" इस पोस्ट का विडिओ जरूर देखे |"
" क्या भारत का राजकारण बहु बेटियों के लिए हितावह है ? , क्या पोलिटिक्स की दुनिया में बहु बेटी की लाज सुरक्षित है ? ये सोचने जैसे सवाल है जिसका जवाब कई लोग " हाँ " में देंगे मगर सच कुछ और है ..आईये अपनी आँखों से देखलो इन सवालों के जवाब को |"
" जहाँ एक तरफ कहते है की औरत का सच्चा गहेना उसकी "इज्ज़त" होती है वही पर जब कोई सरे आम उसकी इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करे तो इसे क्या कहते है ? ...सुरक्षित या असुरक्षित ? ..जब सत्ता के मोह में औरत अपनी इज्ज़त भी बचा नहीं पाती है तो ये शर्मनाक हो सकता है इज्ज़त के सामने सत्ता मिले तो वो सत्ता कीस काम की अरे लानत है ऐसी सत्ता पर | "
" हमारे ही चुने हुवे नेता कितने साफ़ चरित्र के होते है इस बात का पता लगाना मुस्किल है, क्यों की जब इस देश में कोई नेता बलात्कार करता है तब उस पर कार्यवाही करने से डरता है कानून और अगर कार्यवाही करता है फिर भी निर्दोष छुट जाते है ऐसे नेता ,क्यों की हम लोग डरते है
इस देश के कानून से और गन्दी राजनीती से ..मगर जब किसी बेटी की इज्ज़त सरेआम बाजार में लीलाम कर दी जाये और अश्लील हरकत जनता के सामने किसी नेता के द्वारा की जाये तो आप क्या कहोगे ?"
" यहाँ पर ताजुब तब होता है जब अश्लील हरकत की शिकार महिलाये भी कुछ प्रतिकार नहीं करती है ... सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही ना ? .. इस विडिओ को देखकर आप ही तय करना की आपकी बहु या बेटी को राजनीती के गंदे तालाब में आप भेजना चाहोगे या नहीं ? क्यों की रस्ते पर अगर ऐसी हरकते है तो इनकी ऑफिस में क्या क्या नहीं होता होगा .. |"
" तेज़ न्यूज़ " के इस विडिओ को जरूर देखे ... हाँ ..हाँ आप भी देख लो भारत और पाकिस्तान के नेता कितने साफ़ सुथरे होते है | "