे क्या होनेवाला है

बात यहाँ पर खत्म नहीं होती है मगर जहां हमारा सायन्स खत्म होता है वहाँ से ईश्वरीय ताकत शुरू होती है फ़ीर भी हम इंसान यही कोशिश मे लगे रहते है की हम बेहतर है मगर क्या हम दुनिया के रहस्यो को सुलजा सकते है ? हमने महा भयंकर रोग की दवाई बनाई तो दूसरा कोई भयंकर रोग आ ही जाता है हमारे सामने , हम धरतीकंप का सेंटर पॉइंट ही ढूंढ सकते है मगर उसे रोक नहीं सकते बस्स ! यही है कुदरत

खैर इस बात पर चर्चा फ़ीर कभी करेंगे मगर इस वीडीओ को जरूर देखे कुदरत का कमाल है ये जिसे शायद ही आपने देखा होगा
यहाँ क्लिक करे
कुदरत का कमाल

कुछ विडीओ :
कुंभकर्ण योजना
एक मुस्लिम ने क्या कहा योगी आदित्यनाथ के बारे मे
मोदी को स्टार कौन बना रहा है
savarkar vir nahi the/सावरकर वीर नहीं थे : राहुल गांधी

ब्लॉग पर पढ़े :
https://eksacchai.blogspot.com

इसे सब्सक्राइब करे
Youtube : enoxo multimedia

यहाँ मुझे फॉलो करें
Twitter : @eksacchai

आपका दिन मंगलमय रहे
भारत माता की जय

Wednesday, December 5, 2018

कुम्भकर्ण से कुम्भाराम ,जुबान फ़िसलासन : Rahul gandhi

कुम्भकर्ण से कुम्भाराम तक 

कुम्भकर्ण ने निंद्रासन मांगा था और राहुल गांधी ने जुबान फ़िसलासन मांगा लगता है क्यों कि राहुल गांधी एक ऐसा व्यक्तित्व है जो जहां पर भी भाषण देते है वहां उनकी जबान फिसलती ही है इसके कई सबूत है

फ़िसलासन से राहुल गांधी ने सबसे पुरानी पार्टी को मजाक बनाकर रख दिया है यहां तक कि भारत के इतिहास में जब ये सवाल पूछा जाएगा कि सबसे पुरानी पार्टी कोंग्रेस के विनाश का कारण कौन है , नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी ? तो जनता दुविधा में पड़ जाएगी कि कौनसा उत्तर सही है , क्या आपके पास है जवाब ?
https://goo.gl/M336Cg

कभी कोकाकोला तो कभी मैकडोनाल्ड तो कभी पिछतीश , तो कभी डेढ़ लाख पचास हजार करोड़ ,तो कभी साढ़े तीन लाख पचास हजार करोड़ , अरे भाई इस से तो अच्छा हगिस पहननेवाले बच्चे को ज्यादा ज्ञान होता है , ये बंदा कोंग्रेस की लुटिया ही डुबायेगा ऐसा नही है मगर लुटिया डुबोने के बाद इतिहास में कोंग्रेस को मजाक बनाकर रख देगा इसमे कोई शक नही है

कहते है बाप का किया बेटा भुगतता है ,भोपाल गैस कांड याद है आपको ? लोग कहते है उसके मुखी आरोपी को भगाया था काँग्रेस के तत्कालीन pm ने,  जब कि इस दुर्घटना में कई परिवार उजड गए थे आज कुदरत शायद उसीका बदला कोंग्रेस को दे रही है कि खुद राहुल ही कोंग्रेस परिवार को उजाड़ रहा है

इसे सायंटिस्ट कहे , नेता कहे या फिर शेखचिल्ली कहे ? इस दुविधा में आप भी रहेंगे क्यों कि इस बंदे में वो सभी गुण है मगर सबसे ज्यादा गुण एक जोकर के लगते है जो हर वक़्त अपना और अपनी पार्टी का मजाक खुद ही उड़ाता है और देश की जनता को हँसाता है

कोंग्रेस के नेता लोग कहते है अभी राहुल बच्चा है और सिख रहा है , अरे भाई 50 साल का होने को आया राहुल ,अभी भी इसे बच्चा समझ रहे है आप ? भैया आप ही पीओ पप्पू मूत्र जनता को बक्श दो , जनता को बेवकूफ मत बनाओ

नॉट : इस पोस्ट से जिसकी जलती है वो मस्त दो चार केले खा ले क्यों कि सुना है केले खाने से ठंडक रहती है , भाई सच्चाई सुनकर जलती तो है 

कुछ विडीओ : 

कुंभकर्ण योजना
एक मुस्लिम ने क्या कहा योगी आदित्यनाथ के बारे मे
मोदी को स्टार कौन बना रहा है
savarkar vir nahi the/सावरकर वीर नहीं थे : राहुल गांधी


ब्लॉग पर पढ़े :
https://eksacchai.blogspot.com

इसे सब्सक्राइब करे
Youtube : enoxo multimedia

यहाँ मुझे फॉलो करें
Twitter : @eksacchai

आपका दिन मंगलमय रहे
भारत माता की जय

Saturday, December 1, 2018

मोदी को star नेता बनाया किसने ? जवाब ये रहा

मोदी को STAR नेता बनाया किसने ? ये सवाल बिल्कुल ऐसा ही है जैसे कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? जैसे बाहुबली के इस सवाल का जवाब मिल गया था ठीक वैसे ही अगर मोदी को स्टार नेता किसने बनाया इस सवाल के जवाब को ढूंढे तो जवाब में आता है कांग्रेस ने वो कैसे तो आइए देखते है

*मोदी .. बाजपाई और गुजरात
नरेंद्र दामोदरदास मोदी #RSS में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे और ये शख्स चहीता था करिश्माई नेता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी का , स्व. अटल जी ने नरेंद्र मोदी को गुजरात भेजा तब तक नरेंद्र मोदी को कोई जानता नही था मगर गुजरात आ कर मोदी ने राजकोट से चुनाव लड़कर अपनी पारी की शुरुवात की और आगे जा कर बन गए गुजरात के मुख्यमंत्री
https://youtu.be/gw54f0Sr7N4

*एक सत्य जिसे कोई नकार नहीं सकता
यहां तक तो सब ठीक ही था मगर मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने बिजली के लिए तड़प रहे गुजरात को बिजली सड़क और पानी से रोशन कर दिया , गुजरात मे आन्तर्राष्ट्रीय समिट होने लगी जिसमे विदेशी निवेशकार भी आने लगे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी जो काँग्रेस के लिए सिरदर्द बन रही थी मगर मोदी को गुजरात बाहर कोई जानता नही था ऐसे में एक घटना हुई " गोधरा कांड

*मौका मिला और फंसा दिया
काँग्रेस को मौका मिला मोदी को फ़साने का और काँग्रेस ने हर माध्यम से मोदी को बदनाम करना शुरू कर दिया , हालांकि ये नेगेटिव पब्लिसिटी हो रही थी देश का छोटा मीडिया केंद्र से लेकर बड़े मीडिया घरांने ने दिन रात मोदी को कोसना शुरू कर दिया था , तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी की भले ही ये नेगेटिव पब्लीसीटी हो रही हो मगर दिन रात हर एक मीडिया , हर एक काँग्रेसी के मुंह से निकलता हुवा एक शब्द मोदी लोगो के दिमाग मे जगह बनाता गया

*मीडीया , घोटाले और काँग्रेस
सोश्यल मीडिया ने भी इस मुद्दे को खूब चगाया और कभी कोर्ट से तो कभी सोश्यल मीडिया से लोगो के सामने सच्चाई आती गई और इन सच्चाई के बीच आज तरोताजा काँग्रेस के घोटाले भी आने लगे जहां एक तरह मोदी की नीति से गुजरात की जनता और विश्व मंच खुश थे वहां दूसरी तरफ काँग्रेस के घोटालो से देश की जनता त्रस्त थी

*मोदी के नाम से
मानो देश का हर नेता पब्लीसीटी पाने के लिए मोदी के नाम का सहारा लेने लगा था , देश मे जहां भी जाओ या फिर कोई भी चेनल लगाओ या अखबार देखो उस मे मोदी की नेगेटिव खबर ना हो ऐसा हो ही नही सकता था

*जनता ढूंढने लगी
काँग्रेस और साथी पक्षो द्वारा फैलाई गई इसी नेगेटिव पब्लीसीटी की वजह से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी में भारत के भावी प्रधानमंत्री की छबि को देश की जनता ढूंढने लगी जिसका असर 2014 की लोकसभा में साफ दिखाई दिया और काँग्रेस की सरकार को इतिहास में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी महज 44 सीट पर सिमट गई काँग्रेस

*कुल्हाड़ी मार दी
झूठ और मुस्लिम वोट बैंक पाने के चक्कर मे काँग्रेस ने खुद अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी शायद काँग्रेस भूल गई थी कि जिस मुस्लिम समाज को वो आजादी के बाद से झूठे सपने दिखा रही थी उन मुस्लिम भाई बहेनो को भी दिमाग है और वो भी अपने परिवार के लिए सोच सकते है क्यों कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी मीडिया ने जब एक सर्वे किया था कि भारत मे सबसे ज्यादा सुखी मुसलमान कहा है तो सर्वे के नतीजे चौकानेवाले आये थे नतीजो में था कि सबसे ज्यादा सुखी मुसलमान पूरे भारत मे अगर कही है तो तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी के गुजरात मे , और यही गुजरात को काँग्रेस मुसलमान विरोधी बताने में कोई कसर नही छोड़ रही थी


*ये हाल हो गया है (देखिये विडीओ )
नेगेटिव पब्लीसीटी ने ही देश की जनता का ध्यान मोदी की ओर खींचा था और आज भी यही मंजर है कि कांग्रेसी नेता अपना नाम भूल रहे है अपना काम भूल रहे है चुनाव में अपना प्रचार भूल रहे है जिसका एक उदाहरण यहां पर है 


:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Thursday, November 29, 2018

मूत्र से गोत्र तक : एक कहानी ,राहुल गांधी ( विडीओ )

#राहुल गांधी के मूत्र से गोत्र तक की एक कहानी है दोस्तो , सबसे पहले तो आपको बता दे की राहुल बाबा की हालत ऐसी है की नाच ना जाने आँगन टेढ़ा ये बिलकुल ऐसा ही है जैसे कोई गधे को घोडा बनाने की व्यर्थ कोशिश की जाये

आलू की फेक्टरी तो लगाएंगे ही मगर सब देशवासियों को आलू से सोना बनाने की मशीन भी देंगे ताकि भारत फ़ीर से एक बार सोने की चीडीयावाला देश बन जाये, जहां कोई दुखी ना हो और हर जगह खुशी ही खुशी हो , तभी तो कमलनाथ जैसे लोग कहते है की देश राहुल गांधी का मूत्र पीने को भी तैयार है भाई कमलनाथ आपको पीना हो राहुल का मूत्र तो बिंदास्त पियो मगर हम जनता को क्यू घसीटते हो ?

कमलनाथ जी देश चाह रहा है की आप राहुल गांधी का मूत्र पियो ताकि आपको पक्का 10 जनपथ का गुलाम कहे सके .........

खैर आपके राहुल गांधी के लिए तो आपके कोंग्रेसी ही क्या कहते है ये जरा सुनो की वो कितना लायक है 

ये देखो विडीओ : 

मूत्र से गोत्र तक : एक कहानी 

भाई कमलनाथ जी आपके राहुल ने तो गोत्र घोटाला भी कर डाला  

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: 

Friday, November 16, 2018

राहुल गांधी हंसी की आँधी ( मस्त विडीओ के साथ )

देश का लाड़ला पप्पू हँसी खुशी का भंडार है इस बात से देशवासी जरूर सहेमत होंगे ही जैसे जैसे समय बीत रहा है ये एक अनोखा मजेदार खिलोना बनता जा रहा है , आइये आज हम भी उसके लाजवाब कॉमेडी भाषण का लुफ्त ऊठाते है

अपने अपने सीट बेल्ट बांध लो क्यू की पप्पू के भाषण से भरा हवाई जहाज आपको हँसी खुशी की हवाई यात्रा करवाने के लीये उड़ान भरनेवाला है





Tuesday, November 13, 2018

बत्तीसी निकल जाएगी ( विडीओ देखो और हँसते रहो )

एक पंच मारूँगा तो बत्तीसी निकल जाएगी ये तो आपने सुना ही होगा या फ़ीर एक घुसा मारूँगा तो बत्तीसी निकल जाएगी ये सुना होगा मगर कभी सुना है बिना पंच मारे बत्तीसी निकल जाये ?
https://youtu.be/KsU878f4NCs

है , ना मजेदार ? आइये आज देखते है की बत्तीसी कैसे निकलती है , भैया चुनावी माहोल है आरोप प्रत्यारोप की बरसात होती रहेगी मगर इन बरसातों मे कभी कभी हटके हो जाता है और शर्मिंदगी उठानी पड़ती है , सही कहा नेता को और शर्म ? वो तो पहले से ही बेशर्म होते है

कहा जाता है की झूठ नहीं बोलना चाहीये ,झूठ बोलाने से उप्परवाला भी नाराज हो जाता है मगर उसकी सुनता है कौन ? मगर याद रहे उसकी लाठी मे आवाज नहीं होती है

खैर यहाँ देखे की बिना घुसा मारे या बिना पंच मारे बत्तीसी कैसे निकलती है



यहाँ क्लिक करो और हँसते रहो 


::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Sunday, November 11, 2018

वोट्स एप्प के लीये स्टीकर कैसे बनाए ? मोबाइल चाहे कोई भी हो

वोट्स एप्प के लीये स्टीकर कैसे बनाए ? मोबाइल चाहे कोई भी हो

आजकल वोट्स एप मे स्टीकर्स का जमाना चल रहा है ,जो काफी मनमोहक होते है जिसे देखकर अपने खुद के फोटो का भी स्टीकर बनाने का मन करता है मगर इसे बनाए कैसे ? और बहुत सारे दोस्तो की परेशानी ये भी रहेगी की उनके फोन मे ये फीचर्स उपलब्ध भी नहीं होता है , इन सारी बातो का सोल्यूसन इस ब्लॉग पोस्ट मे दे रहा हु

अब बनाये अपने खुद के स्टीकर्स और बदल दे अपने फोटो को एक वोट्स एप्प स्टीकर्स मे और चौंका दे अपने दोस्तो को क्यो की ये है भी बहुत आसान और कोई भी स्तीकर सीर्फ 2 स्टेप्स मे ही बन जाता है और अपने वोट्स एप्प मे स्टोर भी हो जाता है जिसे आप कभी भी अपनो के साथ शेयर कर सकते है

जिसके लीये आपको अपने फोटो को पहले PNG फॉर्मेट मे बदलना होगा अब बात आती है की कैसे बदले JPGE फोटो को PNG मे ? तो इस बात का सोल्यूशन इस विडीओ मे है और दूसरा स्टेप याने की कैसे बदले एक PNG फोटो को स्टीकर्स मे तो इस बात का सोल्युशन भी इसी विडीओ मे ही है जो बहुत ही आसान है

यहाँ है ये वीडीओ

विडीओ देखे और बनाए अपने खुद के स्टीकर्स और करे जमकर शेयर अपनो के साथ

हो सके तो इस youtube चेनल को सबस्क्राइब करके बेल आइकॉन जरूर दबाये ताकि आपको अच्छे जानकारी भरे विडीओ मिल सके

#enoxomultimedia #whatsApp #stickers #whatsApp_Stickers

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Saturday, October 20, 2018

फेसबूक के विडीओ डाउनलोड कैसे करते है ?

फेसबूक के विडीओ डाउनलोड कैसे करते है ? ये आज आपको बताने जा रहा हु, क्यूकी बहुत सारे दोस्तो ने मुझे पूछा था की ये कैसे करते है ? 

how to download facebook video ? 

https://youtu.be/ZLPzguE9uRE
दोस्तो ये बहुत ही आसान है और आप मनचाहे क्वोलिटी मे फेसबूक के विडियो डाउनलोड भी कर सकते है और वो भी कुछ ही सेकंड मे 

पूरा TUTORIAL  यहाँ है 
इस पर क्लिक करे  
 
FOR  more  video  plz  subscribe enoxo multimedia on youtube

 

Thursday, October 4, 2018

किसी भी app को फुल्ल वर्जन करे / how to remove water mark of an app

आइये दोस्तो आज जानते है एक जादुई app के बारे मे इस  app की मदद से आप अपने एंडरोइड फोन मे install हर एक app को crack कर सकते है 

कोई भी app मे लाइसन्स वेरिफिकेशन के लिए पूछा जाता है अगर आपने परचेस नहीं किया तो कुछ फीचर्स कम भी आते है और उस app बिल्डर का लोगो आता है और ढेर सारी ad आती है अब उसे हटाये कैसे ?

अगर आप अपने #Android phones के #Apps, या #games में कोई भी #changes या #edit करना चाहते हैं तो इस App की मदद से आसानी से कर सकते हैं। और अगर किसी Game, या App को आप क्रैक करना चाहते हैं तो यह app आपके लिए काफी मददगार साबित होगा, इस  App को उपयोग करने के लिए आपका स्मार्टफोन Root होना चाहिए
https://youtu.be/FbdwE_B9tfQ

इस app की मदद से आप क्या कर सकते है ? 

  * इस app की मदद से आप Android Apps, या Games पर कण्ट्रोल कर सकते है
  * किसी भी App, या Games को क्रैक भी कर सकते हैं
  * और किसी भी App, या Games के Advertisement को हटा सकते हैं और प्रीमियम update को भी ले सकते हैं यहाँ तक की permissions को भी बदल सकते हैं 

इसे इस्तेमाल कैसे करे ? 

आपकी सभी बातो का सोल्युशन यहाँ पर है 

यहाँ जाये

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: 


Thursday, September 27, 2018

हिन्दी मे बोलो english रेकोर्डिंग होगी /all language voice translator

दोस्तो अगर सामनेवाला #english , #गुजराती , #मराठी या #तेलुगू मे या फ़ीर दुनिया की कोई भी #भाषा मे बात करता है और आपको वो भाषा आती नहीं है तो आप क्या करेंगे ? तब तो प्रोब्लेम हो जाएगी है ना?

https://www.youtube.com/watch?v=r-e94-kRHHA


बस्स ! इसी का सोलुशन लेकर आज मै आपके पास आया हु , यार आजकल #एंडरोइड का जमाना है ये एक APP है जो दुनियाँ की किसी भी भाषा को आपकी मनचाही भाषा मे बदल देगी तो चलो देखते है उस #APP को

एक APP जो बदल दे आपकी दुनियाँ

APP यहाँ पर है : 

इस APP का इस्तेमाल ऐसे करे 

 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Friday, August 3, 2018

मै ही ब्रह्मा , मै ही नारायण क्यू की ...

ब्रहमाण्ड को कौन चला रहा है ? कौन है वो जिसमे तीनों काल समाये हुवे है ? ऐसे अनेक प्रश्नो से भरा है हमारा दीमाग , ये भी सच है की जब बात आती है देवो की तो महादेव को कहा जाता है की देवा धी देव , मगर ऐसा क्यू ? क्यू है वो महाकाल ? क्यू है वो देवा धी देव ?

https://youtu.be/6T876NpRqvA

खैर छोड़ीये इन सवालो को और आनद ले इस बेहतरीन वीडीओ का
 मै ही ब्रह्मा , मै ही नारायण क्यू की मै महादेव हु 

विडीओ यहाँ है क्लिक करे 

:::::::::::

Monday, July 23, 2018

अमरनाथ पाखंड है : स्वामी अग्निवेश ( विडीओ )

पता नहीं इन लोगो ने वेद और पुराण पढ़े है या नहीं ? जो भगवे रंग के कपडे धारण करके अनाप सनाप बकते ही जा रहे है , और ये बात आज सच साबित हो रही है की भगवे रंग के पीछे कभी कभी शैतान भी छुपे होते है जो समाज और देश के लीये हानिकारक होते है ऐसे ही एक पाखंडी स्वामी की आज हम बात करने जा रहे है  स्वामी का नाम है स्वामी अग्निवेश

https://youtu.be/cYUW04rJoGU
स्वामी अग्निवेश एक धूर्त और पाखंडी है जिसे आज लगभग देश जान गया है , जो भगवे रंग के कपडे पहनकर हिन्दू धर्म पर लगातार हमले कर रहा है क्या उसे पता नहीं की हिन्दू धर्म दूसरे धर्मो की तरह नहीं है | हिंदू धर्म में दुसरो का सम्मान होता है और मूल में  वेद , स्वामी अग्निवेश ने कभी हिन्दू धर्म के बारे में सत्य बोला हो ये मुझे याद नहीं है , अब जिस तरह से वो हिन्दू धर्म के बारे में बोल  रहा है क्या उस तरह से कभी कथित स्वामी अग्निवेश ईसाई और इस्लाम के बारे मे ऐसा बोल सकता है ? 
https://youtu.be/cYUW04rJoGU

बाबा अमरनाथ , सबरीमाला , तिरुपति एक पाखण्ड है , ऐसा तथाकथीत पाखंडी अग्निवेश ने कहा था तो भाई  ईसाई धर्म में भी क्या पाखण्ड है ये बता फिर देखते है तेरे दम कितना है | ये हिन्दू स्वामी कम और इस्लामिक मौलाना ज्यादा दिखाई दे रहा है जो लोगो की आँख में धूल झोंकने के लिये भगवे रंग के कपडे पहनकर फिर रहा है | क्या कभी इसने वेद पढ़ा होगा ? जवाब यक़ीनन ही ना आएगा , ये अगर स्वामी है तो फिर झूठ और नफ़रत क्यों फैला रहा है ?
https://youtu.be/cYUW04rJoGU

* फतवा निकलता है या पिछवाड़ा टूटता है ?
अगर हिन्दू धर्म से इतनी ही नफ़रत है तो मुसलमान बन जा भाई , मगर वेद पुराण और हिन्दू धर्म के देवताओ को झूठ और पाखण्ड मत बता | अगर दम  है तो अल्लाह के बारे में बोलकर दिखाये फिर पता चलेगा की पहले फतवा निकलता है या पिछवाड़ा टूटता है ? 

विडीओ यहां देखे क्या कहा पाखंडी अग्निवेश ने 

https://youtu.be/cYUW04rJoGU

 

* तुलसीभाई पटेल

   https://eksacchai.blogspot.com 

   Youtube : enoxo multimedia

   Twitter : @eksacchai

    22 /07 /2018



भारत माता की जय
वंदेमातरम

Wednesday, July 18, 2018

दुर्लभ मंत्र : महादेव के इस चमत्कारी मंत्र को क्या आप जानते है ?

महादेव के इस चमत्कारी मंत्र को क्या आप जानते है ? हिन्दू धर्म मे महादेव को देवाधी देव कहा जाता है हालाकी महादेव के कई नाम है जैसे रुद्र , भोलेनाथ , शिव, शंकर, महाकाल , नीलकंठ वगैरा और हर हिन्दू महादेव की पूजा अर्चना भी करता है


महादेव के हर मंत्र चमत्कारी होते है मगर कुछ मंत्र अत्यंत दुर्लभ भी होते है ऐसे ही कुछ मंत्रो को लेकर हम आए है , ये ऐसे मंत्र है जो जीवन की सच्चाई और महादेव के अनेक रूप दर्शाते है

आइये देखते है महादेव के अदभूत मंत्रो को साथ मे करते है अदभूत 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

https://youtu.be/tsudB1VyhSc

ये विडीओ आपको अपने वोट्स अप्प स्टेटस रखने के लीये मजबूर कर देगा 

विडीओ यहाँ है : क्लिक करे 

plz subscribe enoxo multimedia and press bell icon

============================================

Tulsibhai Patel 
Instagram : @eksacchai
Twitter : @eksacchai  

============================================

Monday, July 16, 2018

शिवलिंग और मुस्लिम कलमा ? / rare shivling

शिवलिंग और मुस्लिम कलमा ? 
हर कोई हैरान हो जाएगा जब उसे कहा जाएगा की शिवलिंग पर मुस्लिम कलमा भी होता है  ... आइये आज जानते है एक ऐसे ही पवीत्र शिवलिंग के बारे मे .....

 ये एक ऐसा प्राचीन शिवलिंग है जिसे  हिन्दू के साथ साथ मुसलमान भी पूजते है और इस शिवलिंग पर श्रावण महीने हिन्दू और रमजान महीने मे बड़ी श्रद्धा से पूजा करते है इस जगह का महत्व और इतिहास बहुत ही बड़ा है जो नीचे दिये हुवे विडियो मे बताया गया है 


https://youtu.be/UlhZBlCod0w
यहाँ दिया गया अदभूत विडीओ अंत तक जरूर देखीएगा

वीडीओ यहाँ है 

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: 

youtube : enoxo multimedia
instagram : @eksacchai 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Friday, July 6, 2018

बेटी की इज्जत से बड़ा वोट ?

*बेटी की इज्जत से बड़ा वोट*

📌 काश नेताओ की बेटी पर भी बलात्कार हो फीर देखते है कि वो केंडल मार्च निकालते है या आधी रात को अदालत खुलवाते है या फीर CBI की जांच करवाते है या तुरंत ही आरोपी के लिए सजा की मांग करते है

📌 साले जनता के पैसे से Z+ सुरक्षा में बैठनेवाले नेताओ को बलात्कार होने के दर्द का अहसास नही है आपको याद है शरद यादव , एक बड़ा नेता जिसने साफ शब्दों में कहा था कि बेटी कि ईज्जत से बड़ा वोट अब ऐसे कमीने नेताओ को क्या सजा की जाए ? और कैसे समजाये की बेटी है तो कल है , बेटी की इज्जत देश कि इज्जत होती है और ऐसे कमीने नेता तो देश को हजारो मिल जाएंगे मगर एक बेटी का मिलना बहुत ही मुश्किल है और आज देश की बेटी न्याय के लिए तड़पती नजर आ रही है क्यों कि देश के नेता की नजर में बेटी की इज्जत से बड़ा है वोट

 

📌 शरद यादव ने कहा था कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव-मोहल्लों की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगा और सपना पूरा नहीं हो सकता।"

🚫 आजकल एक फैशन हो गई है अगर पीडीत बेटी किसी विशिष्ट समुदाय से है तो केंडल मार्च भी निकलेंगे और देश बंध का एलान भी होगा और पीड़िता के घर मे नेताओ की लाइन लग जाती है क्यों कि कमीने नेता बेटियो की इज्जत पर भी राजनैतीक रोटी सेंकना जानते है

🚫 अगर बेटी विशिष्ट समुदाय से नही है और आरोपी विशिष्ट समुदाय से है तो भले ही कितने ही सबूत मिले मगर कमीने नेता CBI जांच की मांग करते नजर आएंगे मगर पीडीत बेटी के लिए एक शब्द भी नही बोलेंगे यहां पर बेटी का गुनाह इतना है कि वो विशिष्ट समुदाय से नही है

🚫 विशिष्ट समुदाय की बेटी पर बलात्कार होते ही फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम जैसी सोश्यल साइट पर कमीने नेता राजनैतीक रोटी सेंकते नजर आते है  और न्यूज चैनल की तो बात ही मत पूछो वो तो मानो CBI और न्यायतंत्र से भी बड़े हो ऐसे विचित्र तर्क के साथ सात सात दिन तक खबर चलाते है कि पीड़िता को कब मिलेगा न्याय ? मगर जब पीडीत बेटी विशिष्ट समुदाय की ना हो और आरोपी विशिष्ट समुदाय का हो तो यही न्यूज चैनलवाले पतली गली से निकल लेते है जैसे कुछ हुवा ही नही

📌 क्या कभी कोई राहुल गांधी , प्रियंका वाड्रा , या केजरीवाल कभी किसी बीन विशिष्ट समुदाय की बेटी के लिए केंडल मार्च निकालते नजर आए आपको ? कैसे आएंगे क्यों कि इन सब महाशयों की नजर में बेटी सिर्फ विशिष्ट समुदाय की ही होती है बाकी समुदाय की बेटी की इज्जत इन सबकी नजर में शून्य है

📌 लगता है केंडल मार्च वालो को विशिष्ट समुदाय से काफी लगाव है तभी तो कहेता हु की काश ! नेताओ की बेटी पर भी बलात्कार हो

📌 बेटी चाहे किसी भी समुदाय से हो बेटी तो बेटी होती है उसे हलाला , तलाक , शरीया कानून और बलात्कार में मत बांधो, याद रहे बेटी है तो कल है

📌 और ऐसे कमीने नेताओ को पहचानो जो बेटियो की इज्जत में भी जाती देखकर आंदोलन और केंडल मार्च करते है और पहचानो नालायक न्यूज चैनल और अखबारों को जो जाती देखकर बलात्कार की खबर बनाते है

📌 क्या बेटी की भी कोई जात होती है ? और क्या हिन्दू की बेटी और क्या मुसलमान की बेटी , बेटी तो बेटी है

📌 देखीये कैसे नेता है देश के " लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'रेप में फांसी की सजा सही नहीं है, लड़के हैं...गलती हो जाती है। हम ऐसा कानून बनाएंगे जो रेपिस्टों को भी सजा दे और झूठी शिकायत करने वालों को भी सजा दी जाएगी।'...

📌 शायद कमीने नेताओ को बेटी की इज्जत की असली परिभाषा पता नही है जो जाती देखकर राजनीती करते हुवे केंडल मार्च निकालते है

📌 बोलीवूड के कई अभिनेता ऐसे है जो जाती देखकर पीडीत बेटी के लिये ट्वीट करते है ये भी उन कमीनो की लिस्ट में शामिल है जिसे बेटी की असली परिभाषा पता नही

📌 याद रहे , बेटी चाहे किसी भी समुदाय से हो बेटी तो बेटी होती है उसे हलाला , तलाक , शरीया कानून और बलात्कार में मत बांधो, याद रहे बेटी है तो कल है

🚫 *बेटी की इज्जत से बड़ा वोट*

*कुछ वीडीओ जरूर देखें*

मनमोहन तो जोकर है


जब मोदी ने खुद कहा ज्यादा से ज्यादा क्या कर लोगे मेरा ?
  
30 सेकंड में रोंगटे खड़े करनेवाला भाषण


*लेखक के वॉट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए वोट्सअप करे*

✍ *तुलसीभाई पटेल*
   https://eksacchai.blogspot.com
   Youtube : enoxo multimedia
   Instagram : @eksacchai
   Twitter : @eksacchai

    29/06/2018

             भारत माता की जय
                  वंदेमातरम

Tuesday, July 3, 2018

मनमोहन सिंह तो जोकर है ( वीडीओ अवश्य देखे )


मनमोहन सिंह तो जोकर है ( वीडीओ अवश्य देखे ) 

देश की मीडीया और काँग्रेस जिसे सफल बताने की कोशिश कर रही है उसे दुनिया की मीडीया क्या कहेती है ये तो आप जानते ही है मगर क्या आप जानते है मैंने उसे जोकर क्यू कहा ? ,आइये देखते है ......

* मनमोहन सिंह एक जोकर ही थे
               मनमोहन ओर जोकर ? चौंक गए ना आप भी ... मनमोहन को जोकर मै नहीं कहेता हु मगर कॉंग्रेस जिस व्यक्ति को आदरणीय कहेती है उस व्यक्ति की नजर मे मनमोहन की कीमत सिर्फ ओर सिर्फ एक जोकर की ही थी ...ओर वो व्यक्ति था राजीव गांधी “| “

* राजीव गांधी जानते थे की ये एक जोकर ही है

               मै,झूठ नहीं बोलता हु ...क्यू की मुझे पता है की झूठ बोले कौवा काटे मगर मनमोहन गांधी परिवार के लिए सिर्फ एक जोकर ही है ये तो साबित ही हो गया जब राजीव गांधी ने पब्लिक मे उनको जोकर कहेकर बुलाया था .....ओर वही जोकर भारत देश पर 10 साल राज कर रहा था |”

https://youtu.be/K60Ud-89MUY
*बात कुछ ऐसी थी

बात 1985 की है जब राजीव गांधी के शासन काल में मनमोहन सिंह को भारतीय योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस पद पर उन्होंने निरन्तर 5 सालों तक कार्य किया, जबकि 1990 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बनाए गए थे ,मगर राजीव गांधी जल्द ही जान गए कि उन्होंने एक जोकर के हाथ मे चाबुक पकड़ा दिया है ।

*जोकर का राज ओर लूट

             जोकर जब भारत देश पर राज करेगा तो क्या हाल होगा देश का भाई ? ...तो वही जो आज आप देख रहे थे ...पसीने से लथपथ आमआदमी जो महेनत करके अपने परिवार का पेट भर्ता है ओर जोकर के मंत्री उसी आमआदमी को एयरकंडीशन रूम मे बैठकर आराम से लूटता था... यही होगा एक जोकर के राज मे भाई ओर यही तो हो रहा था | “

*मै रिंग मास्टरका ही सुनता हु आप सब तेल लेने जाओ
     आपको ताजा सब्जी ... ताजी हवा मिले ना मिले मगर हर वक़्त ... हर पल .... हर रोज नया तरोताजा घोटाला जरूर मिलता था क्यू की एक जोकर को बीठाया था आपके राजा के रूप मे ... देश जिसे सर्वश्रेस्ठ अर्थशास्त्री कहेता था वो तो गांधी परिवार का जोकर ही था .... ओर आज भी मनमोहन अपने जोकर के मुखौटे के पीछे से सिर्फ एक ही व्यक्ति की बात सुनता है ...ओर वो है सोनिया गांधी ...क्यू की एक जोकर अपने रिंग मास्टर का ही सुनेगा भाई ..... आपका ओर मेरा नहीं  |

*जोकरो का नाम मिट्टी मे मिला दिया

             मगर दर्द वहाँ हो रहा है की एक जोकर दुनिया को ...लोगो को खुशिया बांटता है ....मगर मनमोहन नामक जोकर ने दर्द ही बांटा है .... उसके शासन में आमआदमी दवाई के लिए तड़प रहा था ...पानी के लिए तड़प रहा था....अपने बच्चो को अच्छी शीक्षा देने के लिए तड़प रहा था ....क्यू की ये सब जीवन जरूरी चीजो को मनमोहन जोकर ने दी हुई महेंगाइ ने मार दिया था ,तभी तो कहेता हु की ये जोकर बड़ा ही अजीब है, इसने तो जोकरो का नाम ही मिट्टी मे मिला दिया | “

*एक जोकर बना प्रधानमंत्री ,गरीबो की हमदर्द कॉंग्रेस

 कॉंग्रेस को देश का कितना खयाल है ओर आम आदमी का कितना खयाल है ये तो इसी बात से साबित होता है की उसने अपने महान प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर मे जो सिर्फ एक जोकर था उसको ही प्रधानमंत्री बना दिया ओर देश को बर्बाद कर दिया ओर खुद घोटाले करके आबाद हो गए ....वाह रे मनमोहन जोकर तेरा जवाब नहीं 

*तोतो ने ये खबर नहीं दिखाई

              खुद ही पढ़िये की राजीव गांधी ने मनमोहन को जोकर कहा था ...मगर इस खबर को देश की पालतू तोता जैसी मीडिया ने आजतक नहीं दिखाया ... ओर दिखानेवाले बहुत ही कम थे आज उनको दिल से कहेता हु धन्यवाद | “







 














 📌 अगली पोस्ट आये तब तक आओ आनंद ले इन वीडीओ का





🏀 *लास्ट बोल :

वो मौन था मगर उसके मौन की ताकत का कमाल था कि रोज नए घोटाले निकल रहे थे उसकी नजर तले


:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
   https://eksacchai.blogspot.com

   Youtube : enoxo multimedia

  Instagram : @eksacchai

   Twitter : @eksacchai

    03/07/2018
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
भारत माता की जय
वंदेमातरम

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏