" उप राष्ट्रपति चुनाव में एक बड़ा घोटाला लोगो को बेवकूफ बनाया गया ,चुनाव आयोग से लेकर देशवासी भी परेशान है अब तो हद ही हो गई आजतक घोटाले होते थे मगर राष्ट्रपति जैसे महान पद के लिए भी घोटाले होते है इस देश मे , उप राष्ट्रपति चुनाव में
उम्मीदवारी के नॉमिनेशन के लिए आंध्र प्रदेश के 40 सांसदों के फर्जी
हस्ताक्षर का सहारा लिया गया,जिनमें कैबिनेट मिनिस्टर जयपाल रेड्डडी समेत
कई मंत्रियों के हस्ताक्षर शामिल हैं।"
"चुनाव आयोग ने जब इन सांसदों के सिग्नेचर वैरिफाई किए तो सभी सांसदों ने अपने हस्ताक्षर देखे और हैरान हो गए क्यू की वो हस्ताक्षर उन्होने किए ही नहीं थे , कांग्रेस की सांसद पूनम प्रभाकर ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है ओर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मगर सोचो दोस्त कोंग्रेसी सांसद लोग कैसे दगाबाज होते है | "
" कॉंग्रेस मे भी हड़कंप मच गया है जब की उनके ही संसद कहे रहे है की उन्होने ये हस्ताक्षर नहीं किए है ये फर्जी है ,चुनाव आयोग के सामने लेखित मे इन सांसदो ने दिया है की ये हस्ताक्षर उनके नहीं है | "
" जांच में पता चला कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी, मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू, केंद्रीय मंत्री पुरनादेश्वरी, पेट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री पनबका लक्ष्मी के भी फर्जी हस्ताक्षरों का सहारा लिया गया। कांग्रेस आलाकमान की सलाह पर आंध्र प्रदेश के करीम नगर की सांसद पूनम प्रभाकर ने फर्जी हस्ताक्षरों वाली कॉपी समेत पांच पेज की लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है | "
" ऐसे मे क्या आपको लगता है की ये देश मे " लोकशाही" ही चल रही है ? "
::::
::::
::::
"चुनाव आयोग ने जब इन सांसदों के सिग्नेचर वैरिफाई किए तो सभी सांसदों ने अपने हस्ताक्षर देखे और हैरान हो गए क्यू की वो हस्ताक्षर उन्होने किए ही नहीं थे , कांग्रेस की सांसद पूनम प्रभाकर ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है ओर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मगर सोचो दोस्त कोंग्रेसी सांसद लोग कैसे दगाबाज होते है | "
" कॉंग्रेस मे भी हड़कंप मच गया है जब की उनके ही संसद कहे रहे है की उन्होने ये हस्ताक्षर नहीं किए है ये फर्जी है ,चुनाव आयोग के सामने लेखित मे इन सांसदो ने दिया है की ये हस्ताक्षर उनके नहीं है | "
" जांच में पता चला कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी, मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू, केंद्रीय मंत्री पुरनादेश्वरी, पेट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री पनबका लक्ष्मी के भी फर्जी हस्ताक्षरों का सहारा लिया गया। कांग्रेस आलाकमान की सलाह पर आंध्र प्रदेश के करीम नगर की सांसद पूनम प्रभाकर ने फर्जी हस्ताक्षरों वाली कॉपी समेत पांच पेज की लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है | "
" ऐसे मे क्या आपको लगता है की ये देश मे " लोकशाही" ही चल रही है ? "
::::
::::
::::
बेहतर लेखन !!
ReplyDelete