""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Tuesday, November 17, 2009

" मै भारत के मिनिस्टर के नाते शपथ लेता हूँ की ...."

" मै भारत के मिनिस्टर के नाते कसम खाता हु की ......"




  • मै" कसाब और संसद भवन पर हमलावर को बादशाह की तरह रखूँगा ,भले ही इन आतंकवादियों ने मेरे भारतवासियों को बेरहमी से मारा हो |


  • अपने घर में दस पन्द्रह "नोट गिनती "की मशीन लगवाऊंगा |


  • नोट गिनती के मशीन २४ घंटे चल सके उतनी ही रिश्वत खाऊंगा |


  • सक्कर के दाम बढ़ाये है अब और चीजों के दाम भी बढाऊंगा ...चाहे मेरे भारत देश की जनता भूख से मर क्यों जाए ...मगर मै महेंगाई जरूर बढाऊंगा |


  • आज से साल बाद ही मुझे चुनाव जीतानेवाली जनता के सामने नए वादे लेकर जाऊँगा ..तब तक मुज पर विश्वाश करने वाली जनता को नोच नोच कर खाऊंगा |


  • मेरे kisi भी साथी सभ्य को , उसके हर गुनाह की सजा से बचाने को मेरे अधिकारों का इस्तेमाल करूंगा |


  • अपनी "दाई जेब में कानून "और "बायीं जेब में हर सरकारी ऑफिसर "को रखूँगा |


  • जो सरकारी ऑफिसर मेरा कहेना नही मानेगा, उसका ट्रान्सफर करवाऊंगा |


  • मै ऐशो आराम की जिन्दगी जिऊँगा ...भारत की जनता भले ही महेंगाई जेलती रहे |


  • रिश्वत लेना मेरा कर्म है और भारतवासियों को महेंगाई की चक्की में पिसना मेरा धर्म है |


" जय हिंद "



" जी हाँ दोस्तों ,यही तो कसम खानी चाहिए हमारे नेता लोगो को ...क्यों की यही तो ,वो सब करते है |पता है ,ये सब हमारे साथ ऐसा क्यों करते है ? क्यों की हम भारत वासी को सबसे बड़ी बीमारी है भूलने की ,हम लोग बहुत जल्द ही भूल जाते है की ,हमारे नेता ने हमारे साथ कैसा सलूक किया है |"



" गाँधी तेरी किस्मत अच्छी है की , तू ...१०..५०...१००....५००....१००० की नोट पर है वरना हर बात भूलने वाले तेरे भारत के लोग तुजे ही भूल जाते क्यों की हर बात को भूलने की इनकी आदत जो बन गई है ....गाँधी ,तेरे पास कुछ नही होने के बावजूद भी बहुत कुछ था ...मगर आज इस देश के लोगो के पास बहुत कुछ होते हुवे भी ,कुछ नही है |"





------- thanx गूगल








Saturday, November 14, 2009

क्या कहेते है भारतवासी और मेरे ब्लॉगर भाई /बहन ? " भारत देश की लिलामी चालू है ,क्या आपको बोली लगानी है ?" पर

मेरी पिछली पोस्ट " भारत देश की नीलामी चालू है ,क्या आपको बोली लगानी है ? " पढ़कर क्या कहते हमारे ब्लॉगर भाई यही आज हम देखेंगे ..आओ देखते है हमारे ब्लॉगर भाइयों का देश के प्रति छलकता अपार प्रेम "



"इन की हर comment को दिल से पढ़ना की क्या कहते है मेरे ब्लॉगर भाई /बहन ...बहुत कुछ कहा है ऐसा मैं ही नही बल्कि आप भी कहेंगे मेरे इन ब्लॉगर भाई /बहन को हमारा सलाम "



वन्दना अवस्थी दुबे said...
sach hai, pata nahi abhi kitane hisse aur honge is desh ke...
November 12, 2009 2:37 PM

cmpershad said...
आँख खोल कर देखिये.... गरीबी हट रही है....मधु कोडा जैसा भिखारी भी आज हज़ारों करोड में खेल रहा है... सुखराम जैसे कई सुख की नींद सो रहे हैं..... तो रोना क्या है भाई :(
November 12, 2009 3:06 PM

Mithilesh dubey said...
स्तब्ध हूँ आपके लेख से । आपने जिस बेबाकी से अपनी बात कहीं वह लाजवाब रहा । बहुत ही उम्दा रचना लगी आपकी । बधाई
November 12, 2009 4:05 PM

दिगम्बर नासवा said...
bahoot hi bebaak, spasht, karaara lekh ... krodh ko jaise kaagaz par utaar diya aapne ... kamaal ka likha hai ... sab sach likh hai ...
November 12, 2009 5:08 PM

Suman said...
nice
November 12, 2009 5:51 PM

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...
बहुत सही पोस्ट लगाई है आपने!यह खेल तो आजादी के बाद से ही हमारे देश में खेला जा रहा है।
November 12, 2009 6:17 PM

महफूज़ अली said...
bahut hi bebaak, kharaa aur acchcha laga yeh aalekh....badhai....
November 12, 2009 6:28 PM

ललित शर्मा said...
ये भस्मासुर पाँच साल के लिए हम ही चुनते हैं और फ़िर ये हमारे सर पर हाथ फ़ेरने मे ही अपनी पुरी ताकत लगा देते हैं।आपने सही बात कही है।
November 12, 2009 7:25 PM

Roshani said...
ये मुट्ठी भर लोगों को अब बताने का समय आ गया है ....चेत जाओ वरना तुम्हारी खैर नहीं
November 12, 2009 8:47 PM

Kusum Thakur said...
आजकल नेता की परिभाषा ही बदल गयी है ....पर हमें उनकी राजनीति को समझना चाहिए ...
November 12, 2009 9:43 PM

Nirbhay Jain said...
bahut katu satya hai yeneta bane hi desh ko nilaam karne ke liye haiagar me bhi neta hota to sayad nilami me bhaag letaafsos !!!!!!! nahisayad main khus kismat hoo ki kam se kam main iska hissa nahi hooodesh ke batware abhi baki haikyoki abhi neta bahut baki है jis din nata giri khatamsamjho desh ka uddhaar ho jayega
November 12, 2009 10:30 PM

Babli said...
बहुत ही बढ़िया और कमाल का लिखा है आपने! पता नहीं कब हमारे देश में ये खेल समाप्त होगा! इस लाजवाब और बेहतरीन पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई!
November 13, 2009 5:51 AM

shama said...
Ham barsonse bhool chuke hain, khudko kewal Hindustani kahna...soobon me bant gaye hain.."Hidi hain, watan hai Histostaan hamara..",bas yahee ek seekh seekhnee chahiye..aalekh bada achha hai..http://shamasansmaran.blogspot.comhttp://kavitabyshama.blogspot.comhttp://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.comhttp://baagwaanee-thelightbyalonelypath.blogspot.com
November 13, 2009 9:14 AM

Nirmla Kapila said...
हम पंजाबी ,मराठी बंगाली मद्रासी हैंकब कहना सीखोगे हम सब भारत वासी हैंअलगाव वाद की बात को जितना उछाला जायेगा उतनी ही देश के लिये घातक है। सब को मिलजुल कर रहने मे ही देश का हित है। फिर ये दुशम्न की चाल है कि हिन्दू मुस्लिम दोनो को भडकाया जाये और वो इसे सफल बनाने के लिये कुछ भी कर सकता है। बहुत अच्छा आलेख है शुभकामनायें
November 13, 2009 10:01 AM

RAJIV MAHESHWARI said...
आज तो हिला कर रख दिया दोस्त.......ये दर्द आप का अपना नहीं है वल्कि करोडो भारत वासियों को भी है.हम सिर्फ सोचंते थे ...आपने उस सोच को इतने खुबसूरत शब्दों में पिरो कर पेश किया है.की में पुरे आलेख को एक सास में पढ़ गया ......सुंदर चित्रों से सजा ये आलेख मिल का पत्थर है..............आशा है आगे भी आप ऐसी ही पठनीय रचनाएं लिखते रहेंगे !
November 13, 2009 10:48 AM

संगीता पुरी said...
कमाल का लेखन है , सभी आपसे सहमत होंगे .. पर इसके बावजूद सही दिशा में प्रगति के लिए उठाने को कोई पहल नहीं हो रही है !!
November 13, 2009 11:57 AM

अबयज़ ख़ान said...
तस्वीर बहुत कुछ बोल गईं... वाकई आपके लेख ने आंखे खोल दीं... नेता कौड़ियों में खेल रहे हैं.. और आज भी कई ऐसे लोग हैं... जो भूखे पेट सो रहे हैं... काश आपका लेख राज ठाकरे जैसे इंसान भी पढ़ते... तो कम से कम देशभक्ति की परिभाषा समझ जाते...
November 13, 2009 9:59 PM

डॉ टी एस दराल said...
सोई हुई चेतना को जाग्रत करता लेख. लेकिन इन नेताओं की चेतना कब जागेगी , पता नहीं. इस साहसपूर्ण रचना के लिए बधाई.
November 14, 2009 3:52 PM

श्यामल सुमन said...
हकीकत से आँखें मिलाती आपकी रचना पसन्द आयी। हालात तो सचमुच दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। बस यही कह सकता हूँ कि -


बिजलियाँ गिर रहीं घर पे न बिजली घर तलक आयी।

बनाते घर हजारों जो उसी ने छत नहीं पायी।

है कैसा दौर मँहगीं मुर्गियाँ हैं आदमी से अब ,

करे मेहनत उसी ने पेट भर रोटी नहीं खायी।।

सादर श्यामल सुमन०९९५५३७३२८८ www।manoramsuman.blogspot.com
November 14, 2009 6:57 PM


Harkirat Haqeer said...
गाँधीजी और देश की खातिर जान देनेवाले तमाम लोगो ने " वन्देमातरम " कहकर अंग्रेजों को भगाया और आज के नेता लोगो ने " वन्देमातरम " पर विवाद खड़ा कर के देश को मानो हिंदू ...मुस्लिम के टुकडो में बाँट दिया ....
आवाज़ काफी बुलंद है और कलम में धार भी तेज ....अब असर देखना है ......!!
November 15, 2009 11:07 AM

namita said...
हम समझते तो सब है फ़िर भी क्यों बहकावे मे आ जाते हैं.बिल्कुल खरी बात कही है.
November 15, 2009 3:33 PM

अमृत पाल सिंह said...
सही कहा आपने। भारत में मूलभूत समस्याओं की अनदेखी कर फालतू के काम ज़्यादा हो रहे है। औक राजनीति की तो हालत ही खराब है।
November 15, 2009 5:07 PM

शबनम खान, अमृत पाल सिंह said...
हर ओर मची है लूट। सब लूट रहे हैं। अच्छी पोस्ट।
November 15, 2009 5:10 PM

" इन सभी भाई /बहन को हमारा सलाम "


------ thanx google


Thursday, November 12, 2009

" भारत देश की लिलामी चालू है ,क्या आपको बोली लगानी है ?"

" मै गुजराती ....मै मराठी ....मै पंजाबी ....मै यू .पी वाला ...मै फलाना ...मै ठिमका आज कल यही भाषा चारो और बोली जा रही है और भूल रहे है हम लोग की "हम हिन्दुस्तानी "है |चंद नेता लोगो ने क्या बोल दिया की हम लोग भूल गए की हम हिन्दुस्तानी है |हम लोगो को एक दुसरे पर विश्वास नही मगर नेता लोगो के भड़काऊ भाषण पर विश्वास है,कभी कोई नेता मजहब पर भाषण देकर लड़वाता है ,तो कभी कोई नेता तू मराठी ,तू कन्नड़ , तू पंजाबी कहकर लड़वाता है ...आख़िर इन बातो से होगा क्या ? शायद देश के टुकड़े ...जाने भी दो ..अरे जब नही समज रहे है हम इन नेता लोगो के इरादे तभी तो कहेलाता है की " मेरा भारत महान "|"




"हम भारत के रहनेवालों को आदत हो गई है की जितना हमे नेता लोग कहेंगे उतना ही हम सच मानते है फ़िर चाहे सच्चाई हम अपनी आँखों से क्यों देख रहे हो ..हमे तो अपनी आँखों पर भी विश्वास नही है |नेता कहते है की भारत ग्रोथ कर रहा है ..मगर किस बात का ग्रोथ .?..." रिश्वत खोरी का "? .. |"






"प्रांतवाद चला रहे नेता का कहेना क्या सही है ? जरा सोचियेगा ?और अगर सही है ...तो फ़िर उपर दिखाई गई तस्वीर आपको बहुत जल्द सच में परिवर्तित होते दिखाई देगी |मत मानना नेता लोगो का कहेना ये लोगो को सिर्फ़ कुर्शी दिखाई देती है हमारी समस्या नही ..दिखाई देती है उनको एशो आराम भरी जिन्दगी मगर भारत में बढती गरीबी नही | अनाप सनाप बोल कर ये लोग सस्ती पब्लिसिटी पाने की लालसा रखते है और हम लोग उनकी बातों को लेकर आपस में लडाई चालू कर देते है |"




" इन तस्वीरों को गौर से देखना ..ये तस्वीर नही बल्कि भारत की हकीकत है ..ऐसे नज़ारे आपको भी देखने को मिलेंगे भारत की हर सड़क पर ....और हमारी सरकार और हमारे नेता कहते है की गरीबी हटाव ....अब इन्हे क्या कहे हम गरीबी हटाव या गरीब हटाव |"




" अगर आपसे कोई ५० रुपये उधार लेकर नही लौटाता है, तो आप उसे बिच बाज़ार में रोककर पूछते है की वोह पैसे कब लौटायेगा मगर जब कोई नेता देश के याने हमारे ५०० करोड़ रुपये खा जाता है तो उसे कोई नही पूछता ?और कहते है की ऐसे मामलो के लिए कोर्ट है ,मगर कभी आपने सुना की कोई नेता को कोर्ट ने दोषी करार दिया हो ?"



" ये जो लास्ट तस्वीर देख रहे है वो तस्वीर है हमारे महान भारत के भविष्य की ,मै जानता हु की मेरी यह पोस्ट पढ़कर आप सब की क्या प्रतिक्रिया होगी ...कोई कहेगा की मैंने सही कहा है ..तो कोई कहेगा की मै ग़लत हु |कोई "वन्देमातरम "के ख़िलाफ़ जा रहा है ,तो कोई प्रांतवाद के चक्कर में पड़ा है ...और इन सभी का natija सायद यही होगा की मेरे प्यारे देश भारत ...हिंदुस्तान के टुकड़े |क्यों की हमे वही दीखता है ,जो नेता दिखाते है और वही सुनाई देता है जो नेता बोलते है ....यही सच्चाई है हमारे हिंदुस्तान की |"




" गाँधीजी और देश की खातिर जान देनेवाले तमाम लोगो ने " वन्देमातरम " कहकर अंग्रेजों को भगाया और आज के नेता लोगो ने " वन्देमातरम " पर विवाद खड़ा कर के देश को मानो हिंदू ...मुस्लिम के टुकडो में बाँट दिया और बाकी रह गया अब प्रांतवाद ने जन्म लिया एक नेता के मुख से |"




"मेरे भारत देश की लिलामी चालू हो गई है ,आपको बोली लगानी हो तो जाओ ..आप भी बोली लगा सकते है मगर पहले कोई चुनाव जीत कर आना क्यों की " मेरे प्रिय भारत की बोली सिर्फ़ और सिर्फ़ नेता ही लगा सकते है "|





--- thanx for photo's " google "