""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Friday, September 6, 2019

शून्य में शून्य : आखिर क्या है ?





शून्य भी बड़ा कमाल का है एक तरफ से देखो तो शून्य है मगर सबकुछ शून्य में समाया हुवा है और वैसे भी कहा जाता है कि अंत ही आरंभ है इस बात को समझना आसान नही है और जो समझ जाता है उसे संसार मे किसी बात का डर नही रहता है और संसार की हर मोह माया से परे हो जाता है । कुल मिलाकर देखा जाए तो शून्य एक रहस्य है जिसे सुलजाना जरूरी है हम सब शून्य के अंदर ही है और जो शून्य की सीमा बिना सोचे समझे लाँघता है वो फिर से शून्य बनकर जन्म लेता है याने शून्य बन जाता है ...... आई बात कुछ समझ मे या सब उप्पर से गया ? ....

अनुराधा चौहान जी की शून्य कलम शून्य के परिध से कुछ कहे रही है आज जो सीधे शब्दों में साफ साफ बता रही है कि ......

शून्य से आए हैं
शून्य में समा जाएंगे
शून्य के रहस्य को
हम फिर भी न समझ पाएंगे

" पोएट्री बाय अनुराधा " एक बेहतरीन ब्लॉग है मगर उस ब्लॉग की ये रचना ईश्वर की खूबसूरत रचना को याने इंसान को बहुत कुछ समझाती है कि मत कर इतना अभिमान मत कर ये मेरा ये मेरा क्यों कि तू खुद एक शून्य है और तुझे उसी शून्य में समाना है ,.... जरूर पढियेगा इस पोस्ट को दोस्तो ।

 अनुराधा जी कलम यहाँ है और अनुराधा जी के लिए आपको एक कमेंट enoxo multimedia के यूट्यूब चैनल पर भी देना क्यों कि कुछ रचना दिल की गहराइयों से लिखी गई होती है और हाँ यूट्यूब चैनल को subscribe करके bell आइकॉन दबाना भूलियेगा नही



 शून्य के मायाजाल में हम सब फंसे हुवे है और इतनी गहराई में फसे है कि हम कभी कभी अपनो को भी भूल जाते है उन लोगो को भी भूल जाते है  जिन्होंने हमारे बुरे वक्त में हमारा साथ दिया होता है और भूलते भी ऐसे है की उनकी याद तक नही आती मानो शून्य में समा जाती है उसकी याद जी हाँ शून्य .... शून्य में अपनों को डालकर शुकुन की जिंदगी जीते है हम और खुद भी शून्य की तरफ प्रस्थान करते है तो कभी उस भुलानेवाले इंसान से पूछने का मन करता है कि ....... 

तू मुझे कैसे भूल जाता है ,
भूलकर कैसे सकून पाता है !

याद आती नहीं तुझे मेरी
फ़िक्र सताती नहीं तुझे मेरी
हमने बातों में इक सदी गुज़ारी थी
 वो सदी तू कैसे भूल जाता है !

तू मुझे  कैसे भूल जाता है !

जी हाँ वेणु जोया जी की कलम ने शून्य के मायाजाल में फंसे इंसान को कुछ पूछा है ...की तू मुझे कैसे भूल जाता है ? ...सच कहु तो यही शून्य का कमाल है और यही आरम्भ की वजह भी है जरूर पढियेगा इस रचना को दोस्तो .... और कमेंट में वेणु जी ने पूछे सवाल का जवाब दीजियेगा




शून्य का मायाजाल ही ऐसा है कि होकर भी साथ नही होता है जैसे आपके पास सबकुछ है मगर फिर भी कुछ भी नही है .... आपके पास अल्फाज है आपके पास ख्वाब है आपके पास ख्वाहिश है ,जुबां है मगर जैसे ही शून्य के परिध को आप टच करते है वैसे आप शून्य बन जाते है और शून्य के रास्ते पर चले जाते है ..... बात अभी भी नही समझे क्या तो भाई चलो ज्योति सिंह की कलम से कैद कुछ अल्फाजो को समझते है .....

होकर भी साथ नहीं

ख्वाब  वही 

ख्वाहिश  वही

अल्फाज  वही 

ज़ुबां  वही  ,

फिर  रास्ते  कैसे 

जुदा  है  सफ़र  के  ,

ज्योति सिंह की इस रचना ने चंद शब्दो मे बहुत गहराई भरी बात कर दी है आप जरूर पढ़ें इस रचना को और ज्योति दीदी की इस रचना पर कमेंट करना और उनके लिए यूट्यूब पर भी कमेंट करना भूलियेगा नही




शून्य में समाए इंसान की ख्वाइश बहुत रहती है मगर इंसान हरी पत्तियों को भी पतझड़ बना देता है अपनी ख्वाइशें पूरी करने के लिए अरे भाई हरि पत्तियां का मतलब अपने हरे भरे जीवन मे ख्वाईश का ढेर लगा देता है जब हारकर थक जाता है तब ... 

चंचल किरणें  शशि की
झांक रही थी पत्तियों से ,
उतर आई अब मेरे आंगन ,
जी करता इनसे अंजलि भर लूं
या  फिर थाली भर-भर रख लूं ,

जी हाँ कुसुम कोठारी की कलम ने इंसान की उस फितरत की बात की है जो शून्य में समाई हुई है मगर फिर भी वो मजबूत है ..... आप पढिये तो सही फिर आप भी कहेंगे कि वाह ! चाँद कटोरा , .... भाई वहाँ कमेंट करके ये जरूर बताना की शून्य में समाई हुई इंसानी फितरत कितनी मजबूत है और चांद कटोरा के लिए यूट्यूब चैनल पर भी एक कमेंट जरूर करियेगा ...


शून्य भी बड़ा कमाल का है कभी खलबली मची हुई थी .... कभी वैभव अपार था और ताकत इतनी थी कि देश को 70 साल से लूट रही सरकार को भी घर का रास्ता दिखाया था अरे ! भाई मैं 2014 के के पहले की बात कर रहा हु ब्लॉग जगत की मगर आज ना जाने उसका वो वैभव कहाँ गया और कहाँ खो गया वो अफाट शब्दो का खजाना .... ना जाने क्यों कई बेहतरीन लेखको की कलम शून्य हो गई ... ना जाने क्यों ?

शून्य क्या इसीको कहते है अंत अगर इसीको अंत कहते है तो दूसरी तरफ अंत को ही आरम्भ भी कहते है .... चलो दोस्तो एकबार फिर से प्राप्त करे वो वैभव जिसमे आप जैसे लेखको की तेज कलम के माध्यम से कैद होते अल्फाज हो

चलो ब्लॉग जगत की हालत पर हो जाये एक बात ..मेरे प्रिय बंधु और मार्गदर्शक श्री अजय झा जी की कलम आज फिर से कुछ बात कर रही है जरूर पढियेगा दोस्तो


* विडीओ ब्लॉग पंच के एपिसोड









एकबार अवश्य देखे और चुने अपनी पसंदीदा ब्लॉग

* आप मुझे यहाँ मिलिए 






धन्यवाद ,

Sunday, September 1, 2019

ब्लॉग पंच और कश्मीर । बेस्ट ब्लॉग की चर्चा

दोस्तो ,आज आपको सीधा कश्मीर और ब्लॉग पंच से बेस्ट ब्लॉग पर लेकर चलता हूं तो चलिए मगर पहले ये बताओ कि क्या आप तैयार है अच्छे ब्लॉग पोस्ट की सफर के लिए ?

टिकट बिकीट की चिंता छोड़ो सिर्फ enoxo multimedia की गाड़ी में बैठ जाओ , अरे ! भाई आराम से आराम से बहुत जगह है गाड़ी में धक्कामुक्की मत करो भाई ।

अपने अपने सीट बेल्ट बांध लें क्यों कि हम जा रहे है शानदार ब्लॉग की सफर पर ...... तो चलते चलते वीडियो ब्लॉग पंच 4 की बात करते है मगर सबसे पहले अपनी सीट के आगे दी हुई स्क्रीन पर देखिये वीडियो ब्लॉग पंच 3 की एक झलक ।


तो देख ली झलक , चलिए बढ़ते है कश्मीर की ओर , आप देख सकते है कश्मीर की खूबसूरत वादियाँ और खूबसूरत बर्फीले पहाड़ और उसमें बहते हुवे झरने ......अरे रुकिए भाई माना कि कश्मीर के सेब बहुत ही मीठे होते है और बेहतरीन होते है मगर फल खरीदने से पहले कुछ जरूरी जानकारी भी आपको होनी चाहिए ताकि आपकी सेहत बनी रहे क्यो की आजकल रासायनिक तरीके से पकाये फल और सब्जी बहुत आ रही है और आप कैसे पहचानेंगे की ये फल रासायनिक तरीके से पकाया गया है या फिर प्योर तरीके से पके है ?

ब्लॉग पंच 4 यहाँ है 


ज्योति देहलीवाल दीदी आप कहाँ हो ? जरा इन सबको समजाओ की फल खरीदने से पहले हमे क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए , ताकि अच्छे फल खाये और इन सबकी सेहत बनी रहे ,ओह ! ज्योति देहलीवाल दीदी आप यहाँ हो ..... आप वही पर रहना मैं भेजता हु इन पाठको को ताकि आप समझा सके । चलो भाई स्टॉप आ गया है और हाँ ,आप गाड़ी की चिंता ना करे जब तक आप वापस नही आएंगे गाड़ी आगे नही जाएगी , आप बिंदास्त जाओ .......।

आ गए आप फल खरीदने से पहले की जानकारी लेकर तो चलो आगे बढ़ते है ...... शालिनी कौशिक दीदी भी आजकल कश्मीर में ही है आग उगलती अपनी कलम के साथ और ऐसा हो सकता है कभी की कश्मीर आये है हम और शालिनी दीदी को ना मिले ? चलो ढूंढते है शालिनी दीदी को ।

दोस्तो जब से मोदी और शाह की जोड़ी द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 A हटाया गया है सारे देश में एक चर्चा हो रही है वो क्या है चर्चा ये हम शालिनी कौशिक दीदी से ही पूछते है और जानते है कि क्यो शालिनी दीदी कहेती है कि क्या लड़कियां सम्पत्ति होती हैं ?

अब ये शालिनी कौशिक दीदी की बात सुनकर देश मे लड़कियों के बारे में वाहियात चर्चा करनेवालो को ये कहने को मन कर रहा है की तेरे जैसे कई हैं ‘उलूक’ बिना धागे के बनियान लिखते हैं ...... अरे ! भाई ये मैं नही मगर सुशील कुमार जोशी जी की कलम बोल रही है .... कमाल है ना ? कश्मीर की इतनी ठंड भी इन ब्लॉगरों की कलम की आग को ठंडा नही कर पा रही ना .... । 

अब कश्मीर पर आप खराब सोच रखोगे तो यही होगा ना ? आप ने देखी है कभी बिना धागे की बनियान ? नही देखी है तो यहाँ देख आओ तब तक गाड़ी आगे नही बढ़ेगी ये वादा रहा ।

यूँ ही कल झाड़ पोंछ में ज़हन की
वक़्त की दराज़ से निकल आये 
कुछ ख़्याल पुराने 

जी हाँ कश्मीर हमारा है मगर कश्मीर आये है तो कुछ ख्याल आया जाता है और वो है कश्मीरी पंडितों का .... कितनी तकलीफ हुई होगी उनके परिवार की जब अपना घर छोड़कर भागना पड़ा होगा ? उनसे कहना तो बहुत कुछ था मगर मौजूद नही थे आज सुनने के लिये , अरे मुझे कुछ नही कहना है मगर अमित मिश्रा जी की कलम को कुछ कहना था जो यहाँ पर कहे दिया है । चलो स्टॉप आ गया अमित मिश्रा जी की कलम ने क्या कहा है वो पढ़कर आओ ।

गए क्या सब ? तो चलो आगे बढ़ते है

कश्मीर की बात करने पर उसमे प्यार की बात ना आये तो सब व्यर्थ है , अरे ! भाई खूबसूरत वादियाँ देखकर मन मे प्यार का ख्याल आ ही जाता है ... मगर जैसे कश्मीर के प्यार में कश्मीरी पंडित परिवार को जहर पीना पड़ा था ठीक वैसे ही अनिता सैनी की गूंगी गुडिया भी कुछ कहे रही है प्यार के बारे में तो भाई चलिए गूंगी गुड़िया पर अनिता सैनी की कलम से कैद शब्दो के प्यार को समझते है

आ गए सब ..... चलो अब वापस अपने अपने घर चलते है और फिर मिलेंगे अगले एपिसोड के वक़्त तब तक enoxo multimedia को subscribe करके bell आइकॉन दबाना ताकि वीडियो ब्लॉग पंच 5 के अगले सफर में आपकी टिकिट कन्फर्म हो जाये ....... 

नोट : यूट्यूब चैनल पर जिसके ब्लॉग के लिए ज्यादा कमेंट पाठक द्वारा आएगी उसे दिया जाएगा बेस्ट ब्लॉग का बेस्ट ब्लॉग पंच एवार्ड 

विडीओ ब्लॉग पंच के एपिसोड 

Part 1 : ब्लॉग पंच 

Part 2 : ये मोदी फिर से खेल गया 

Part 3 : दांतो के दर्द का घरेलू 100% इलाज 

Part 4 : ब्लॉग पंच 4 


एकबार अवश्य देखे और चुने अपनी पसंदीदा ब्लॉग 

आप मुझे यहाँ मिलिए :

Enoxo multimedia :

Sagar Patel :

Technical blog :

Our hindi blog : 

Tulsibhai Patel :

फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये

धन्यवाद ,