राजकोट : आखीर जामनगर से
पकड़ा गया दरीन्दा “ स्टोन कीलर “ हितेश दलपत रामावत ,
50 दीन मे 3 लोगो को “ पत्थर मारकर “ मार डाला था और मृतक के मोबाइल फोन से मृतक के
घरवालो को फोन करके कहेता था “ मैंने आपके भाई को /पीता को टपका डाला है “ |
3
लोगो का हत्यारा हीतेश मर्डर “
मंगलवार “ को ही करता था ,मर्डर करने के बाद हितेश जामनगर चला जाता था पुलिस
को हितेश के पास से 22 मोबाइल बरामत हुवे, राजकोट समेत पूरे सौराष्ट्र मे हाहाकार मचा दीया
था इस स्टोन कीलर ने |
हितेश “ स्टोन कीलर ने सागर मेवाड़ा का पहला मर्डर
20 अप्रील के दीन राजकोट के भक्तिनगर स्टेशन प्लॉट मे कीया था तो दूसरा मर्डर 23
मई के दीन मुंजका गाव के पास एक ऑटो रिक्षा ड्राइवर प्रवीण का किया था और तीसरा
मर्डर 2 जून के दीन वल्लभ रंगानी का किया था , पुलिस की जांच मे पता चा की स्टोन किलर “ गे “ है क्यू की 3 मृतको की
पेंट पर वीर्य मिला था
राजकोट पुलिस कमिश्नर अनुपसिंह गेहलोत न बताया की
स्टोन किलर को पकड़ने 1200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मीयो की टीम बनाई गई थी और स्टोन
किलर 6 महीनो से जामनगर के बेडी मे एक रूम रेंट पर रखकर रहेता था घर से निकाला गया
स्टोन किलर राजकोट के मवडी क्षेत्र मे रिक्शा चलाता था जिससे वाकिफ था मवडी
क्षेत्र से
पुलिस ने इस खतरनाक स्टोन किलर को पकड़ने के लिए 2
लाख रुपये का इनाम भी रखा था प्राप्त CCTV विडीओ फुटेज और इस स्टोन किलर के हमले मे बचनेवाले शख्शो की मदद
द्वारा बनाए गए स्केच को लोगो के सामने रखा था मगर स्टोन किलर बेरहम था पुलिस ने
18 शकमंदों को शॉर्ट लिस्ट किया था
मंगलवार ही क्यू चुनता था स्टोन किलर हितेश ?
किलर हितेश पहला मर्डर करने मंगलवार की रात जामनगर
से निकला था तब से वो इस दीन को शुभ मानने लगा था उसके बाद 2 हत्या के लीये भी वो
जामनगर से मंगलवार की रात को ही निकलता था और हत्या करने के बाद वो वापस जामनगर
चला जाता था
पुलिस बनी “ गे “
इन हत्याओ के पीछे समलेंगीक संबंध सामने आने पर पुलिस ने राजकोट मे “ गे “ सोसायटी
मीलन जगह की लीस्ट बनाई थी और पुलिस कर्मी खुद रात मे ऐसी जगहो पर “ गे “ बनकर जाने
लगे और “ स्टोन किलर “ की जानकारी एकत्रीत करने लगे थे
:;