“कच्छ के रेगीस्तान मे अगर आपको आपके परीवार के साथ एक दीन रहेना है तो आपको 36000 रुपये चुकाने पड़ते है ” ऐसा आक्षेप गुजरात कॉंग्रेस के प्रवक्ता श्री मनीष दोषी ने कीया है उन्होने कहा की “ कच्छ का रेगीस्तान ”धोला वीरा “मे “ रन फॉर रण ( रेगीस्तान ) ‘ के आयोजन के लीये गुजरात का ये रेगीस्तान भी ख़ानगी कंपनी को टूरीजम के नाम पर हवाले कर दीया है “
‘ इन कंपनीयो ने कच्छ की संस्कृती से देश विदेश के पर्यटको को वाकेफ करने के बहाने लूट चलाई है सीर्फ कुछ लोगो को करोड़ो रुपयो का मुनाफा हो इसलीये भाजपा की सरकार ने कीमती संशाधन और कीमती संस्कृती ऐसी कंपनियो के हवाले कर दी है |”
इस आक्षेप पर लोगो की प्रतीक्रीया
“ अगर ये सच्चा आक्षेप है और 36000 रुपये एक दीन के लीये चुकाने पड़ते है तो .... ऐसे मे गरीब परीवार कैसे कहे सकेगा की “ रन फॉर रण ( रेगीस्तान ) ‘ उसके लीये तो ये महोत्सव महज एक सपना बनकर रहे जाएगा और अगर ऐसा है तो गुजरात मे भाजपा सरकार ने इस “ रनोत्स्व “ के बड़े बड़े बोर्ड लगाए है उसे क्या कहे ?? लूट का आमंत्रण या फ़ीर ........... “
ऐसे मे कैसे कहे की कच्छ नहीं देखा तो कुछ नही देखा
श्री मनीष दोशी |
;:::
;;
No comments:
Post a Comment
Stop Terrorism and be a human