बूंद बारिश की याद कुछ दिला गई ,
तेरे कांपते होठो पर थिरकती,
बूंद बारिश की मुझे याद आ गई,
मुझे देखकर तू जो शर्मा गई
बूंद बारिश की कुछ याद दिला गई |
बारिश की बूंद को हाथ में समेटकर
तुने कहा था " फिर मिलेंगे "
मै आज भी ढूंढ़ रहा हु तुम्हे ,
बारिश की हर बूंद में,
बूंद बारिश की कुछ याद दिला गई |