* 1984 शिख दंगो के आरोपी " जगदीश टाईटलर " ने अमेरीकन कंपनी को 11 लाख डॉलर का लगाया चुना
* एफबीआई मे टाईटलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
* जगदीश टाईटलर "एफबीआई " की लिस्ट मे
" अमेरीकन कंपनी ने "एफबीआई "मे कोंग्रेसी नेता ओर 1984 शिख दंगो के आरोपी जगदीश टाईटलर के खिलाफ अपनी कम्पलेन लीखाते हुवे बताया की "टाईटलर" ने कॉंग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नाम पर उनके साथ जगदीश टाईटलर ने 11 लाख डॉलर की 420 की है | "
" TCM मोबाइल कंपनी के अधिकारी ने आगे बताया की उसकी सहायक कोरवीपे कंपनी के साथ TCM संयुक्त साहस मे उन्होने प्रवेश किया था ओर जगदीश टाईटलर के बेटे शिद्धार्थ और हथियारो के दलाल अभिषेक वर्मा भारत के ग्रामीण इलाको मे सेल्यूलर सेवाए चालू करना चाहते थे इस लिए ये दोनों संयुक्त साहस को प्रमोट कर रहे थे जिसमे जगदीश टाईटलर ने वादा किया था की उनके बोर्ड मे कोंग्रेसी वरिष्ठ नेता भी शामिल है ओर उसी आधार पर ही TCM अमेरीकन कंपनी आगे बढ़ी थी ये सुनकर की कोग्रेसी नेत भी बोर्ड मे शामिल है |"
* 2009 मे दो बार मीटिंग ,टाईटलर की मौजूदगी ओर लिखित मे दिया
"मगर जब जगदीश टाईटलर को इस 11 लाख डॉलर के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा की ये सब मेरे संबंधो का फायदा उठाने की कोशिश है ओर मैंने कोई वादा नही किया है मगर अमेरीकन कंपनी ने आगे अपनी फरियाद मे लिखवाया है की भारत के ग्रामीण इलाको मे "वॉइस ओवर प्रोटोकॉल प्रोजेक्ट "खड़ा करने का आयोजन था ओर उनका विश्वश मजबूत बनाने के लिए अभिषेक वर्मा ने 2009 मे 2 बार मीटिंग भी की है ओर कई बार हम जगदीश टाईटलर को भी मिले है ओर टाईटलर की मौजूदगी मे वर्मा ने हमे लिखकर दिया है की गरीबो के लिए बन रहे ये प्रोजेक्ट को राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के आशीर्वाद है |"
" इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरीकन कंपनी ने रखे 11 लाख डॉलर टाईटलर ओर वर्मा ने नकली दस्तावेजो के जरिये बैंक मे से निकाल लिए है ऐसा कहेना अमेरीकन कंपनी TCM का है |"
* इस पर विचार करे अब
क्या इस प्रोजेक्ट को सोनिया ओर राहुल का आशीर्वाद था ?
क्या आपकी नजर से जगदीश टाईटलर की छबी साफ है ?
* एफबीआई मे दर्ज रिपोर्ट रंग लाएगी क्यू की वहाँ भारतीय जज नहीं होते है
:::
:::
:
क्या वाकई ऐसा है।
ReplyDeleteis project ko zaroor Soniya aur Rahul ka ashirbad tha
ReplyDeleteमाता के आशीर्वाद बिना कुछ संभव ही नहीं है :)
Delete