""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Wednesday, May 29, 2019

EVM था या वॉशिंग मशीन ? व्यंग ( वीडियो )

#EVM था या वॉशिंग मशीन ? व्यंग

जनता ने मानो बिना वॉशिंग पावडर के ही मोदी जी की योजना स्वच्छ भारत को सफल बना दिया और चमक उठा अपना भारत वर्ष
https://youtu.be/4wb3PSjAGp0
अपनी जागीर समझते थे अमेठी को काँग्रेस अध्यक्ष मगर अमेठीवालो ने भी इस अधेड़ बालक को अपनी उंगली की ताकत दिखा दी कि ये तेरे बाप का नही है, कमाल है ना ? यहाँ तक कि .......

खामोश कहनेवाला खामोश हो गया ?

जी हाँ , बात कर रहा हु भाजपा के शत्रु और काँग्रेस का दामन थामनेवाले शत्रुघ्न सिन्हा की , जनता ने 2019 के चुनाव में कर दिया आखरी हिसाब

भगवान श्री कृष्ण की उँगलियों में बहुत बड़ी ताकत थी उनमे से एक उंगली से उन्होंने गोवर्धन पर्बत उठा लिया था मगर लोकशाही में जनता ने भी अपनी एक उंगली की ताकत उन लोगो को बताई जो भारतीय सैनिकों पर सवाल उठाते थे , और उन लोगो को भी बता दी जो लोकप्रिय प्रधान सेवक मोदी को बात बात में संविधान पर खतरा बता रहे थे हालांकि ये वो लोग है जिनको बंगाल में हो रही हिंसा में कोई खतरा नजर नही आता मानो बंगाल में संविधान सुरक्षित है

शक्तिशाली राफेल पर झूठ फैला रहे थे यहां तक कि #सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी फिर भी नही माने और राफेल का झूठ आखिर में विपक्ष को फिर से महँगा पड़ा और जनता ने मानो शक्तिशाली राफेल से अपने एक वोट से भरा मिसाइल दाग दिया और तहसनहस हो गया पूरा विपक्ष , कहते है कुत्ते की दुम कभी सीधी नही होती ये विपक्ष भी कुछ ऐसा ही था जो खुद संविधान को संविधान कहाँ मानता था ? आपको याद है बंगाल , आसाम के दंगे ? तब क्या संविधान सुरक्षित था ? या तब संविधान था ही नही ?

खैर , जनता ने तो हवा ही निकाल दी जिस #EVM का रोना वो बारबार रोते थे वो #EVM #अमेठी में गलत निकलता है तो #वायनाड में सही ऐसा क्यों ? मगर जनता सब जानती थी कि चोर कौन है और जनता ने EVM को मानो वॉशिंग मशीन बना डाला और नतीजे आये तो सफेदी की चमकार जैसे ही

लोकसभा चुनाव में एक तरफ दिग्विजय हारे तो दूसरी तरफ सिंधिया , तो कर्नाटक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे भी हारे जहाँ काँग्रेस की सरकार है भाई , 5 रुपये में खाना मिलता है कहनेवाले राजबब्बर भी खामोश हो गए ,बहुत सारे जम्बुरे जो 10 जनपथ के इशारे नाचते थे वो अब जनता की एक उंगली से घर मे बैठ गए बोला था जनता से पंगा नही लेने का .....

संविधान ने ही जनता को सबसे बड़ी ताकत दी है और जनता ही भारत वर्ष की असली मालिक है ना कि जमानत पर रहा गांधी परिवार

चलो अब इस वीडियो को देखो और अपना मूड फ्रेश करो और हाँ इस वीडियो को शेयर जरूर करना भाई


फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए मुस्कुराते रहे , वतन से प्यार करते रहे

Subscribe : enoxo multimedia

Press bell icon 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Friday, May 10, 2019

मुझे क्यू गाली देते हो ? : एक माँ का दर्द

मुझे क्यू गाली देते हो ? ये बात उस माँ के दिल को नोंच नोचकर खा रही है जिसने जन्म दिया है , मगर ज़्यादातर लोग अक्सर उसी माँ की इज्जत को भरे बाजार मे सरे आम उछालते है ..... क्या आप उनमे से एक तो नहीं है ? 
https://youtu.be/-lUIbSwdzq8

ये विडीओ उन लोगो के लिए है जो माँ की इज्जत उछालते है देखिएगा जरूर 

Mother's Day आ रहा है आपके Whats APP से लेकर सोशयल मीडिया पर हर जगह लोग एक दूसरे को संदेश भेजेंगे की Happy Mother's Day और उसमे बहुत ही जबर्दस्त संदेश लिखे भी रहते है मगर क्या फायदा जब किसी से झगड़ा होता है तो सबसे पहले एक दूसरे को माँ या बहन के नाम से ही गाली देते है 

आखिर हर गाली माँ से शुरू और बहन पर खत्म क्यू होती है ? आखिर क्या गुनाह है माँ और बहन का ?
ज्यादा नहीं लिख रहा हु मगर ये विडीओ जरूर देखिएगा और हो सके तो इसे शेयर भी करिएगा .......समाज मे फैले इस दूषण को हटाने मे मदद करे ......कसम से अगर आपके द्वारा इस विडीओ को शेयर करने से अगर एक माँ की ममता को भी इज्जत मिलेगी ना .....तो आपको जन्म देनेवाली माँ को आप पर गर्व जरूर से होगा और वो गर्व से बोलेगी की मेरा बेटा

आओ मिटाए समाज के इस दूषण को और बनाए संस्कार भरा समाज जो जन्म देनेवाली माँ की दिल मे सच्ची जगह बना सके ...कभी आप अपनी माँ से पूछिएगा की माँ मै लोगो को गाली देता हु आपको कैसा लगता है ?....... माँ कसम ऐसा जवाब आयेगा की आप खुद को कभी माफ नहीं कर सकोगे

तो करिए शेयर इस विडीओ को और खुद के साथ साथ आफनो को और अपने दोस्तो को भी सुधारिये

https://youtu.be/-lUIbSwdzq8


subscribe youtube channel enoxo multimedia

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::