""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Wednesday, September 26, 2012

लव लेटर लिखना बंद करे सरकार : नरेंद्र मोदी

* माइल स्टोन बना स्माइल स्टोन 
                 " माइल स्टोन को स्माइल स्टोन" मे परिवर्तित करनेवाले नरेंद्र मोदी जी ने समय की रेत पर अपने विकास कार्यो की छाप बना दी और साबित कर दिया की जनता के दिल मे वही रहे सकता है जो जनता का सेवक बनकर उसके साथ सुख दुख बाँट सके ,जनता की तकलीफ समज सके, और झूठी अफवाए फैलनेवाले को जनता खुद ब खुद ही दंडित करती है ये आपने पिछले चुनावो मे भी देखा और आगे भी देखते ही रहेंगे क्यू की नरेंद्र मोदी जी ने बहुत पहले कहा था की " मै CM हु ...मगर CM का मतलब होता है COMMAN MEN "

* खतरो से नहीं डरते ,मुशकेल वक़्त मे जनता के साथ खडा रहेना कर्तव्य 
             " मुंबई पर जब हमला हुवा तब देश के तत्कालीन गृहमंत्री " शिंदे " कपड़े बदलने मे व्यस्त थे मगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक मात्र ऐसे नेता थे जो वहाँ गए जहां जाने से देश के सभी नेता डरते थे जी हाँ " ताज होटल " और वहाँ से उन्होने कहा था की " मुंबईवासियो आपके इस दर्द भरे समय मे गुजरात और गुजरात की जनता आपके साथ है |" दर असल ऐसा तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहेना चाहिए था मगर गुजरात का शेर मोदी मुंबईवासियों के दर्द भरे समय मे भी वहाँ पहुँच गया जहां केंद्र सरकार के कोई भी नेता नहीं आए थे | "

 * लव लेटर लिखना बंद करे भारत 
                " आपकी अदालत " इंडिया टीवी के इस प्रोग्राम मे जब नरेंद्र मोदी जी को लाया गया तब रजत शर्मा ने एक सवाल किया था की " पाकिस्तान बार बार हमला कर रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान को चिट्ठी लिखकर शांति की अपील कर रहे है इस पर आपका क्या कहेना है ? " ...तब मित्रो गुजरात के इस शेर ने बिना हिचकिचाये कहा था की " भारत सरकार ये लव लेटर लिखना बंद कर दे और जो भाषा पाकिस्तान की समज मे आती है वही भाषा मे उसे जवाब दे|" ...दूसरा सवाल जब रजत शर्मा ने पूछा की आपको देशवासी "दिल्ली भेजना चाहते है प्रधानमंत्री के रूप मे तो फिर आप दिल्ली की ओर क्यू नहीं देखते है ? ...तब मोदी जी ने वो कहा था जो देश का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कहे सकता उन्होने शांति पूर्वक कहा " गुजरात के लोगो ने दिया हुवा ढेर सारा प्यार और उनके प्रति मेरे कर्तव्य को मै कैसे भूल सकु गुजरात की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है तो मेरा कर्तव्य है की वो सलामत रहे ,सुखी रहे मेरे लिए गुजरात ही मेरा दिल्ली है और वैसे भी दिल्ली की सरकार गुजरात की ओर देखती नहीं है तो भला मै क्यू दिल्ली की ओर देखू ".....ये है नरेंद्र मोदी का जलवा और ये है रहस्य इनकी सफलता का की जो आप पर विश्वास रखे उसे कभी दगा मत दो | "

* किसने क्या दिया ?
                " कॉंग्रेस ने देश मे मादेरना,तिवारी,संघवी,कांडा जैसे नेता देकर साबित कर दिया की उनकी पार्टी कैसी है देश मे कॉंग्रेस ने देश के युवा को अश्लीलता दी मगर नरेंद्र मोदी ने देश के युवा को " स्वामी विवेकानंद "का मार्ग दिया है और सायद यही फर्क है की देश के हर युवा का आइकॉन बने हुवे है नरेंद्र मोदी ,देश की बिकी हुई मीडिया चाहे कितना भी क्यू न दर्शाये की देश के युवा के आइकॉन है राहुल मगर सच्चाई ये है की युवा के आइकॉन है "नरेंद्र मोदी " ...ये मै ही नहीं मगर आप भी कहेंगे की ये सच है क्यू की शायद आप मुझसे भी बेहतर तरीके से जानते है आइकॉन का मतलब |"

* सितारे कहते है मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री                
                   " नरेंद्र मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री ...जी हाँ सितारे कहते है ...ये मै नहीं मगर बेजान दारुवाला समेत कई नामी लोग कहे रहे है,जिसकी भविष्यवाणी कभी फेल नहीं होती है वैसे "बेजान दारुवाला" ने कहा है की देश को अगर आर्थिक ,आंतरिक,और हर क्षेत्र मे तरक्की के रास्ते पर फिलहाल एक ही व्यक्ति ले जा सकता है और वो है "नरेंद्र मोदी" आगे जाकर उन्होने ये भी कहा था की " गुजरात की तरक्की इसका गवाह है " |"

                    " अमेरिका भी बहुत ही जल्द हटाएगा नरेंद्र मोदी पर से प्रतिबंध ऐसा सितारे कहे रहे है तो इसका मतलब ये हुवा की अमेरिका भी झुकेगा देश के इस सपूत के सामने आपको याद होगा एक दिन नरेंद्र मोदी ने कहा था की " मुझे अमेरिका की जरूरत नहीं है, मेरा अमेरिका मेरा गुजरात है |" और उन्होने करके भी दिखाया की गुजरात आज देश मे ही नहीं मगर दुनिया मे भी अव्वल कहेलाता है |"

इस ब्लॉग मे पढ़िये और भी  

बाप रे 25000 हजार करोड़ का मुनाफा तो घाटा कैसे ? 
 ::::

::::

::::

:::
 

5 comments:

  1. मुझे आपके आलेख बहुत पसंद आते हैं.... मन को कहीं-कहीं ही सकून मिलता है!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतुल जी यही मेरा सौभाग्य है की आप जैसे बुद्धिजीवों और मेरे आदर्शो को मेरे आलेख पसंद आते है इसे मै सबसे बड़ा अवार्ड समजता हु आपकी तरफ से और मुझे भी सुकून मिला की चलो मेरी कलम कुछ नहीं तो सुकून तो दे ही सकती है
      आशीर्वाद दे प्रतुल जी की आगे भी ऐसा ही लिखता रहु

      Delete
  2. राष्ट्र की संस्कृति के अनुरूप प्रधानमन्त्री बने तो राष्ट्र चहुमुखी प्रग्रती करेगा......शुभ शुभ

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा श्रीप्रकाश जी

      Delete

Stop Terrorism and be a human