""हमारी youtube चेनल Enoxo multimedia को Subscribe करके Bell icone दबाये और ज्ञानवर्धक एवं शानदार विडीओ देखे सरकारी योजनाओ की जानकारी,टेक्नोलोजी,फन्नी,कॉमेडी,राजकीय घटना क्रम से जुड़े शानदार विडीओ देखना ना भूले youtube : enoxo multimedia""

Tuesday, August 24, 2010

" कामसूत्र और इन्टरनेट "

" कामसूत्र की  किताब में डूबती हुई दुनियाँ को देखकर मै हैरान नहीं हु ,क्यों
की आजकल ज्यादातर लोगों को मैंने सेक्स के पीछे भागते देखा है | "
"कुछ लोग मेरी तरह चिल्लाते है की हमारी संस्कृति का नैतिक पतन हो रहा है और कुछ लोग दोष देते है इन्टरनेट और "इडीयट बॉक्स " याने "टी.वी" को ..मग़र क्या ये सही है ?"
" चलो बात करते है उन लोगों की, जो इन्टरनेट को दोष देते है | ... मेरी नजर से ये लोगों का समूह वो जमात है जो सिर्फ बुरी चींजे और बुरे चित्र देखते है क्यों की ये लोगों को इन्टरनेट की अच्छाई देखने का वक़्त ही नहीं मिलता है| ..कम कपड़ों में सुंदर सजी लड़की को किसी पराये मर्द के साथ अपनी रात रंगीन करते देखकर खुद उत्तेजित होने वाले ये लोग भला इन्टरनेट की अच्छाई और हमारी संस्कृति के बारे में क्या जाने जो खुद बुरे चित्र देखकर उत्तेजित होते हो ..जिनके मन इन्टरनेट सिर्फ ऐसे फोटो या विडियो देखने के लिए हो वो भला क्या जाने उसकी अच्छाई  ..ऐसे लोग अक्सर चिल्लाते है की इन्टरनेट से ही हमारी संस्कृति और हमारे बच्चे बिगड़ रहे है ...ऐसी सूफियानी बात करने वाले समूह से मै एक ही बात कहूँगा की ..............
" पहले तू सुधर भाई ....... और इन्टरनेट की अच्छाई देखने की कोशिश  कर |"

" मानता हु मै की इन्टरनेट में आजकल ऐसी क्लिप की भरमार है जो आपको बुरे संस्कार देती है मग़र एक बात याद रखना की कंप्यूटर के "की बोर्ड " पर आपकी ही उंगलियाँ चलती है फिर क्यों ऐसी वेबसाइट के वर्ड  को टाइप करते हो भाई और व्यर्थ ही चिल्लाते हो की इन्टरनेट ख़राब है ..इन्टरनेट की अच्छाई भी तो देखो यार |"  

12 comments:

  1. कंप्यूटर के "की बोर्ड " पर आपकी ही उंगलियाँ चलती है
    सार्थक बात .. भटकने वालों के लिये तो सौ राहे हैं

    ReplyDelete
  2. जी एक सिक्के के दोनों पहलु हैं ...ये तो हमें ही तय करना है की क्या ग्रहण करना है ....!!

    ReplyDelete
  3. रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
    सही कहा है आपने! बहुत ही बढ़िया और सार्थक पोस्ट!

    ReplyDelete
  4. Lambi bahas ka vishay hai ye, kai pahlu haiN, kai aayam haiN. Aapne sahi jagah ungli rakhkar shuruaat ki hai.

    ReplyDelete
  5. महत्वपूर्ण सवाल है ।

    ReplyDelete
  6. Ye to apni apni nazar hai ... bhai jo dekhna chaahge use vaisa hi molega ... ismen Internet ka kya dosh ...

    ReplyDelete
  7. महत्वपूर्ण विषय पर लिखा है आपने...कहा भी सही है, पर बात कहने का ढंग यदि और शिष्ट होता तो अच्छा लगता...

    ऐसे जुगुप्सा जगाने वाले शीर्षक और ऐसी विवेचना,विषय के प्रति ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है...कृपया इसके प्रति सचेत रहें...

    ReplyDelete
  8. tulsi bhai
    vande matram
    blog me akshar bold karke nahi likhe. padhne me dikkat hoti h. 40 sal ke bad wala ise bmushkil padh payega.

    sunder lekh
    badhai
    or ha badhai sabse uper wale scrap ke liye.

    ReplyDelete
  9. हर व्यक्ति में एक कामुक छिपा है... भले ही उसे नकारने का नाटक हो :)

    ReplyDelete
  10. बुरा जो देखन मै चला , बुरा न मिल्या कोए
    जो दिल ढूंढा आपनो , मुझसा बुरा न कोए |

    ReplyDelete

Stop Terrorism and be a human