""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Wednesday, August 14, 2019

भावनाओं के प्रसव की उपज है कविता ... विडियो ब्लॉग पंच 5 लिंक

भावनाओं के प्रसव की उपज है कविता ... विडियो ब्लॉग पंच 5 लिंक



भावनाओं के प्रसव की उपज है कविता ..... वाह ! क्या बात है जबदस्त कविता है ये इस कविता को मानो सुधा देवरानी ने दिल की गहराई में कलम डुबोकर लिखी है 

इस कविता में ओर भी एक पंक्ति है जो बयाँ करती है एक कवि की भावना और वो... इस प्रकार है...

फिर कागज पे कलम से बुन लूँ
बन जाये कोई कविता
जो मन को लगे सुहानी

अरे ! आप तो कविता में खो गए मैं थोड़े ही यहाँ पूरी कविता प्रस्तुत करनेवाला हु .....अगर आपको सुधा देवरानी द्वारा लिखी गई ये पोस्ट पढ़नी है तो आपको यहाँ जाना होगा तो चलो लिंक पर क्लिक करो दोस्तो और हाँ सुधा देवरानी जी की कलम के बारे में उनके ब्लॉगपर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर |


तो चलिए अब बढ़ते है चन्द पंक्तियाँ की ओर कौन कहता है कि कविताएं बस यूँ ही .... बन जाती है भाई अरे कविता लिखनेवालों को पूछो की दिल की गहराई के समंदर में डुबकी लगाकर स्मृति पटल पर उभरे शब्दो को कागज पर कैद करना कितना आनंद और दर्द से भरा होता है ?

खैर बात निकली ही है चन्द पंक्तियाँ की तो करते है चन्द पंक्तियाँ में उभरे दर्द की और उस दर्द में छुपे सुगंध की सुबोध दीक्षित की कलम आज कहती है चन्द पंक्तियाँ ..... जो इस प्रकार है

माना कि ... पता नहीं मुझे
पता तुम्हारा,
पर सुगन्धों को भला
कब चाहिए साँसों का पता
बोलो ना जरा ...

इस पोस्ट में लिखी गई इस बात की गहराई में कभी जाना दोस्त आपको कलम और महोब्बत की ताकत का अंदाजा हो जाएगा और उनके ब्लॉग पर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर चन्द पंक्तियों में

सुबोध सिन्हा जीकी कलम को यहाँ पढ़िए

नोट : सुबोध जी की हम माफी चाहते है कि हमसे अनजाने में उनका नाम सुबोध सिन्हा की जगह सुबोध दीक्षित हो गया था । 


चलो अब आगे बढ़ाते है कारवाँ ब्लॉग पंच 3 का और बात करते है जमीन घर पेड़ और पानी की ओह ! बात नही भाई गुफ्तगू करते है कहो । पम्मी सिंह की कलम जब भी किसी मुद्दे पर गुफ्तगू करती है ना तो दिल बाग बाग हो जाता है मगर गालो पर सबक के चांटे की उंगलियां साफ दिखाई देती है । ऐसा ही एक सबक उनकी कलम ने हम सबको दिया है .... जल संरक्षण के नाम से

उनकी कलम कहती है कि .......

एहतियात जरूरी है,घर को बचाने के लिए।
पेड़-पौधे ज़रूरी है,ज़मीन को संवारने के लिए।।

कर दिया ख़ाली ,जो ताल था कभी भरा ।
 मौन धरा पूछ रहीकिसने ये सुख हरा।।

पड़ा ना सबक का चांटा अरे भाई हमने तो पहले ही कहे दिया था कि सबक का चांटा पड़ता है पम्मी सिंह की कलम से तो आगे से ये बात याद रखना और पानी याने जल संरक्षण जरूर करना वर्ना अब की बार मौन धरा नही बल्कि पम्मी सिंह की कलम बोलेगी की ..... किसने ये सुख हरा तो अब उनके ब्लॉग पर जा करदो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर ।


वीडियो ब्लॉग पंच 3 के कारवाँ को आगे बढ़ाते है और अब आपको लेकर चलते है जल से सीधा चाँद पर तो क्या आप तैयार है अरे ! भाई जाना नही है मगर यहीं से ही चाँद को कुछ सुनाना है और मुझे यकीन है की रेणु जी की कलम की आवाज चाँद को भी सुनाई देगी ।


 सुनो चाँद !..

अब  नहीं हो! दुनिया के लिए,
 तुम तनिक भी अंजानेचाँद!
 सब जान गए राज तुम्हारा
 तुम इतने भी नहीं सुहानेचाँद!

चाँद से भला कौन प्यार नही करता क्यो की वो तो पूरी दुनियाँ के मामा है और मामा शब्द में तो दो माँ आती है ,तो उनके ब्लॉग पर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर तो जाइये और कमेंट दीजिये इंतजार किस बात का भाई ?

चलो अब बहुत हुवा पहले एक कवि का हृदय देखा फिर एक मोहब्बत से भरी कलम की सुगंध को देखा उसके बाद जल संरक्षण देखकर चाँद पर भी जा आये तो भाई अब चाँद से वापस नीचे आ जाओ क्यों कि जीवन मे थोड़ा परिवर्तन भी जरूरी है । तो चलो चलते है परिवर्तन की ओर ....... क्या बात है चलो चलते है कहने पर आप अकेले चल दिए ? , रुको भाई हम भी तो आ रहे है ओमकार जी के गाँव मे हमे भी देखना है कि किस परिवर्तन की बात वो करते है ।


मेरे गाँव में अब
पढ़े-लिखे रहते हैं,
हिंदी समझते हैं,
पर अंग्रेज़ी कहते हैं.

सच तो कहा है ओमकार जी की कलम ने क्यों की इतनी मीठी हमारी राष्ट्रभाषा है मगर आज भी अंग्रेजी बोलकर लोग रुबाब झाड़ते है अंग्रेजी बोलने से कुछ नही होता बंधु जो होता है वो बुद्धि से होता है और अपनेपन से होता है ..... भला ये अंग्रेजी में कहाँ है अपनापन ?



विडीओ ब्लॉग पंच 3 के एपिसोड में इन लिंको की प्रस्तुति करके चर्चा की गई है कृपया एक बार जरूर देखें और कमेंट के रूप में वहां अपना आशीर्वाद दर्ज करे





नोट : अगर आप भी अपने ब्लॉग को विडीओ ब्लॉग पंच में शामिल करना चाहते है तो आपके ब्लॉग की लिंक हमे हमारे ईमेल आईडी पर भेजे हमारा ईमेल आईडी हमने वीडियो ब्लॉग पंच 3के विडीओ में दिया है ।

आप मुझे यहाँ मिलिए :






धन्यवाद ,

Tuesday, August 6, 2019

ब्लॉग पंच आखिर है क्या ? एक खुशखबर हर ब्लॉगर के लिए

ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? जो भी है मगर ..... ब्लॉग पंच सभी ब्लॉगर भाई बहनों के लिए एक खुशखबर है, इस बात में कोई संदेह नही है वो कैसे ये मैं बताता हूं और कैसे आपको फायदा होगा ये भी बताऊंगा । तो चलिए चलते है ब्लॉग पंच की दुनियाँ में .......... और कैसे पा सकते है शानदार अवार्ड ?

अब हर ब्लॉगर को होगा फायदा ,ब्लॉग पंच के सहारे

■ ज्ञान बांटने से बढ़ता है 
दोस्तो ,हम सब हमारी पोस्ट लिखने में जी जान लगा देते है , और जितना भी हमे उस विषय पर पता है वो सब हम कीबोर्ड और हमारी उंगलियों के सहारे कम्प्यूटर में शब्दो के रुप में कैद कर देते है और उसे हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करते है । मन में यही ख्याल रहता है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे और पोस्ट को पसंद करेंगे ,क्यों कि हमने लिखे हुवे विषय पर हमारा सारा ज्ञान शब्दो के रूप में एक मस्त पोस्ट बनाकर लोगो तक पहुंचाने का काम किया कर दिया है कहते है ना कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है

■ आँकड़े मायूस कर देते है 

ऐसा ही होता है जब हम उस पोस्ट को कितने लोगों ने देखा ये जब देखते है और सोचने लगते है कि क्या कमी रहे गई इस पोस्ट में जो ज्यादा पाठक तक पहुंच ना सकी मानो एक तरह की निराशा आपके मन को घेर लेती है ऐसे में कही न कही आपका बुलंद हौसला टूटता नजर आता है । 

■ ब्लॉग पंच लाया अनोखा तरीका 

पहले लोग सिर्फ ब्लॉग के बारे में जानते थे और उनके पास यही एक सोश्यल मीडिया का विश्वस्नीय प्लेटफार्म था मगर आज सोश्यल मीडिया अनेक रुप से फैल चुका है । ऐसे में आपकी लिंक सिर्फ ब्लॉग और फेसबुक तक सीमित हो जाती है ऐसे में हमारी टीम आपके लिए लाई है एक शानदार तरीका जिससे आपके ब्लॉग के पाठक बढ़ेंगे । ऐसा करने का कारण क्या है , तो .......

पाठक वर्ग पर हावी हो रहा है दर्शक ? एक सर्वे

ये भी एकसच्चाई ही है दोस्त , क्यों कि आजकल वीडियो का जमाना आ गया है । यूट्यूब पर विडीओ देखने मे ज्यादा लोग कार्यरत है और हमारी enoxo multimedia की टीम ने देखा और एक सर्वे किया जिस में हमने देखा की यूट्यूब पर वीडियो में दिए गए लिंक ज्यादा लोग पढ़ते है , याने आपके ब्लॉग की लिंक enoxo multimedia के ब्लॉग पंच वीडियो में और डिस्क्रिप्शन में शेयर करने से आपको आपके ब्लॉग के लिए पाठक मिल सकते है ।

आपका ब्लॉग जीत सकता है अब ब्लॉग पंच का खिताब 

जी हाँ हमने शुरू किया है ब्लॉग पंच , एक वीडियो में सिर्फ आपके लिंक की चर्चा होगी और आपके ब्लॉग की और जिस ब्लॉग के लिए दर्शक ज्यादा कमेंट हमारी चेनल पर करेंगे उसे दिया जाएगा " ब्लॉग पंच " का शानदार अवार्ड ।

याद रहे हमारी चेनल पर किये कमेंट ही काउंट होंगे इसलिए आपको 3 महीने याने 90 दिन का वक़्त दिया जाएगा ताकि दर्शक ही चुन सके बेस्ट ब्लॉग पंच का बेस्ट ब्लॉग , तो यहाँ दी है पहले ब्लॉग पंच विडीओ की पहली लिंक

कहीं आपका ब्लॉग तो इस ब्लॉग पंच विडीओ में शामिल तो नही है ना ? जरा देखिये तो सही 

अगर आपका ब्लॉग इस ब्लॉग पंच के विडीओ में शामिल है तो शेयर कीजिये इस वीडियो की लिंक और आप भी कमेंट करे और अपने ब्लॉग पाठक, अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी कहे कि आपके ब्लॉग पंच के विडीओ पर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक के लिए आपके ब्लॉग के नाम के साथ कमेंट करे ताकि आप जीत सके ब्लॉग पंच का अवार्ड

तो देर किस बात की है मेरे दोस्त ? चलो चेक करो कि आपका ब्लॉग इस वीडियो में शामिल है या नही ? और कीजिये आपके पसंदीदा ब्लॉग पोस्ट के लिए कमेंट

ब्लॉग पंच

नोट : ब्लॉग पंच शुरू करने का एक मात्र उद्देश यही है कि मेरे सभी ब्लॉगर भाई बहनों के ब्लॉग पर दर्शक बढ़े और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा https://eksacchai.blogspot.com को उन्होंने हमें सहयोग दिया

आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक हमे ईमेल के जरिये भेजना भूलियेगा नही ।

और हो सके तो हमारी चेनल enoxo multimedia को subscribe करके बेल आइकॉन दबाये ताकि आपको ब्लॉग पंच का अपडेट मिलता रहे 

आशा रखते है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा

आप मुझे यहाँ मिलिए :

Enoxo multimedia :

Sagar Patel  :

Technical blog : 

Our hindi blog :

Tulsibhai patel : 

फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये

धन्यवाद ,

Enoxo multimedia : technical blog 

Enoxo hindi blog ( blog punch )

:::::::::::::::::::::::::::::::;:;:::;;:::::::::::::::::

Thursday, August 1, 2019

सायबर दोस्त आखिर क्या है ? सरकार का महत्वपूर्ण कदम आपके लिए

https://youtu.be/FqtZad2Zeyo

"  रोज हम अखबार में पढ़ते है कि बहु बेटियों को कभी कभी अश्लील संदेश या फिर अश्लील कमेंट , विडीओ , वोट्सअप और फेसबुक पर आ जाते है जिसको हम रोकना चाहते है मगर कैसे रोके ये पता नही होता है या फिर उनके खिलाफ शिकायत कैसे करे ये पता नही होता है ,ऐसे में मोदी सरकार द्वारा एक अच्छा कदम उठाया गया है । "

" जिसके चलते आप ऐसे अपराधों की शिकायत आराम से घर बैठे सरकार के द्वारा बनाये गए पोर्टल  पर कर सकते है गृहमंत्रालय का ये कदम काफी सराहनीय है । मानो निर्भया फंड का सही इस्तेमाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत किया है ,जिससे पीड़ित /शिकायतकर्ताओं को सायबर अपराध की शिकायत  ऑनलाइन दर्ज करवा सके,यहाँ आपको बेनामी रिपोर्ट (अनाम रिपोर्ट) करने की सुविधा मिलती है "

" याद रहे कि ये पोर्टल ऑनलाइन बाल अश्लीलता / बाल यौन शोषण सामग्री  या यौन रूप से स्पष्ट सामग्री जैसे कि बलात्कार / गैंग रेप सामग्री से संबंधित शिकायतों को पूरा करता है। और सबसे बड़ी बात ये है कि इस पोर्टल पर दी गई शिकायतों को राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई शिकायतों में सूचना के आधार पर निपटाया जाता है। "

" आपको बता दु की इस पोर्टल पर सीपीओ / आरजीआर सामग्री की अनाम रिपोर्टिंग के लिए विकल्प मानो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सुओ मोटू रिट याचिका संख्या ३ / २०१५ के तहत प्रदान किया गया है। "

" माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, सू की मोटू रिट याचिका के मामले के तहत बेनामी रिपोर्टिंग सुविधा प्रदान की गई है और 3/2015 इस प्रावधान का उपयोग ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी / चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूसिव मटीरियल या यौन रूप से स्पष्ट सामग्री जैसे रेप / गैंग रेप से संबंधित सामग्री / घटना की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है। "

" इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं या ऑनलाइन शिकायत की स्थिति को ट्रैक करना चाहते हैं, तो आप होम पेज पर "रिपोर्ट और ट्रैक" बटन पर क्लिक करके रिपोर्ट भी  कर सकते हैं। "

 " गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इसके लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया गया है एवं साइबर क्राइम रोकने हेतु वेबसाइट भी आम जनता के लिए तैयार की गई है जहां सभी लोग इसके बारे में न केवल जानकारी ले सकते हैं बल्कि इसके बारे में रिपोर्ट भी कर सकते हैं तो इसका लाभ उठाएं और परिवार के साथ सुरक्षित रहे यही मंगल कामना । "

 " इस पर बना पूरा विडीओ आप एक बार जरूर देखें और समजे कैसे इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है आप enoxo multimedia पर Cyber-safety and Cybersecurity awareness ,maintained by Ministry of Home Affairs, Government of India सर्च करके भी देख सकते है और पूरी जानकारी भी ले सकते है । "

 शिकायत दर्ज करवाने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करे 

Official twitter handle of cyberdost : @cyberdost

आप मुझे यहाँ मिलिए :

enoxo multimedia

Tulsibhai Patel  
 
aawaz

" फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये ।"

धन्यवाद

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::