""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Tuesday, December 30, 2014

तू मेरे अगल बगल है .... बाप्पा ( व्यंग )



           " आम आदमी जहां भी जाता है वहाँ उस से पहले “ महेंगाई “ पहुँच जाती है और आम आदमी एक ही गाना गाता है तू मेरे अगल बगल है .... तू मेरे अगल बगल है “ 



तभी तो आजकल प्रार्थना ही कुछ ऐसी हो गई है 

गणपती बाप्पा मोरीया
धंधा नही होरीया
माल नही जारीया
पीसा कोनी आरीया
खर्चो कईया चालसी
समज कोणी आरीया
सुण रे बाप्पा मोरीया
भगत थारा “ रोरीया
 
* आमंत्रण और लाहुल बाबा
 
            " ये महेंगाइ मे भी क्या आपको अमेरिका से कंप्यूटर ...लेपटोप ... सेलफोन ... आइपॉड मंगवाना है ? ...भाई तो देर मत करो उठाओ कलम और फटाक से ओबामा जी को खत लीखों वो लेते आएंगे ....26 जनवरी को जो भारत आ रहे है, क्यू की मोदी जी ने 26 जनवरी के दीन होनेवाली परेड देखने के लीये ओबामा जी को आमंत्रण जो दीया है .... उस आमंत्रण पत्रीका के नीचे “ बोल्ड अक्षरो मे लीखा है “ मेले देच की प्रजासत्ताक दीन की पलेल देखने जलूल .... जलूल आना हो .... – नन्हा मुन्ना “ लाहुल गांधी| “ भाई इतने प्यार भरे शब्दो मे आमंत्रण भला कोई कैसे ठुकरा सकता है ?...... आप अपना ऑर्डर भेजो ,वो लेते आएंगे |
 
* मफ़लर कपड़े कहाँ से खरीदे ?

           " याद रहे अगर आपको “ मफ़लर “ खरीदना हो तो देश के “ मफ़लर मेन “ को ही ऑर्डर दे या फ़ीर उसे ये पूछे की “ कौनसी क्वोलीटी का खरीदे ? “ और अगर आपको सफ़ेद कपड़े खरीदने हो तो आप ओबामा को तंग मत करो  और “ राहुल बाबा “ का संपर्क करो क्यू की सफेद कपड़ो मे घूमने वाले इस 43 साल के बच्चे को इसमे ज्यादा अनुभव है की सफ़ेद कपड़ो मे कौनसे कपड़े की क्वोलीटी अच्छी होती है और अगर जरूरत पड़े तो आप “ दीग्वीजय सींह “ की “ राय “ ले सकते है ....भाई “ राय “ याने सलाह “ अमृता राय “ मत समजना वर्ना दिग्गी महाराज डंके की चोट पर कहंगे की “ इस मे भी RSS का हाथ है “ 

* कोयला , बैसाखी कहाँ से खरीदे ?

           " भाई खरीदने वरीदने के चक्कर मे कही आप कोंग्रेसी 10 जनपथ के कार्यालय मे जाकर ये मत कहेना की “ घोटाले की सूची खरीदनी है “ वरना लेने के देने पड जायेंगे ... किसीको अगर बैसाखी खरीदनी हो तो खुर्शीद भाई का संपर्क करे क्यू की उन्हे इस बारे मे बहुत ही तजुर्बा है भाई और अगर आपको कोयला खरीदना हो तो आप किसका संपर्क करेंगे ये आप जानते ही है | "


स्क्वेयर कट :     
  
* कोहली और “ शर्मा “ 

        " हाल ही मे खेले गए टेस्ट मेच मे कोहली की टीम को देखकर एक सवाल खड़ा होता था की “ आखीर भारतीय टीम मे इतने “ शर्मा “ क्यू ? "
  
      : रोहीत “ शर्मा “
      : करण “ शर्मा ”     
      ; इशांत शर्मा “
      ; मोहीत शर्मा “
भैया इन “ शर्मा की फोज के पीछे का कारन है 

     अनुष्का शर्मा “ 


नोट : कोई दील पे ना ले ये पोस्ट सीर्फ आपके होठो पर मुस्कुराहट लाने के लीये ही है  

:;:::
:::