“ राहुल गांधी याने “ आ बैल
मुझे मार “ , सबसे बड़ा मजाक बन गया है ये बंदा , जी हाँ अगर आप देश के नागरिक को “
राहुल गांधी जैसा लग रहा है तू “ ऐसा कहोगे तो उसका रीयेक्शन देखने लायक होता है
और ये सच्चाई है जिसे कोई ठुकरा नहीं सकता ,चांदी की चम्मच मुंह में लेकर जन्मे इस
अधेड़ बालक को ये पता नहीं है की किसी से किस तरह बात करते है और शायद इसीलिए देश
का सबसे बड़ा मनोरंजन कर्ता बन गया है राहुल गांधी |”
इस आदमी को कांग्रेस
अध्यक्ष बनाया किसने और किस लायकात पर बनाया है भाई ?
भैया जीसे लेडीस और जेंट्स
टॉयलेट का फर्क पता नहीं उसे आपने अध्यक्ष बना दीया ? सोचना चाहीये भाई , क्यु की
इस बालक में पार्टी की लुटिया डुबोने की ताकत है अब आप ही देखो जब ये २०१३ में
कांग्रेस उपाध्यक्ष बना तो कांग्रेस 14 राज्यों में थी और जब ये बंदा २०१७ में
कांग्रेस अध्यक्ष बना तो २०१८ में कांग्रेस के पास सीर्फ 4 राज्य ही बचे ,याने
इसको लकी कहे या अनलकी ? हमारी देहाती भाषा में कहा जाए तो “ आ बैल मुझे मार “ ये
बन्दे को कांग्रेस अध्यक्ष सीर्फ इस लिये बनाया गया है ताकि ये बंदा बड़े आराम से
कांग्रेस मुक्त भारत बना सके और ये काम वो बखूबी कर रहा है | ”
“ त्रिपुरा में पार्टी को
अंडे मीले तो कई जगहों पर पार्टी की जमानत तक जप्त हो गई, बंदा बड़ी जेट स्पीड से
काम कर रहा है भाई और ऐसे बन्दे को सेल्यूट करना चाहीये क्यु की भ्रष्टाचार से भरी
पार्टी को पार्टी का आदमी ही उखाड़ फेंक सकता है और वो काम कांग्रेस अध्यक्ष बखूबी
कर रहे है |”
“ ये आदमी को पता कुछ होता
नहीं और हर बात में वो बड़ा ग्यानी है ऐसे दिखावे करने में सब गड़बड़ हो जाती है इस
आदमी को सिनेमा में कोई कोमेडीयन का काम करना चाहीये , कसम से ये बंदा चार्ली सेभी आगे निकल जाएगा , इस बच्चे की आईक्यू पर एक मस्त आर्टिकल अगली पोस्ट में लेकर आ
रहा हु वो भी पढीयेगा मजा आएगा फील हाल आप वीडीओ देखे और मुस्कुराते रहे |”
“ जो भी हो आज उसका हर भाषण
बड़ा ही मनोरंजन प्रदान करता है कुछ ऐसे ही मनोरजक भाषण को लेकर आज मै आया हु
::::::::
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (07-04-2017) को "झटका और हलाल... " (चर्चा अंक-2933) पर भी होगी।
ReplyDelete--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सुंदर प्रस्तुति
ReplyDelete