⛔ *बेटी की इज्जत से बड़ा वोट* ⛔📌 काश नेताओ की बेटी पर भी बलात्कार हो फीर देखते है कि
वो केंडल मार्च निकालते है या आधी रात को अदालत खुलवाते है या फीर CBI की जांच करवाते है या तुरंत ही आरोपी के लिए सजा की मांग करते है 📌 साले
जनता के पैसे से Z+ सुरक्षा में बैठनेवाले नेताओ को बलात्कार होने के दर्द का अहसास नही है आपको याद है
शरद यादव , एक बड़ा नेता जिसने साफ शब्दों में कहा था कि
बेटी कि ईज्जत से बड़ा वोट अब ऐसे कमीने नेताओ को क्या सजा की जाए ? और कैसे समजाये की बेटी है तो कल है , बेटी की इज्जत देश कि इज्जत होती है और ऐसे कमीने नेता तो देश को हजारो मिल जाएंगे मगर एक बेटी का मिलना बहुत ही मुश्किल है और
आज देश की बेटी न्याय के लिए तड़पती नजर आ रही है क्यों कि देश के नेता की नजर में बेटी की इज्जत से बड़ा है वोट
📌 शरद यादव ने कहा था कि
बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव-मोहल्लों की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगा और सपना पूरा नहीं हो सकता।"
🚫 आजकल एक फैशन हो गई है अगर पीडीत
बेटी किसी विशिष्ट समुदाय से है तो केंडल मार्च भी निकलेंगे और देश बंध का एलान भी होगा और पीड़िता के घर मे नेताओ की लाइन लग जाती है क्यों कि कमीने नेता
बेटियो की इज्जत पर भी राजनैतीक रोटी सेंकना जानते है 🚫 अगर
बेटी विशिष्ट समुदाय से नही है और आरोपी विशिष्ट समुदाय से है तो भले ही कितने ही सबूत मिले मगर कमीने नेता CBI जांच की मांग करते नजर आएंगे मगर पीडीत बेटी के लिए एक शब्द भी नही बोलेंगे यहां पर
बेटी का गुनाह इतना है कि वो विशिष्ट समुदाय से नही है🚫
विशिष्ट समुदाय की बेटी पर बलात्कार होते ही फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम जैसी सोश्यल साइट पर कमीने नेता राजनैतीक रोटी सेंकते नजर आते है और
न्यूज चैनल की तो बात ही मत पूछो वो तो मानो CBI और न्यायतंत्र से भी बड़े हो ऐसे विचित्र तर्क के साथ सात सात दिन तक खबर चलाते है कि पीड़िता को कब मिलेगा न्याय ? मगर
जब पीडीत बेटी विशिष्ट समुदाय की ना हो और आरोपी विशिष्ट समुदाय का हो तो यही न्यूज चैनलवाले
पतली गली से निकल लेते है जैसे कुछ हुवा ही नही
📌 क्या कभी कोई राहुल गांधी , प्रियंका वाड्रा , या केजरीवाल कभी किसी बीन विशिष्ट समुदाय की बेटी के लिए केंडल मार्च निकालते नजर आए आपको ? कैसे आएंगे क्यों कि इन सब महाशयों की नजर में बेटी सिर्फ विशिष्ट समुदाय की ही होती है बाकी समुदाय की बेटी की इज्जत इन सबकी नजर में शून्य है
📌 लगता है
केंडल मार्च वालो को विशिष्ट समुदाय से काफी लगाव है तभी तो कहेता हु की काश ! नेताओ की बेटी पर भी बलात्कार हो
📌 बेटी चाहे किसी भी समुदाय से हो बेटी तो बेटी होती है उसे
हलाला , तलाक , शरीया कानून और बलात्कार में मत बांधो, याद रहे बेटी है तो कल है
📌 और ऐसे
कमीने नेताओ को पहचानो जो बेटियो की इज्जत में भी जाती देखकर आंदोलन और केंडल मार्च करते है और पहचानो नालायक न्यूज चैनल और अखबारों को जो जाती देखकर बलात्कार की खबर बनाते है📌 क्या बेटी की भी कोई जात होती है ? और क्या हिन्दू की बेटी और क्या मुसलमान की बेटी , बेटी तो बेटी है
📌 देखीये कैसे नेता है देश के "
लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'रेप में फांसी की सजा सही नहीं है,
लड़के हैं...गलती हो जाती है। हम ऐसा कानून बनाएंगे जो रेपिस्टों को भी सजा दे और झूठी शिकायत करने वालों को भी सजा दी जाएगी।'...
📌 शायद कमीने
नेताओ को बेटी की इज्जत की असली परिभाषा पता नही है जो जाती देखकर राजनीती करते हुवे केंडल मार्च निकालते है
📌 बोलीवूड के कई अभिनेता ऐसे है जो जाती देखकर पीडीत बेटी के लिये ट्वीट करते है ये भी उन कमीनो की लिस्ट में शामिल है जिसे बेटी की असली परिभाषा पता नही
📌
याद रहे , बेटी चाहे किसी भी समुदाय से हो बेटी तो बेटी होती है उसे हलाला , तलाक , शरीया कानून और बलात्कार में मत बांधो, याद रहे बेटी है तो कल है 🚫
*बेटी की इज्जत से बड़ा वोट* *कुछ वीडीओ जरूर देखें*⛔
मनमोहन तो जोकर है⛔
जब मोदी ने खुद कहा ज्यादा से ज्यादा क्या कर लोगे मेरा ?
30 सेकंड में रोंगटे खड़े करनेवाला भाषण*लेखक के वॉट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए वोट्सअप करे*✍ *
तुलसीभाई पटेल*
https://eksacchai.blogspot.com
Youtube : enoxo multimedia Instagram : @eksacchai
Twitter : @eksacchai 29/06/2018
भारत माता की जय
वंदेमातरम