""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Saturday, January 3, 2015

सूरत मे बनेगी 1.2 km ऊंची बील्डींग



विश्व की सबसे ऊंची इमारत सूरत मे बनेगी
अब दुबई जाकर “ बुर्ज खलीफा “ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
मुम्बई के एक बिल्डर का साहसीक कदम
1.2 km ऊंची ये बील्डींग 1200 करोड मे बनेगी 
        “ सूरत के कलेक्टर राजेन्द्रकुमार ने कहा की एक नई टेक्नोलोजी के सहयोग से बील्डर हरिहर महापात्रे इस बील्डिंग को सूरत स्थित “ खाजोड़ “ मे बनाना चाहते है और इस प्रस्ताव को “ गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेंट बोर्ड “ के पास भेज दीया है |

       “ इस बील्डिंग की ऊंचाई 1.2 km है ऐसे मे एयर पोर्ट ओथोरेटी ऑफ इंडिया जैसी अनेक एजंसीयो की मंजूरी इस आइकोनिक बील्डिंग के लीये लेनी पड़ेगी ,1200 करोड़ के खर्चे की ये बील्डिंग के लीये बील्डर ने 1 चोरस km जमीन मांगी है |”

       “ अगर ये बील्डिंग बन जाती है तो देश के साथ साथ गुजरात का नाम भी ऊंचा हो जाएगा इस मेघा प्रोजेक्ट के लीये “ खाजोड़ स्थित प्रस्तावीत “ ड्रीम सीटी “ को पसंद किया गया है | ये बील्डिंग विश्व की सबसे ऊंची दुबई स्थित “ बुर्ज खलीफा “ से भी ऊंची याने 1.2 km होगी |

* एक नजर “ बुर्ज खलीफ़ा ” पर
 
      “ बुर्ज खलीफ़ा ” ८२८ मीटर की ऊंचाई की है बुर्ज ख़लीफ़ा को ९६ किलोमीटर दूर से भी साफ साफ देखा जा सकता है।  बुर्ज ख़लीफ़ा दुबई में आठ अरब डॉलर की लागत से छह साल में निर्मित ८२८ मीटर ऊंची १६८ मंज़िला दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है (जनवरी, सन् २०१० में)। इसका लोकार्पण ४जनवरी, २०१० को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया था बुर्ज का आर्कीटेक था “ एड्रीयान स्मीथ “ और डेवलपर था एमार प्रोपर्टीस “ 6 जनवरी 2004 के दीन इस बील्डिंग को बनाने की शुरुवात हुई थी जो 2010 मे सम्पूर्ण हुई |”


आभार : अकीला 
;::
;;;;

No comments:

Post a Comment

Stop Terrorism and be a human