ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? जो भी है मगर ..... ब्लॉग पंच सभी ब्लॉगर भाई बहनों के लिए एक खुशखबर है, इस बात में कोई संदेह नही है वो कैसे ये मैं बताता हूं और कैसे आपको फायदा होगा ये भी बताऊंगा । तो चलिए चलते है ब्लॉग पंच की दुनियाँ में .......... और कैसे पा सकते है शानदार अवार्ड ?
अब हर ब्लॉगर को होगा फायदा ,ब्लॉग पंच के सहारे
■ ज्ञान बांटने से बढ़ता है
दोस्तो ,हम सब हमारी पोस्ट लिखने में जी जान लगा देते है , और जितना भी हमे उस विषय पर पता है वो सब हम कीबोर्ड और हमारी उंगलियों के सहारे कम्प्यूटर में शब्दो के रुप में कैद कर देते है और उसे हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करते है । मन में यही ख्याल रहता है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे और पोस्ट को पसंद करेंगे ,क्यों कि हमने लिखे हुवे विषय पर हमारा सारा ज्ञान शब्दो के रूप में एक मस्त पोस्ट बनाकर लोगो तक पहुंचाने का काम किया कर दिया है कहते है ना कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ।
■ आँकड़े मायूस कर देते है
ऐसा ही होता है जब हम उस पोस्ट को कितने लोगों ने देखा ये जब देखते है और सोचने लगते है कि क्या कमी रहे गई इस पोस्ट में जो ज्यादा पाठक तक पहुंच ना सकी मानो एक तरह की निराशा आपके मन को घेर लेती है ऐसे में कही न कही आपका बुलंद हौसला टूटता नजर आता है ।
■ ब्लॉग पंच लाया अनोखा तरीका
पहले लोग सिर्फ ब्लॉग के बारे में जानते थे और उनके पास यही एक सोश्यल मीडिया का विश्वस्नीय प्लेटफार्म था मगर आज सोश्यल मीडिया अनेक रुप से फैल चुका है । ऐसे में आपकी लिंक सिर्फ ब्लॉग और फेसबुक तक सीमित हो जाती है ऐसे में हमारी टीम आपके लिए लाई है एक शानदार तरीका जिससे आपके ब्लॉग के पाठक बढ़ेंगे । ऐसा करने का कारण क्या है , तो .......
◆ पाठक वर्ग पर हावी हो रहा है दर्शक ? एक सर्वे
ये भी एकसच्चाई ही है दोस्त , क्यों कि आजकल वीडियो का जमाना आ गया है । यूट्यूब पर विडीओ देखने मे ज्यादा लोग कार्यरत है और हमारी enoxo multimedia की टीम ने देखा और एक सर्वे किया जिस में हमने देखा की यूट्यूब पर वीडियो में दिए गए लिंक ज्यादा लोग पढ़ते है , याने आपके ब्लॉग की लिंक enoxo multimedia के ब्लॉग पंच वीडियो में और डिस्क्रिप्शन में शेयर करने से आपको आपके ब्लॉग के लिए पाठक मिल सकते है ।
★ आपका ब्लॉग जीत सकता है अब ब्लॉग पंच का खिताब
जी हाँ हमने शुरू किया है ब्लॉग पंच , एक वीडियो में सिर्फ आपके लिंक की चर्चा होगी और आपके ब्लॉग की और जिस ब्लॉग के लिए दर्शक ज्यादा कमेंट हमारी चेनल पर करेंगे उसे दिया जाएगा " ब्लॉग पंच " का शानदार अवार्ड ।
याद रहे हमारी चेनल पर किये कमेंट ही काउंट होंगे इसलिए आपको 3 महीने याने 90 दिन का वक़्त दिया जाएगा ताकि दर्शक ही चुन सके बेस्ट ब्लॉग पंच का बेस्ट ब्लॉग , तो यहाँ दी है पहले ब्लॉग पंच विडीओ की पहली लिंक
◆ कहीं आपका ब्लॉग तो इस ब्लॉग पंच विडीओ में शामिल तो नही है ना ? जरा देखिये तो सही
अगर आपका ब्लॉग इस ब्लॉग पंच के विडीओ में शामिल है तो शेयर कीजिये इस वीडियो की लिंक और आप भी कमेंट करे और अपने ब्लॉग पाठक, अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी कहे कि आपके ब्लॉग पंच के विडीओ पर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक के लिए आपके ब्लॉग के नाम के साथ कमेंट करे ताकि आप जीत सके ब्लॉग पंच का अवार्ड ।
तो देर किस बात की है मेरे दोस्त ? चलो चेक करो कि आपका ब्लॉग इस वीडियो में शामिल है या नही ? और कीजिये आपके पसंदीदा ब्लॉग पोस्ट के लिए कमेंट
ब्लॉग पंच
नोट : ब्लॉग पंच शुरू करने का एक मात्र उद्देश यही है कि मेरे सभी ब्लॉगर भाई बहनों के ब्लॉग पर दर्शक बढ़े और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा https://eksacchai.blogspot.com को उन्होंने हमें सहयोग दिया
आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक हमे ईमेल के जरिये भेजना भूलियेगा नही ।
और हो सके तो हमारी चेनल enoxo multimedia को subscribe करके बेल आइकॉन दबाये ताकि आपको ब्लॉग पंच का अपडेट मिलता रहे
आशा रखते है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा
आप मुझे यहाँ मिलिए :
Enoxo multimedia :
Sagar Patel :
Technical blog :
Our hindi blog :
Tulsibhai patel :
फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये
धन्यवाद ,
Enoxo multimedia : technical blog
Enoxo hindi blog ( blog punch )
:::::::::::::::::::::::::::::::;:;:::;;:::::::::::::::::
अब हर ब्लॉगर को होगा फायदा ,ब्लॉग पंच के सहारे
■ ज्ञान बांटने से बढ़ता है
दोस्तो ,हम सब हमारी पोस्ट लिखने में जी जान लगा देते है , और जितना भी हमे उस विषय पर पता है वो सब हम कीबोर्ड और हमारी उंगलियों के सहारे कम्प्यूटर में शब्दो के रुप में कैद कर देते है और उसे हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करते है । मन में यही ख्याल रहता है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे और पोस्ट को पसंद करेंगे ,क्यों कि हमने लिखे हुवे विषय पर हमारा सारा ज्ञान शब्दो के रूप में एक मस्त पोस्ट बनाकर लोगो तक पहुंचाने का काम किया कर दिया है कहते है ना कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ।
■ आँकड़े मायूस कर देते है
ऐसा ही होता है जब हम उस पोस्ट को कितने लोगों ने देखा ये जब देखते है और सोचने लगते है कि क्या कमी रहे गई इस पोस्ट में जो ज्यादा पाठक तक पहुंच ना सकी मानो एक तरह की निराशा आपके मन को घेर लेती है ऐसे में कही न कही आपका बुलंद हौसला टूटता नजर आता है ।
■ ब्लॉग पंच लाया अनोखा तरीका
पहले लोग सिर्फ ब्लॉग के बारे में जानते थे और उनके पास यही एक सोश्यल मीडिया का विश्वस्नीय प्लेटफार्म था मगर आज सोश्यल मीडिया अनेक रुप से फैल चुका है । ऐसे में आपकी लिंक सिर्फ ब्लॉग और फेसबुक तक सीमित हो जाती है ऐसे में हमारी टीम आपके लिए लाई है एक शानदार तरीका जिससे आपके ब्लॉग के पाठक बढ़ेंगे । ऐसा करने का कारण क्या है , तो .......
◆ पाठक वर्ग पर हावी हो रहा है दर्शक ? एक सर्वे
ये भी एकसच्चाई ही है दोस्त , क्यों कि आजकल वीडियो का जमाना आ गया है । यूट्यूब पर विडीओ देखने मे ज्यादा लोग कार्यरत है और हमारी enoxo multimedia की टीम ने देखा और एक सर्वे किया जिस में हमने देखा की यूट्यूब पर वीडियो में दिए गए लिंक ज्यादा लोग पढ़ते है , याने आपके ब्लॉग की लिंक enoxo multimedia के ब्लॉग पंच वीडियो में और डिस्क्रिप्शन में शेयर करने से आपको आपके ब्लॉग के लिए पाठक मिल सकते है ।
★ आपका ब्लॉग जीत सकता है अब ब्लॉग पंच का खिताब
जी हाँ हमने शुरू किया है ब्लॉग पंच , एक वीडियो में सिर्फ आपके लिंक की चर्चा होगी और आपके ब्लॉग की और जिस ब्लॉग के लिए दर्शक ज्यादा कमेंट हमारी चेनल पर करेंगे उसे दिया जाएगा " ब्लॉग पंच " का शानदार अवार्ड ।
याद रहे हमारी चेनल पर किये कमेंट ही काउंट होंगे इसलिए आपको 3 महीने याने 90 दिन का वक़्त दिया जाएगा ताकि दर्शक ही चुन सके बेस्ट ब्लॉग पंच का बेस्ट ब्लॉग , तो यहाँ दी है पहले ब्लॉग पंच विडीओ की पहली लिंक
◆ कहीं आपका ब्लॉग तो इस ब्लॉग पंच विडीओ में शामिल तो नही है ना ? जरा देखिये तो सही
अगर आपका ब्लॉग इस ब्लॉग पंच के विडीओ में शामिल है तो शेयर कीजिये इस वीडियो की लिंक और आप भी कमेंट करे और अपने ब्लॉग पाठक, अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी कहे कि आपके ब्लॉग पंच के विडीओ पर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक के लिए आपके ब्लॉग के नाम के साथ कमेंट करे ताकि आप जीत सके ब्लॉग पंच का अवार्ड ।
तो देर किस बात की है मेरे दोस्त ? चलो चेक करो कि आपका ब्लॉग इस वीडियो में शामिल है या नही ? और कीजिये आपके पसंदीदा ब्लॉग पोस्ट के लिए कमेंट
ब्लॉग पंच
नोट : ब्लॉग पंच शुरू करने का एक मात्र उद्देश यही है कि मेरे सभी ब्लॉगर भाई बहनों के ब्लॉग पर दर्शक बढ़े और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा https://eksacchai.blogspot.com को उन्होंने हमें सहयोग दिया
आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक हमे ईमेल के जरिये भेजना भूलियेगा नही ।
और हो सके तो हमारी चेनल enoxo multimedia को subscribe करके बेल आइकॉन दबाये ताकि आपको ब्लॉग पंच का अपडेट मिलता रहे
आशा रखते है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा
आप मुझे यहाँ मिलिए :
Enoxo multimedia :
Sagar Patel :
Technical blog :
Our hindi blog :
Tulsibhai patel :
फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये
धन्यवाद ,
Enoxo multimedia : technical blog
Enoxo hindi blog ( blog punch )
:::::::::::::::::::::::::::::::;:;:::;;:::::::::::::::::
ऐसे मंच की जरूरत है ताकि ज्यादा पाठक ब्लॉग तक पहुंच सके
ReplyDeleteआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन 60 साल के हुए - पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
ReplyDelete