""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Monday, January 25, 2010

आप सभी को २६ जनवरी की शुभकामनाये

"एक सच्चाई " ब्लॉग के सभी चाहनेवालों को २६ जनवरी की हार्दिक शुभकामना "

" आओ हाथ से हाथ मिलाकर मेरे प्यारे वतन " भारत " को और मजबूत करें "

" हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ,आओ गर्व से कहो हिंदी है हम आओ दिखा दे दुनियां को की " देखो दुनियावालो इस देश में हिन्दू , मुस्लिम , शिख , इसाई बड़े अमन और प्यार से रहते है ... हम सबका बस एक ही " मज़हब " है ,और वो है " इंसानियत "ये वो देश है जहाँ " राम और रहीम " साथ में लोगो के दिलों में रहते है "

" गर्व से कहो हिंदी है हम "

" जय हिंद "

" वन्देमातरम "

हिन्दू + मुस्लिम + शीख + इसाई = भारत

********************************************************

Wednesday, January 20, 2010

"एय खुदा , तेरी और " माँ " की सिर्फ सूरत मिलती है |"



" खुदा ,तेरी और " माँ " की सिर्फ सूरत मिलती है ,

ढूंढने पर भी नहीं मिलता तू ,मगर " माँ " रोज़ मिलती है ,

पड़ता है मांगना तुझसे , मगर " माँ " बिन मांगे देती है ,

ए खुदा ,तेरी और " माँ " की सिर्फ सूरत मिलती है

बुरे वक़्त में तू देर से आता है,मगर "माँ" दौडकर सीने से लगाती है ,

खुशियों के साथ तु दर्द देता है , मगर " माँ " सिर्फ खुशिया देती है ,

ए खुदा , तेरी और " माँ " की सिर्फ सूरत मिलती है ,

कसौटी भरे ज़ख्म तु देता है ,मगर " माँ "ज़ख्म पर मरहम लगाती है ,

फिर भी जब मैंने कहा " माँ , तु ही खुदा है "

तो " माँ " बोली - " नहीं बेटे , खुद के अंदर ही खुदा है "




-------------------------------------------------------------------------------------------------

Tuesday, January 19, 2010

मरने के बाद " इ मेल बॉक्स " का क्या होता है ?????

" मृत्यु निश्चित है ,आज के इस इलेक्ट्रोनिक युग में सब के पास होता है एक " इ मेल " आई .डी मेरे पास भी है ,आपके पास भी है ....मगर कभी हम लोगो ने सोचा है ,की क्या होगा हमारे मृत्यु के बाद हमारे" इ मेल आई. डी" का ?...जब की पासवर्ड सिर्फ और सिर्फ हम ही जानते है कभी कभी इन्टरनेट पर " पैसे ट्रान्सफर "का पासवर्ड भी होता ही है ..जो आज कल आम बात है "

" मैंने मेरा पासवर्ड किसी को नहीं दिया है और मुझे कुछ हो गया तो .....जब की " इ मेल सर्विस "प्रोवाइड करनेवाली कंपनी अपनी " टर्म्स ऑफ़ सर्विस में "साफ़ तौर से लिखती है की आपका अकाउंट कोई भी परिस्थितियौं में ट्रान्सफर नहीं होगा और आपके वारिश के नाम पर भी ट्रान्सफर नहीं होगा ....ऐसे में क्या ?"

" याहू ने कहा है की अगर उसे मरनेवाले का " डेथ certificat " की कॉपी मील जाएगी तो वो ...मरनेवाले का " इ मेल आई डी बॉक्स " कैंसल करेगी और इ मेल बॉक्स में रही तमाम जानकारी का नाश कर देगी "

" और गुगल ने हाल ही में कहा है की अगर मरनेवाले के वारिश को ...मरनेवाले का इ मेल बॉक्स चेक करना है तो वो गुगल का संपर्क कर सकता है "

" याने इ मेल हो ,या ओरकुट हो , या फैश्बूक हो " डेथ सर्टीफीकैट "भेजने से हमारा सहयोग करेंगी और ईमेल बॉक्स या ..ओरकुट ,फैशबुक में रही तमाम जानकारी नष्ट करदी जाएगी ..........मगर हाँ सोसिअल नेट वोर्किंग साईंट पर ऐसी व्यवस्था नहीं है "

.........धन्यवाद् गुजरात समाचार