""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Wednesday, December 5, 2018

कुम्भकर्ण से कुम्भाराम ,जुबान फ़िसलासन : Rahul gandhi

कुम्भकर्ण से कुम्भाराम तक 

कुम्भकर्ण ने निंद्रासन मांगा था और राहुल गांधी ने जुबान फ़िसलासन मांगा लगता है क्यों कि राहुल गांधी एक ऐसा व्यक्तित्व है जो जहां पर भी भाषण देते है वहां उनकी जबान फिसलती ही है इसके कई सबूत है

फ़िसलासन से राहुल गांधी ने सबसे पुरानी पार्टी को मजाक बनाकर रख दिया है यहां तक कि भारत के इतिहास में जब ये सवाल पूछा जाएगा कि सबसे पुरानी पार्टी कोंग्रेस के विनाश का कारण कौन है , नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी ? तो जनता दुविधा में पड़ जाएगी कि कौनसा उत्तर सही है , क्या आपके पास है जवाब ?
https://goo.gl/M336Cg

कभी कोकाकोला तो कभी मैकडोनाल्ड तो कभी पिछतीश , तो कभी डेढ़ लाख पचास हजार करोड़ ,तो कभी साढ़े तीन लाख पचास हजार करोड़ , अरे भाई इस से तो अच्छा हगिस पहननेवाले बच्चे को ज्यादा ज्ञान होता है , ये बंदा कोंग्रेस की लुटिया ही डुबायेगा ऐसा नही है मगर लुटिया डुबोने के बाद इतिहास में कोंग्रेस को मजाक बनाकर रख देगा इसमे कोई शक नही है

कहते है बाप का किया बेटा भुगतता है ,भोपाल गैस कांड याद है आपको ? लोग कहते है उसके मुखी आरोपी को भगाया था काँग्रेस के तत्कालीन pm ने,  जब कि इस दुर्घटना में कई परिवार उजड गए थे आज कुदरत शायद उसीका बदला कोंग्रेस को दे रही है कि खुद राहुल ही कोंग्रेस परिवार को उजाड़ रहा है

इसे सायंटिस्ट कहे , नेता कहे या फिर शेखचिल्ली कहे ? इस दुविधा में आप भी रहेंगे क्यों कि इस बंदे में वो सभी गुण है मगर सबसे ज्यादा गुण एक जोकर के लगते है जो हर वक़्त अपना और अपनी पार्टी का मजाक खुद ही उड़ाता है और देश की जनता को हँसाता है

कोंग्रेस के नेता लोग कहते है अभी राहुल बच्चा है और सिख रहा है , अरे भाई 50 साल का होने को आया राहुल ,अभी भी इसे बच्चा समझ रहे है आप ? भैया आप ही पीओ पप्पू मूत्र जनता को बक्श दो , जनता को बेवकूफ मत बनाओ

नॉट : इस पोस्ट से जिसकी जलती है वो मस्त दो चार केले खा ले क्यों कि सुना है केले खाने से ठंडक रहती है , भाई सच्चाई सुनकर जलती तो है 

कुछ विडीओ : 

कुंभकर्ण योजना
एक मुस्लिम ने क्या कहा योगी आदित्यनाथ के बारे मे
मोदी को स्टार कौन बना रहा है
savarkar vir nahi the/सावरकर वीर नहीं थे : राहुल गांधी


ब्लॉग पर पढ़े :
https://eksacchai.blogspot.com

इसे सब्सक्राइब करे
Youtube : enoxo multimedia

यहाँ मुझे फॉलो करें
Twitter : @eksacchai

आपका दिन मंगलमय रहे
भारत माता की जय

1 comment:

  1. केले हैं नहीं आज घर पर। कल खरीद कर खा लेंगे। लिखते चलिये।

    ReplyDelete

Stop Terrorism and be a human